PAN & Aadhar Card link New Process 2024: दोस्तों आज के समय में यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपका पैन कार्ड Inactivate हो सकता है तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएँगे की आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक कर सकते है |
PAN CARD SERVICES
PAN Card Correction | Click here |
NSDL PAN Apply | Click here |
UTIITSL PAN Apply | Click here |
PAN Apply Income Tax | Click here |
NSDL PAN Status | Click here |
UTIITSL PAN Status | Click here |
INCOME TAX PAN Status | Click here |
Download NSDL PAN | Click here |
Download UTIITSL PAN | Click here |
Aadhar & PAN link | Click here |
Aadhar & PAN Link Status | Click here |
Official Website | Click here |
आज के समय में पैन कार्ड हमारे लिए बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है | यहाँ हम पैन कार्ड को 5 मिनट में बनाने से लेकर आधार से लिंक तक का प्रोसेस बताने वाले है | दोस्तों आप जानते है ही पैन कार्ड क्या है और यह इतना जरूरी दस्तावेज क्यों है यदि नहीं जानते है तो आज हम आपको बताते है की पैन कार्ड इतना जरूरी दस्तावेज कैसे बना |
PAN & Aadhar Card Link
PAN Card आयकर विभाग द्वारा जारी करने वाला वह कार्ड है जो किसी भी प्रकार के कर(TAX) के भुगतान के लिए अति आवश्यक दस्तावेज होता है | भारत में अभी तक जिनकी सालाना आय 3 लाख तक है उन व्यक्तियों को टैक्स से बाहर रखा गया है | लेकिन भारत में अभी भी 2020-21 के अनुसार 8.22 करोड़ व्यक्ति ही कर का भुगतान करते है | PAN & Aadhar Card link New Process 2024
यह भी पढ़ें:- Ayushman Card List Download 2024: अब नए प्रोसेस से
हमने यहाँ देखा की पैन कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी दस्तावेज है | लेकिन बात यह है की आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना इतना जरूरी क्यों है | तो आपको यह भी बता दे की आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करना इसलिए आवश्यक की कोई भी व्यक्ति Tax(कर) की चोरी न कर सके क्योंकि लगभग सभी के आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक है जिससे यह पता चल सकता है की इस व्यक्ति की कितने खाते है और उन सभी खतों में कुल कितना रूपया है |
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे लिंक करें?
Aadhar Linking Process
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए नीचे दी गयी आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें |
- https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
- Link Aadhar के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना PAN Card नंबर और Aadhar Card नंबर दर्ज करें और Validate के आप्शन पर क्लिक करें |
- पॉप-अप में आये हुए कंडीशन को पढ़ें और Continue to Pay Trough E-Pay Tax के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना PAN नंबर दर्ज करें और एक बार पुनः PAN कार्ड संख्या दर्ज करें |
- मोबाइल नंबर दर्ज करें और Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करें कंटिन्यू करें |
यह भी पढ़ें:- PM Ujjwala Yojana 2.0 2024: आ गयी Beneficiary की नई लिस्ट
Payment Process
- अब यहाँ पर आपको चार प्रकार के फीस Process दिखाई देंगे आपको Income Tax के Process आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना लेटेस्ट असेसमेंट वर्ष चुने |
- Type of Payment Method के आप्शन में Other Receipt(500) को ही चुने |
- Sub-type of Payment के आप्शन में fee for delay in linking PAN with Aadhar पर टिक करें और कंटिन्यू करें |
- अब आप 1000 रूपए का fee चार्ट देख लें और Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- पेमेंट का प्रकार चुने जैसे_ Net Banking, Debit Card, Pay at Bank Counter, RTGS/NEFT, Payment Gateway
- यहाँ हम आपको Payment Gateway के आप्शन से पेमेंट कैसे करना है उसका प्रोसेस बताएँगे |
- कोई एक पेमेंट गेटवे चुनकर कंटिन्यू करें |
- T & C के एक्सेप्ट करके Submit to Bank के आप्शन पर क्लिक करने |
- पेमेंट आप्शन में कोई एक को चुने जैसे_ BHIM UPI, Phone Pe, PAYTM, Google Pay, Amazon Pay, WhatsApp, Fi Money, Jupiter, Silence आदि \
- पेमेंट को वेरीफाई कर लें |
- अपने जनरेट चालान को डाउनलोड कर लें |
PAN & Aadhar Card Linking Status कैसे चेक करें?
