Sanchar Sathi Portal 2023 : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में संचार साथी पोर्टल के बारे में बताने वाले हैं ! संचार साथी पोर्टल चोरी हो रहे मोबाइल्स को ब्लाक करने एवं ट्रैक करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है ! इस पोर्टल पर चोरी हुए मोबाइल को ब्लाक करने तथा आपके नाम से फर्जी चल रहे सिम को ब्लाक करने की सुविधा उपलब्ध है !
यानि संचार साथी पोर्टल मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत उपयोगी पोर्टल है ! अब इन्हे मोबाइल चोरी के लिए कंही जाने की जरुरत नहीं है घर बैठे मोबाइल को ब्लाक कर सकते हैं ! ब्लाक करने के बाद यदि कोई इसे उपयोग में लाता है तो मोबाइल को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है ! और आप मोबाइल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Aadhar Card Mobile Number update अब ऐसे बदल पाएंगे आधार से नम्बर
संचार साथी पोर्टल क्या है ( What is Sanchar Sathi Portal )
हाल ही में संचार साथी पोर्टल दूर संचार विभाग , भारत सरकार द्वारा लांच किया गया पोर्टल है ! यह पोर्टल मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए न्लांच किया गया है ! इस पोर्टल में दो एप्लीकेशन को जोड़ा गया है ! जिसमें एक CEIR तथा दूसरा TAFCOP है ! CEIR पर खोये या गुम हुए मोबाइल की एप्लीकेशन दर्ज की जाती है ! तथा TAFCOP पर आपके नाम पर चल रहे फर्जी सिम को बंद कराया जा सकता है !
अब मोबाइल यूजर को खोये हुए मोबाइल की शिकायत करने के लिए कंही जाने की जरुरत नहीं है ! संचार साथी पोर्टल पर जाकर घर बैठे अपडेट कर सकते हैं ! और अपना मोबाइल फोन प्राप्त कर सकते हैं !
CEIR क्या है ?
CEIR एक ऐसा मोड्यूल है जिस पर खोये या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है ! तथा मोबाइल फोन को ब्लाक किया जा सकता है ! ब्लाक करने के बाद यदि कोई मोबाइल का उपयोग करता है , तो उपयोगकर्ता को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है ! और फोन को वापस प्राप्त किया जा सकता है!
TAFCOP क्या है ?
TAFCOP एक ऐसा मोड्यूल है जिसकी मदद से मोबाइल सब्सक्राइबर को अपने नाम पर लिए गए मोबाइल कनेक्शन को दर्शाता है ! इस एप्लीकेशन पर अपने नाम पर निकले सभी सिमों का पता लगाया जा सकता है ! तथा फर्जी में चल रहे सिम को बंद कराया जा सकता है !
यह भी पढ़ें : Cibil Score Kaise Check Kare, मात्र 2 मिनट में चेक करें सिबिल स्कोर
Sanchar Sathi Portal Highlights
Portal Name | Sanchar Sathi Portal |
Department | Telecommunications |
Launching Year | 2023 |
Beneficiary | Mobile User |
Portal Services | Block Stolen/Lost Mobile |
CEIR Portal | click here |
TAFCOP Portal | click here |
Official Website | click here |
यह भी पढ़ें :Digital e Rupee क्या है ? कैसे होगा इस्तेमाल और क्या होंगे फ़ायदे
खोये/चोरी मोबाइल को वापस कैसे पायें ( How to Block Lost Mobile Phone )
दोस्तों अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में खोये/चोरी मोबाइल फोन को वापस कैसे पायें के बारे में बताने वाले हैं ! यह समस्या बहुत से मोबाइल उपयोगकर्ताओं को होती है ! मोबाइल को ट्रैक कर वापस करने का प्रोसेस सरकार ने और भी आसान कर दिया है ! जिसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा ! वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा !
- अब होमपेज को नीचे की तरफ स्क्राल करना है , स्क्राल करने पर Citizen Centric Services में CEIR का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है !
- CEIR पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें मोबाइल चोरी से रिलेटेड सर्विसेस दी होंगी ! जोकि कुछ इस प्रकार से हैं !
यह भी पढ़ें : Aadhar Card Correction: आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर कैसे बदलें जानें पूरा प्रोसेस
- अब आपको लाल बॉक्स Block Stolen/Lost Mobile सेक्शन पर क्लिक कर देना हैं !
- क्लिक करने पर कुछ इस तरह से एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा !
यह भी पढ़ें : 2 मिनट में मोबाइल से डाउनलोड करें आधार कार्ड जानें आसान तरीका ?
- एप्लीकेशन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरकर और आवश्यक दस्तावेजों की फाइल अपलोड कर देनी है ! और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है !
- इस प्रकार से आप मोबाइल चोरी के लिए दर्ज कर ली जायेगी ! और आपको एप्लीकेशन नम्बर स्क्रीन पर शो करने लगेगा ! जिसे आपको भविष्य सन्दर्भ के लिए संभाल कर रखना है !
- अब यदि चोरी हुए मोबाइल का कोई उपयोग करता है तो आपको अलर्ट के रूप में मैसेज आ जायेगा ! और आप फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं! और अपना फोन प्राप्त कर सकते हैं!
Note : Sanchar Sathi Portal से जुडी आधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस youtube video की को देख सकते हैं! इसमें और भी विधिवत तरीके से बताया गया है !
निष्कर्ष – Sanchar Sathi Portal
दोस्तों आज सभी मोबाइल यूजर्स को Sanchar Sathi Portal के बारे में बताया गया है ! जिसमें CEIR तथा TAFCOP माड्यूल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!