Aadhar Card Free Services 2024: दोस्तों आप लोग जानते की आधार कार्ड से जुड़ी तमाम सर्विसेज को हम घर बैठे फ्री में एक्सेस कर सकते है | आप इस आर्टिकल की मदद से हम आपको बताएँगे की आप घर बैठे आधार कार्ड की कौन से सर्विसेज का लाभ ले सकते है |
आधार कार्ड फ्री सर्विसेज
Name of the Title | Aadhar Card Services |
Name of the Post | Aadhar Card Free Services 2024: अब ऐसे करें फ्री में अपडेट |
Document Update | Click here |
Download Aadhar Card | Download |
Retrieve EID / Aadhaar number | Click here |
Verify Email/Mobile | Click here |
Generate or Retrieve VID | Click here |
Lock / Unlock Aadhaar | Click here |
Bank Seeding Status | Click here |
Order Aadhaar PVC Card | Click here |
Check Aadhaar PVC Card Order Status | Click here |
Check Enrolment & Update Status | Click here |
Locate Enrollment Center | Click here |
Book an Appointment | Click here |
Check Aadhaar Validity | Click here |
Official Website | Click here |
Unique Identification Authority of India(UIDAI)
Unique Identification Authority of India(UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट से जारी आधार कार्ड देश में प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहद ही जरूरी दस्तावेज बन चुका है जो देश के अंदर आपके पहचान का प्रमाण है | आज के समय में किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड बेहद आवश्यक प्रपत्र है |
यह भी पढ़ें:- Ayushman Bharat Yojana New Feature Launch 2024: ऐसे ले लाभ
आपने देखा या सुना होगा की आज के समय में आधार कार्ड से बहुत से फ्रॉड हो रहे है लेकिन मैं कहूँ की आप इस फ्रॉड से आसानी से बच सकते है | आज हम ऐसे ही आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियाँ आपको घर बैठे देने वाले है जैसे_ आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करें, आधार कार्ड पर अपना एड्रेस कैसे अपडेट करें, हमारा आधार कार्ड कौन सी बैंक से लिंक है, बायोमेट्रिक को कैसे लॉक और अनलॉक करें |
दोस्तों आधार की फ्री सर्विसेज को हम दो तरह से एक्सेस कर सकते है A. Registered With Mobile Number B. Without Registered Mobile Number
Aadhar Card Free Services Access With Registered Mobile Number
1- Document Update
दोस्तों आपको बता दें की UIDAI की तरफ से अपने आधार कार्ड पर डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए 14 मार्च 2024 की तिथि को अंतिम तिथि घोषित किया है | जिन व्यक्तियों ने दस वर्ष से अधिक अपने आधार कार्ड में कोई भी परिवर्तन नहीं किया है उनके लिए डॉक्यूमेंट अपडेट करना बेहद ही आवश्यक है क्योंकि UIDAI ने अपने गाइडलाइन्स में आधार कार्ड को inactivate करने के लिए कह दिया है |
यह भी पढ़ें:- Aadhar Card Document Update बड़ी राहत, मिली तीन माह की और मोहलत
UIDAI की तरफ से आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट की सर्विस बिल्कुल फ्री में दी जा रही है | इसमें आप अपने एड्रेस और DOB प्रूफ के लिए कोई दस्तावेज अपलोड कर सकते है |
2-Downlaod Aadhar Card
दोस्तों क्या आप जानते है की हम अपने आधार कार्ड को कही भी और कभी भी बैठकर अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते है | यहाँ तक की e-आधार/M-आधार उतना ही सभी जगह मान्य है जितना की ओरिजिनल आधार कार्ड | आज के समय में आधार कार्ड को लेकर यात्रा करना एक आम बात जैसे हो गयी हो , लेकिन इसको खोने और फ्रॉड से बचाने के लिए e-आधार/M-आधार बेहतर उपाय है क्योंकि दोनों की सभी जगह बराबर मान्यता है |
यह भी पढ़ें:- Aadhar Card Download kaise karen: आधार अब नए लुक में डाउनलोड करें
आप लोग जानते है की आधार कार्ड की PDF को डाउनलोड करने के बाद उसको ओपन करने के लिए पासवर्ड मांगता है क्योंकि आपका आधार हमेसा सिक्योर रहे यही UIDAI की मान्यता है | पासवर्ड से प्रोटेक्टेड फाइल को खोलने के लिए [ अपने नाम के अंग्रेजी के बड़े चार अक्षर और अपनी जन्मतिथि का वर्ष दर्ज करें] दिए गए तरीके से ओपन कर सकते है | [Ex:- KPER2002]