दोस्तों क्या आपका भी आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक नहीं है, तो कोई समस्या की बात नहीं है यहाँ हमने ऊपर प्रोसेस में बताया है की पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे घर बैठे लिंक कर सकते है | यदि आपने आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करा दिया है और अपना स्टेटस देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status
अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें और View Link Aadhar Status के आप्शन पर क्लिक करें |
यह भी पढ़ें:- MSME Registration Portal 2024 से मिल रहे ढेरों लाभ: ऐसे करें अप्लाई
E-पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें?
दोस्तों यदि आप भी 5 मिनट में अपना पैन कार्ड को प्राप्त करना चाहते है तो आज के समय में आयकर विभाग यह सर्विस फ्री में दे रही है | अब इंस्टेंट-पैन कार्ड को हम 5 मिनट के अंदर वह भी घर बैठे स्वयं से बना सकते है | यहाँ हम आपको इंस्टेंट पैन कार्ड कैसे बना सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है_
- https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
- आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें |
- Instant E-PAN के आप्शन पर क्लिक करें |
- Get New e-PAN के आप्शन पर क्लिक करें |
- 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करें |
- I Confirm That के आप्शन पर टिक करें और Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP Request के लिए T & C को एक्सेप्ट करें और Generate Aadhar OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना 6 अंको का आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करें |
- I Agree के आप्शन पर टिक करें और Continue पर क्लिक करें |
यह भी पढ़ें:- Union Bank Digital Saving Account 2024: जीरों बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें
- अब आपके आधार कार्ड के अनुसार ही आपकी पूरी डिटेल ऑटोमेटिक सेलेक्ट होकर आ जाएगी |
- अपनी E-Mail ID को वेरीफाई करें |
- E-Mail को वेरीफाई करने के लिए अपनी ई-मेल आईडी को दर्ज करें और Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- आपकी ई-मेल पर आई हुई OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें और ई-मेल को वेरीफाई कर लें |
- T & C को एक्सेप्ट करके I Agree के आप्शन पर टिक करें और Continue पर क्लिक करें |
- अब आपको एक टोकन नंबर जारी कर दिया जायेगा और इस टोकन नंबर की सहायता से नीचे दी हुई लिंक से अपने E-PAN Card को आसानी से डाउनलोड कर सकते है |
E-पैन कार्ड Download Process
- https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
- Instant E-PAN के आप्शन पर क्लिक करें |
- Check Status/ Download PAN के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करें और Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करे कंटिन्यू पर क्लिक करें |
- Download E-PAN के आप्शन पर क्लिक करके e-PAN को डाउनलोड कर लें |
- अब आपका पैन कार्ड PDF की प्रोटेक्टेड फाइल में डाउनलोड हो जायेगा |
- प्रोटेक्टेड PDF फाइल को अपनी जन्मतिथि(बिना किसी सिंबल के) दर्ज करके ओपन कर सकते है |
- [Ex: DD/MM/YYYY] ×
- [Ex: DDMMYYYY] √
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- पाँच मिनट में पैन कार्ड को कैसे प्राप्त कर सकते है?
- E-PAN और फिजिकल पैन कार्ड में क्या अन्तर है?
- e-PAN कार्ड को फिजिकल पैन कार्ड में कैसे बदल सकते है?
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?
- आधार कार्ड से पैन कार्ड का लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करें?