Aadhaar QR Scanner नया App लांच , UIDAI ने बताये नये एप्प के फायदे

Aadhaar Card QR Scanner App : आधार कार्ड विशिष्ट पहचान वाला प्रमाण पत्र है ! आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किया जाता है ! आधार कार्ड हर एक भारतीय नागरिक के पास होना अनिवार्य है ! सरकार इसमें समय समय पर नए नए बदलाव किया करती है ! हाल ही में एक QR Code Scanner App जारी किया है !

QR Code स्कैन के बहुत से लाभ हैं जिनके बारे में एक एक करके नीचे पोस्ट में बताया गया है !  बहुत से लोग फर्जी आधार बना कर गलत इस्तेमाल किया करते हैं ! जिसमें सही आधार या गलत आधार की पहचान करना बहुत मुश्किल हो जाता है ! इस भ्रस्टाचार को रोकने  के लिए UIDAI ने एक नया Scanner APP लांच किया है ! जिससे आधार कार्ड में दिए QR Code को स्कैन करके आधार कार्ड को सत्यापित किया जा सकता है ! सत्यापन होने पर इसमें निम्न जानकरी शो करने लगेगी ! जैसे – आवेदक की फोटो , नाम , जन्मतिथि , लिंग तथा पता आदि ! 

Aadhaar QR Code Scanner App की सबसे खाश बात यह है कि इसे आप ऑफलाइन भी यूज़ कर सकते हैं ! सिर्फ एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसे बिना इंटरनेट के भी प्रयोग कर सकते हैं ! तो आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से Aadhaar Card Scanner App Kya hai के बारे में  बतायेंगे ! तथा इसका इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में भी जानकरी देंगे ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Correction: आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर कैसे बदलें जानें पूरा प्रोसेस

Aadhaar QR Scanner New App Launch 2023

Unique  Identification Authority of India ( UIDAI ) ने सभी आधार कार्ड धारकों के लिए क नया ऐप (App) लांच किया है ! इस ऐप को सभी रख सकते हैं ! इस ऐप की मदद से आधार कार्ड में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके आधार में दर्ज डिटेल्स को सत्यापित किया जा सकता है ! इसे आप बिना इन्टरनेट के यानि ऑफलाइन तरीके से भी प्रयोग कर सकते हैं !

Aadhaar Card QR Scanner App से मिलने वाले लाभ 

UIDAI के द्वारा जरीकृत स्कैनर ऐप से आधार धारकों को बहुत से फायदें हैं ! जिनमें से कुछ मुख्य फायदों के बारे में नीचे बताया गया है ! 

  • इस एप का इस्तेमाल आधार कार्ड को सत्यापित किया जा सकता है , सत्यापन होने से आधार कार्ड के गलत होने या सही होने का पता लगाया जा सकता है ! 
  • आधार क्यूआर स्कैनर ऐप को ऑफलाइन भी यूज़ किया जा सकता है ! बिना इन्टरनेट के इससे आधार सत्यापन किया जा सकता है ! 
  • इस एप्प के लांच होने से फर्जी आधार बनना बंद हो जायेगा ! 
  • आधार QR को  स्कैन से यह पता चल जाएगा कि सामने वाले व्यक्ति के द्वारा दी गयी डिटेल्स सही है या नहीं सही है ! 

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card DOB Limit Cross Solution, ऐसे करें जन्मतिथि में संशोधन

 Aadhaar QR Code Scanner New App Download 

आधार स्कैनर ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फालो करना होगा ! इसकी मदद से आप आसने से यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं! 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा ! और Aadhaar QR Scanner टाइप करना होगा ! 

Direct Link : Aadhaar QR Scanner ( Play Store )

  • टाइप करने के बाद सर्च पर क्लिक करना होगा ! इस एप्प का इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
Aadhaar Card QR Scanner App
Aadhaar Card QR Scanner App
  • जिसमें नीचे Install का बटन दिया गया होगा, जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • इस प्रकार से ऐप इंस्टाल हो जाएगा , अब सभी कंडीशन को Allow करके ऐप का  इस्तेमाल कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card : कौन से बैंक खाते से लिंक है आपका आधार, यंहा जाने पूरी जानकरी

 Aadhaar QR Code Scanner New App का प्रयोग कैसे करें ? 

अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhaar Card QR Scanner App का प्रयोग कैसे करें इसके बारे में बतायेंगे ! आधार सत्यापित करने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

  • एप्प को इंस्टाल कर लेने के बाद इसमें शर्तों को allow कर लेना है ! जिसके बाद आपका एप्प चालू हो जायेगा ! 
  • अब आपको आधार कार्ड लेना है जिसके पीछे की तरफ एक QR Code दिया गया होगा ! इस बार कोड में लाभार्थी की डिटेल्स दर्ज होती है ! 
  •   Aadhaar QR Scanner से इस QR Code को स्कैन करना है ! 
  • स्कैन करने पर दर्ज डिटेल्स खुल जाएगी ! 
  • जिसमें सबसे ऊपर लाभार्थी का फोटो ,  जिसके बाद नाम , जन्मतिथि , लिंग , पता, आदि की जानकारी दी होगी ! 
  • इसके अलावा इस आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर , तथा मास्क्ड ईमेल आईडी भी होती है , जोकि शो नहीं होती है ! जिसे आप वेरीफाई कर पता कर सकते हैं! 
  • इस प्रकार से आप  Aadhaar QR Scanner का प्रयोग कर आधार सत्यापन कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : aadhaar card अब घर बैठे ऐसे करें आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhaar Card QR Scanner App के बारे में बताया गया है ! साथ में आधार से जुड़ी और भी जानकारी इस पोस्ट में बताई गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!