3- Retrieve EID/ Aadhar Number
इस सर्विस से हम अपने खोये हुए कार्ड नंबर को दोबारा प्राप्त कर सकते है जी हाँ यदि आपका भी आधार कार्ड खो गया है और आपको उसका नंबर भी नहीं पता है तब भी आप आधार कार्ड को घर बैठे प्राप्त कर सकते है | यह सर्विस बिल्कुल फ्री में चलाई जा रही है | इसमें आप अपना आधार कार्ड अपने नाम , मोबाइल नंबर/ ई-मेल आईडी से प्राप्त कर सकते है |
यह भी पढ़ें:- PAN & Aadhar Card Linking New Process 2024 : बदल गए नियम
4-Verify E-Mail/ Mobile
अब आप अपने आधार कार्ड पर घर बैठे अपने मोबाइल और ई-मेल आईडी को वेरीफाई कर सकते है | दोस्तों आपको बता दे की UIDAI की तरफ से यह सर्विस फ्री में दी जा रही है | लेकिन इस सर्विस का लाभ लेने के लिये आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर पहले से लिंक होना चाहिए |
5- VID Generator
आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए वर्चुअल आईडी को जनरेट किया जाता है क्योंकि जब अपना आधार कार्ड किसी कंपनी को वेरिफिकेशन के लिए दिया जाता है तो उसका वेरिफिकेशन ठीक वैसे ही होता है लेकिन उस कंपनी को आपका आधार कार्ड नंबर नहीं प्राप्त होता है जिससे आपका आधार कार्ड सिक्योर रहता है |
यह भी पढ़ें:- Aadhar Card se Loan Payen 50,000 tak: अभी करें अप्लाई
6- Lock/ Unlock Aadhar Card
इस आप्शन से आप अपने आधार से होने वाले फ्रॉड से बच सकते है क्योकि UIDAI आपको फ्री में आधार कार्ड में अपने फिंगरप्रिंट को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा देता है | जिससे आप कभी भी अपने आधार पर अपने बायोमेट्रिक को लॉक और अनलॉक कर सकते है तथा होने वाले साइबर अपराध से बचा जा सकता है |
7- Bank Seeding Status
अब आप स्वयं से अपना आधार कार्ड आपके कौन से बैंक खाते से लिंक है घर बैठे पता कर सकते है | UIDAI की तरफ से यह सर्विस भी फ्री में दी जा रही है | जिसके लिए आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना अति आवश्यक है | ध्यान रहे यह केवल सबसे अन्तिम बैंक में जब आधार कार्ड लिंक कराया होगा उसका ही स्टेटस दिखायेगा, उसके साथ साथ आप अपने आधार कार्ड से बैंक में लिंकिंग की हिस्ट्री भी जान सकते है |
Aadhar Card Free Services Access Without Registered Mobile Number
1-Order PVC Aadhar Card
आप घर बैठे अपने Poly Vinyl Chloride(PVC) आधार कार्ड को ऑनलाइन सिर्फ 50 रूपए में ही मंगवा सकते है | यह सर्विस आपको आपके आधार पर बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड के ही फ्री में मिल सकती है |
यह भी पढ़ें:- Aadhar Card Link With Mobile Number 2024: ऐसे करो नंबर अपडेट
2-Locate Enrollment Center
यह सर्विस का लाभ आप अपने आधार कार्ड पर बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड के ही उठा सकते है | इसमें आप अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता लगा सकते है | जहाँ पर जाकर आप अपना आधार को अपडेट या न्यू एनरोलमेंट करा सकते है |
3- Book an Appointment
यह भी पढ़ें:- Aadhar Card से 50 लाख तक का लोन पायें: 35% तुरंत माफ़, ऐसे करो अप्लाई
इस सर्विस से आप अपने घर बैठे न्यू आधार एनरोलमेंट के लिए अपॉइंटमेंट को बुक कर सकते है | अब आपको आधार कार्ड अपडेट या न्यू एनरोलमेंट कराने के लिए लम्बी लम्बी लइनों में नहीं लगना पड़ेगा क्योंकि UIDAI की तरफ से घर बैठे अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है|
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- खोया हुआ आधार कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते है?
- PVC आधार कार्ड की क्या ख़ास बात है?
- अपने आधार कार्ड से होने वाले फ्रॉड से कैसे बचे?
- लॉक बायोमेट्रिक को अनलॉक कैसे करें?
- VID क्या है?
- बैंक खाते पर आधार लिंकिंग स्टेटस कैसे पता करें?