आयुष्मान कार्ड KYC के बाद नहीं हुआ approve अभी करो ये

Ayushman Card से अब ढेरों मिलेंगे लाभ…….

आज कल हो रहे पर्यावरण के बदलाव से अनेको नयी नयी बीमारियों ने जन्म ले लिया है  जैसे मलेरिया, तपेदिक, पाईल्स, HIV, ह्रदय रोग  दिन ब दिन इन बिमारियों का ईलाज महंगा होता जा रहा है इस बात को सरकार ने ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का अनावरण किया जिसमे एक कार्ड जारी किया जाता है यह कार्ड द्वारा सभी सूचीबद्ध सरकारी व गैर सरकारी हॉस्पिटल में इन गम्भीर बिमारियों का ईलाज नि शुल्क किया जाता है इसके अतरिक्त चाहे Docter की फीस हो या दवाईयाँ या के अतिरिक्त Hospital charges आदि सब कुछ निशुल्क किया जाता है |

सरकारी व गैर-सरकारी Hospital की list के लिए click here 

PM-JAY योजना क्या है जानिए पूरी जानकारी…………

PM-JAY योजना माननीय प्रधानमत्री भारत सरकार द्वारा फ़रवरी 2018 में लांच की गयी| यह योजना भारत सरकार की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आयुष्मान मिसन के अंतर्गत आती है| जिसका उदेश्य 10 करोड़ परिवारों के हिसाब से 50 करोड़ लोगो को नि:शुल्क ईलाज उपलब्ध कराना था| इस योजना के अंतर्गत विभाग एक कार्ड लांच करता है जिसके माध्यम से ईलाज किया जाता है यह कार्ड सीधे आवेदक के आधार कार्ड से लिंक होता है जिस से इस योजना में पारदर्शिता भी देखने को मिलती है| इस कार्ड के द्वारा प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक का मुफ्त उपचार कराया जा सकता है| इस योजना के द्वारा छोटी से छोटी तथा गंभीर से गंभीर बिमारियों का इलाज नि शुल्क किया जाता है| अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें https://pmjay.gov.in/

अब कन्या सुमंगला में पायें 15000  के बजाय 25000 अभी करें आवेदन click here 

आयुष्मान कार्ड की pending KYC को कैसे करें Approve

 

क्या आपके पास भी Ayushman Card approval pending तरह की समस्या आ रही है| हम जानते है की 60 वर्ष के ऊपर व्यक्तियों का या 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का Ayushman Card approval pending दिखता रहता है इसका मतलब यह है की अभी आपकी Ayushman Card की  KYC approval pending है और यदि आपका Ayushman Card की KYC approve नहीं हो रहा है तो समस्या की कोई बात नहीं है आईये हम बताते है की Ayushman Card की pending KYC को कैसे approve करें| सबसे पहले आप दी हुई लिंक पर क्लिक करें https://beneficiary.nha.gov.in/ उसके बाद  अपना Ayushman card KYC pending है या approve है चेक करें फिर उसके बाद इस दी हुई लिंक पर क्लिक करें  https://pmjay.gov.in/

New wpDataTable

KYC Portal Click here
COMPLAINED PORTAL Click here

सबसे पहले दी हुई लिंक पर क्लिक करें लिंक पर क्लिक करने के उपरांत आपके पास एक कुछ इस तरह का आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल कर आयेगा

 

अब आपके सामने पीले रंग के गोले में Grievance Portal  दिख रहा होगा उस पर जब क्लिक करेंगे तब आपके सामने Grievance Portal का कुछ इस तरह से होम पेज खुलेगा

अब आप Ayushman Card approval pending KYC की समस्या को Register your Grievance पर क्लिक करके अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते है| register your Grievance पर क्लिक करने पर अब आपके पास एक शिकायत संबधी फॉर्म खुल कर आ जायेगा उस फॉर्म को अच्छी तरह से भर कर Ayushman Card approval pending for KYC को सबमिट कर सकते है| फॉर्म को भरते समय आयुष्मान कार्ड की लंबित आवेदन का प्रारूप अपलोड करना होगा|

या फिर बिना portal पर जाये भी आप अपनी शिकायत को दिए हुए टोल फ्री 14555 नंबर से भी दर्ज कर सकते है|

अब सभी को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास आ गया बड़ा बदलाव आवेदन करने के लिए click here 

Ayushman Card को घर बैठे बनाये जानिए कैसे करें आवेदन……….

अब Ayushman Card बनाना हुआ और भी आसान जानिए कैसे बनायें अपना और अपने पूरे परिवार का कार्ड आयुष्मान कार्ड तो दिए हुए लिंक पर अभी क्लिक करें   

New wpDataTable

आयुष्मान कार्ड आवेदन करें Click here

अब आपके पास कुछ इस तरह आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा तो आईये जानते है आवेदन की पूरे प्रक्रिया को मात्र कुछ स्टेप में….

  • Click Beneficiary पर क्लिक करें और mobile number दर्ज करें
  • Select Auth Mode और OTP को दर्ज करनें के बाद LOGIN पर Click करें

  • LOGIN करने के बाद राज्य चुने , Scheme चुने , जनपद चुने और Search By पर क्लिक करें
  • Search By पर क्लिक करने के बाद Family ID पर क्लिक करके अपना Ration Card की संख्या को दर्ज करें

  • Action  पर Click करें KYC को पूरा करनें के बाद आपका Ayushman Card 5 मिनट में बनकर तैयार हो जायेगा|

श्रमिक कार्ड से मिल रहे ढेरों लाभ अभी अप्लाई करने के लिए क्लिक करें click here 

Ayushman Card को Download कैसे करें जानिए प्रक्रिया विस्तार से….

सबसे पहले https://beneficiary.nha.gov.in/ दिए हुए लिंक पर क्लिक करें| क्लिक करने के उपरांत आपका आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा| Beneficiary option पर जाकर LOGIN कर लेंगे उसके बाद दिए गए निर्देशों के अनुसार  ration Card या Aadhar Card से भी अपना Ayushman Download कर सकते हो|

FAQ:-

  • Ayushman Card को apply कैसे करें
  • कितनी उम्र तक बन सकता है यह कार्ड|
  • कौन व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है?
  • इस योजना की पात्रता की शर्तें क्या है?
  • आयुष्मान कार्ड को download कैसे कर सकते है?
  • pending e-kyc को कैसे approve करें?
  • किन किन दस्तावेजों से आयुष्मान कार्ड बन सकता है?
  • कार्ड को कैसे और कहाँ प्रयोग करें?
  • एक कार्ड पर कितने लोगो का ईलाज हो सकता है?
  • यदि किसी का कार्ड बार बार reject हो रहा है तो क्या करें?