Aadhar Card se Loan Payen 50,000: दोस्तों क्या आपका भी सिबिल स्कोर ख़राब है?, क्या आपको भी कोई बैंक लोन नहीं दे रहा है? तो परेशान न हो | हम आपके लिए लोन लेने के लिए एक खास इनफार्मेशन लेकर आये है जिसको जानकर आपको भी खुशी होगी की आज की डेट में लोन लेना कितना आसान हो गया है |
यहाँ हम इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की आप आधार कार्ड से मिनटों में कैसे लोन को पा सकते है | दोस्तों हम सभी जानते है की आप यदि लोन लेने के लिए बैंक जाते है तो बैंक आपका पहले CIBIL स्कोर चेक करती है उसके बाद ही लोन देती है |
Branch App
Name of the Title | Branch App |
Name of the Post | Aadhar card se loan payen 50,000 tak aise karo apply |
Branch App | Download |
Check CIBIL Score | Click here |
Official Website | Click here |
यह भी पढ़ें:- आधार कार्ड से ऐसे करें अपना मोबाइल नंबर लिंक जाने फुल प्रोसेस
आजकल ऑनलाइन की दुनिया में ढेरों एप्प के माध्यम से लोन देने का प्रावधान चल रहा है| दोस्तों यहाँ हम Branch App के माध्यम से आपको कैसे लोन लेना है उसका प्रोसेस भी बताने वाले है | आप लोग जानते ही होंगे की बैंक बिना अच्छे सिबिल स्कोर के लोन नहीं देती है |
Aadhar Card se Loan Payen
यह लोन केवल आप मोबाइल के प्ले स्टोर से ब्रांच एप्प के माध्यम से पा सकते है | दोस्तों ब्रांच एप्प के माध्यम से कम से कम ब्याज पर ही लोन को पा सकते है साथ ही साथ इसको अदा करने की समय सीमा आप स्वयं चुन सकते है |
इस एप्प की खास बात यह है की सिर्फ 5 मिनट में ही आप लोन को प्राप्त कर सकते है वह भी साधारण स्टेप्स में | साथ ही साथ इस एप्प से आप कहीं भी और कभी भी 50,000 तक के लोन को एक्सेस कर सकते है | Aadhar Card se Loan Payen
यह भी पढ़ें:- आधार कार्ड से 50 लाख तक लोन 35% तक माफ़ जाने कौन सी है योजना
ब्रांच कम्पनी अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी है जो नैरोबी, नाइजीरिया, केन्या, सैन फ्रांसिस्को,इंडिया जैसे तमाम देशों में फैली हुई है इससे यह साफ़ साफ़ जाहिर होता है की यह कंपनी ब्रांडेड कंपनी है | यह कंपनी भारत के केन्द्रीय बैंक RBI से भी लिंक है |
Aadhar Card से लोन कैसे प्राप्त करें?
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Branch App को Download करें |
Registration Process
1 Step: Verify Phone Number
यह भी पढ़ें:- आया CPGRAMS पोर्टल लाखों लोगो को मिला लाभ ऐसे करो अप्लाई
- App को ओपन कर लें और Sign In With Phone Number पर क्लिक करें |
- अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें और Sign In के आप्शन पर क्लिक करें |
- मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए OTP दर्ज करें और वेरीफाई करें |
2 Step: Verify E-Mail Address
- Verify E-Mail Address पर क्लिक करें |
- अपने ई-मेल आईडी दर्ज करें या पहले से है तो उसको सेलेक्ट करें |
- ई-मेल आईडी दर्ज करने के बाद Verify E-Mail Address पर क्लिक करें|
- अपना ई-मेल आईडी का OTP दर्ज करें और लोन अप्लाई करने के लिए Get start के आप्शन पर क्लिक करें |
Loan Apply Process
- Apply Loan पर क्लिक करें
- सभी इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ लें तथा Start Your Loan Application पर क्लिक करें |
- Contact, SMS, Location की सभी परमीशन को एक्सेप्ट करें और Allow Access पर क्लिक करें |
यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024 में ऐसे होगा ऑनलाइन
1 Step: Verify Your ID
- अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए Continue पर क्लिक करें |
- इसमें आप DigiLocker के माध्यम से भी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते है तथा बिना DigiLocker के लिए Upload ID कार्ड पर क्लिक करें |
- Identity Type में आधार कार्ड या वोटर कार्ड में किसी एक को चुने तथा Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार कार्ड को अपलोड करने के Continue पर क्लिक करें |
- ध्यान रहे डॉक्यूमेंट को अपलोड करते समय ओरिजिनल आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करनी है |
- अपने डॉक्यूमेंट की दोनों साइड की फोटो को अच्छे से अपलोड कर दे तथा Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- अब आपको अपनी फोटो लेनी है जो की ऑनलाइन ही खींची जाएगी |
- सेल्फी लेने के बाद Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
यह भी देखें:- CSC Registration 2024: ऐसे करें न्यू आवेदन
2 Step: Personal Detail
- आपकी कुछ डिटेल आधार कार्ड से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाएँगी जैसे आपका पूरा नाम, जन्मतिथि, जेंडर तथा आपका पूरा पता आदि |
- अपना PAN Number दर्ज करें |
- T&C को Accept करें और Continue पर क्लिक करें |
- अपनी आय का स्त्रोत दर्ज करें जैसे_ (Salaried, Self Employed, Unemployed and Other)
- अपनी Monthly Income की केटेगरी चुनिए जैसे_(10000 से कम ,10000 से 20000 तक, 20000 से अधिक) तथा कंटिन्यू के आप्शन पर क्लिक करें |
- अब आप अपनी बैंक का नाम चुने तथा अपना खाता संख्या दर्ज करें और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने आपका स्वीकृत लोन अमाउंट दिखाई देगा |
- continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने लोन को अदा करने की समय सीमा चुने (31 days or 62 days) तथा Next पर क्लिक करें |
- एक बार फिर अपने बैंक का नाम और खाता संख्या को मैच कर लें और Apply पर क्लिक करें |
- आगे सभी इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ें और T&C को Accept करें तथा Accept& Continue पर क्लिक करें |
यह भी पढ़ें:- अगर सिबिल ख़राब है इन तीन तरीकों से करें अभी सुधार
Branch App Key Point
- 18 वर्ष पूर्ण उम्र के व्यक्ति
- भारत के स्थायी नागरिक
- जितना ज्यादा अच्छा सिबिल स्कोर उतना ज्यादा लोन
- कम ब्याज
- अदा करने की समय सीमा 2 माह तक
- 500 से लेकर 50,000 तक लोन
- 5 मिनट में लोन Approve
- आपके बचत खाते में आसानी से ट्रान्सफर
- केवल आधार कार्ड से approve
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- क्या ब्रांच एप्प एक फर्जी एप्प तो नहीं है?
- यदि सिबिल स्कोर नहीं अच्छा है तो लोन कैसे प्राप्त करें?
- अपना सिबिल स्कोर कैसे सुधार सकते है?
- एक ब्यक्ति इस एप्प के माध्यम से कितनी बार लोन ले सकता है?
- इस एप्प द्वारा दिए गए लोन पर कितनी ब्याज दर लगती है?