PM-किसान योजना : जाने आपकी 14वीं क़िस्त आएगी या नहीं, ऐसे देखें स्टेटस

PM Kisan Yojana Status Kaise Check Kare : जैसा कि सभी किसान भाइयों को पता होगा कि पीएम किसान योजना में सरकार की तरफ से 14 वीं क़िस्त का ऐलान कर दिया गया है ! सभी लाभार्थी किसानों के खाते में किसान योजना का पैसा 27 जुलाई सुबह 11 बजे भेज दिया जाएगा ! यानि एक हफ्ते में किसानों के खाते में पैसा भेज दिया जायेगा !

14वीं क़िस्त आने से पहले सभी लाभार्थियों को अपने आवेदन स्टेटस को चेक कर लेना चाहिए ! कि उनके खाते में 14 वीं क़िस्त का पैसा आयेगा या नहीं ! पीएम किसान योजना आवेदन स्टेटस में केवाईसी , लैंड सीडिंग , बैंक आधार सीडिंग की जगह पर YES दिखना चाहिए ! इनमे से यदि एक भी जगह पर No दिख रहा है तो क़िस्त का पैसा नहीं आएगा ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : किसानों को 14 वीं क़िस्त के साथ मिलेंगी यह भी खुशियाँ

तो आज आप लोग प्रधानमंत्री किसान योजना में स्टेटस को चेक कर किस्तों के आने न आने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! स्टेटस में no दिखने पर केवाईसी , लैंड सीडिंग प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं ! पोस्ट में स्टेटस चेक करने , केवाईसी करने , लैंड सीडिंग आदि के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !

PM Kisan Yojana Status Kaise Check Kare

इस बार पीएम किसान योजना में 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को 14 वीं किस्त का लाभ दिया जाएगा ! सभी किस्तों की जानकारी के लिए पीएम किसान योजना स्टेटस चेक कर सकते हैं ! स्टेटस चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना  होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है ! 
PM Kisan Yojana Status Kaise Check Kare
PM Kisan Yojana Status Kaise Check Kare
  • होमपेज में Formers Corner मिलेंगे , जिसमें कई सेक्शन दियें होंगे !
  • जिसमें Know Your Status पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर फिर से डिटेल्स पेज ओपन हो जाएगा ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana खुशखबरी ! सरकार ने जारी की फाइनल डेट, 27 जुलाई को आएगी 14वीं क़िस्त

Kisan Yojana Status Kaise Check Kare
Kisan Yojana Status Kaise Check Kare
  • जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा  कैप्चा कोड भरना होगा ! ( जोकि रजिस्ट्रेशन के समय मिला होगा ,यदि नहीं है तो KNOW YOUR REGISTRATION NUMBER पर क्लिक कर मोबाइल नम्बर , कैप्चा कोड इंटर कर रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त कर लेना है !) 
  • रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा कैप्चा कोड भरने के बाद Get Data पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर तीन स्टेप में डिटेल्स ओपन हो जायेगी! 1). Personal information 2). Eligibility Status 3). Latest instalment Details |
  • पर्सनल इनफार्मेशन में रजिस्ट्रेशन नम्बर, रजिस्ट्रेशन डेट , एड्रेस , मोबाइल नम्बर आदि डिटेल्स दी होगी ! 
  • eligibility status में ई केवाईसी, लैंड सीडिंग, बैंक आधार सीडिंग की डिटेल्स दी होगी ! 
  • latest information में क़िस्त के बारे में जानकारी दी होगी ! जिसमें एक एक क़िस्त को सेलेक्ट कर 14 किस्तों के बारे में जानकारी ले सकते हैं !
  • इस प्रकार से आप पीएम किसान योजना स्टेटस में eligibility status देख कर  किस्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : 14 वीं क़िस्त को लेकर बड़ी अपडेट, 27 जुलाई 2023 , 11 : 00 AM डेट कन्फर्म | 

जाने आपकी 14 वीं क़िस्त आएगी या नहीं |

ऊपर पोस्ट में हमने आप लोगों को पीएम किसान योजना स्टेटस चेक करने के बारे में बताया है ! जिसमें एक स्टेप Eligibility Status के बारे में बताया गया है ! eligibility status में e-kyc , land seeding , aadhar bank account seeding की जगह पर YES होना चाहिए ! तभी आपको प्रधनामंत्री किसान योजना की सभी किस्तों का लाभ मिल पायेगा ! 

अगर एक भी जगह पर NO दिख रहा है तो आपको पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा ! तो आज ही इन सभी स्टेप्स को अपडेट करा लें , जिससे आपकी क़िस्त आने में कोई रुकावट न हो ! अपडेट होने के बाद पिछली रुकी हुई किस्ते भी 14 वीं क़िस्त के साथ आ जायेगी ! 

PM Kisan Yojana e-kyc || ई-केवाईसी 

 ई-केवाईसी के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना चाहिए ! जिससे आप खुद से अपने मोबाइल से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ! अगर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप इसे CSC/जनसेवा केंद्र जाकर पूरा करा सकते हैं !

 PM kisan Yojana Land seeding || भू-सत्यापन 

अगर आपके स्टेटस में लैंड सीडिंग की जगह पर no दिख रहा है तो आपकी किस्ते नहीं आएँगी! इसके लिए आपको भू रिकार्ड दस्तावेज जैसे -खसरा / खतौनी आदि लेकर अपने ब्लाक या तहसील में जाकर राजस्व विभाग कृषि सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर देना है ! जोकि आपके भू सत्यापन कर देंगे और आपकी किस्ते आना शुरू हो जायेंगी ! 

PM Kisan Yojana Aadhar Bank Account Seeding || आधार लिंक बैंक अकाउंट 

आधार लिंक बैंक अकाउंट यह भी क़िस्त में रुकावट आने का कारण होता है ! इसके लिए जिस बैंक में आपका खाता खुला है ! उसमें आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी तथा आधार लिंकिंग फॉर्म जमा करना होगा ! जिसके बाद बैंक अधिकारी आपके बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कर देंगे ! लिंक हो जाने के बाद आपका स्टेटस अपडेट हो जाएगा और आपकी सभी किस्ते आने लगेंगी ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : सरकार ने किया ऐलान, इस दिन आयेगी 14 वीं क़िस्त

PM kisan Yojana 14th Installment से जुडी और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस youtube video देख कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में PM Kisan Yojana Status Kaise Check Kare के बारे में बताया गया है ! तथा किसान योजना से जुडी और भी जानकारियां इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !