Aadhar Card Update & Correction kaise kare अब दस्तावेजों के बगैर भी कर सकेंगे आधार कार्ड अपडेट

Aadhar Card Update Kaise Kare & Aadhar Correction Kaise Kare : 

How To Update Aadhar Card & Correction In Aadhar Card : दोस्तों आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की मुख्य पहचान है! जिसे देश के अन्दर UIDAI नामक संस्था द्वारा जारी किया जाता है! आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय की पहचान को प्रमाणित करता है! इसे ख़ास बायोमैट्रिक और आइरिस स्कैनिंग प्रोसेस के थ्रू बनाया जाता है! अब आप अपने आधार कार्ड में नाम पता जन्मतिथि शादी के बाद उपनाम को बगैर सपोर्टेड दस्तावेजों के भी चेंज कर सकते हैं!

Aadhar Card Correction Kaise Kare : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें और आधार कार्ड में सुधार कैसे करें साथ ही साथ आधार कार्ड में करेक्शन कैसे करें का पूरा और कम्प्लीट प्रोसेस बताने वाले हैं जिससे कि अगर आप अपने आधार को में नाम पता जन्मतिथि शादी के बाद उपनाम को चेंज कराना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताये जा रहे प्रोसेस के माध्यम से बड़ी ही आसानी से अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकेंगे!

Documents Required For Aadhar Card Correction : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आधार कार्ड में करेक्शन कराने के लिए आपको दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है लेकिन काफी सारे लोगों के पास आधार कार्ड करेक्शन कराने के लिए सपोर्टेड दस्तावेज मौजूद नहीं होते हैं जिसकी वजह से वे अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करा पाते हैं और ऐसे लोगों को aadhar कार्ड अपडेट कराने में कादी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है!

How To Update Details In Aadhar Card : लेकिन आज हम आपको आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का करेक्शन चाहे आपको आपको अपने आधार कार्ड में नाम चेंज कराना हो चाहे आपको अपने aadhar कार्ड में अपना पता बदलवाना हो चाहे आपको अपने aadhar कार्ड में अपनी जन्मतिथि में सुधार/करेशन कराना हो इन सभी का आसान तरीका बताने जा रहे हैं ! जिससे कि अब आप अपना आधार कार्ड बगैर दस्तावेजों के भी अपडेट करा सकेंगे!
यह भी पढ़ें – Aadhar Card New Rule, Use Mask Aadhar Card आधार कार्ड का इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी ! मिसयूज की आशंका, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

सपोर्टेड दस्तावेजों के न होने पर कैसे अपडेट कराएं आधार कार्ड : 

अगर आधार में करेशन कराने और आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए आपके पास! supported दस्तावेज मौजूद नहीं हैं! तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी अपने aadhar card को अपडेट करा सकेंगे!

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था uidai की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है!
  • uidai की आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर जाने के बाद आपको my aadhar के सेक्शन में जाना है! जहाँ आपको लिस्ट ऑफ़ सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स का ऑप्शन देखने को मिल जाता है!
  • आपको लिस्ट ऑफ़ सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स के विकल्प पर क्लिक करना है! जैसे ही आप लिस्ट ऑफ़ सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने pdf फ़ाइल शो हो जायेगी!
  • यहाँ मौजूद pdf फाइल के माध्यम से आप आधार कार्ड में नाम पता जन्मतिथि शादी के बाद उपनाम! चेंज कराने के लिए सपोर्टेड दस्तावेज न होने पर जिन प्रमाणिक प्रमाण! पत्रों और माध्यमों से आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं! उन दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की सूची आपको देखने को मिल जाती है!
  • यहाँ से आप यह भी देख सकते हैं कि किस प्रकार के करेक्शन के लिए आपको किन दस्तावेजों और प्रमाण की आवश्यकता पड़ेगी!

सपोर्टेड दस्तावेज न होने पर आधार करेक्शन के लिए मान्य प्रमाण : 

दोस्तों अगर आपके पास सपोर्टेड दस्तावेज मौजूद नहीं है तो आप आधार कार्ड करेक्शन के लिए अन्य प्रमाण पत्रों का उपयोग कर सकते हैं जिसमें कि हमारे द्वारा नीचे आपको जो लिस्ट उपलब्ध कराई जा रही है उसमें किस करेक्शन के लिए कौन से दस्तावेज मान्य हैं इसकी पूरी जानकारी मौजूद है! साथ ही अगर दस्तावेज मौजूद नहीं है तो किस करेक्शन को आप कैसे अपडेट करा सकते हैं! यह तरीका भी बताया गया है!

Documents Required For DOB Update In Aadhar Card : उदाहरण के लिए जैसे आपको अपने आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि चेंज करानी है! तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों कि आवश्यकता पड़ती है, जैसे कि Birth Certificate, SSLC Book, Certificate Passport, Photo ID card having Date of Birth, issued by Recognized Educational Institution, PAN Card, Marksheet issued by any Government Board or University Government, Photo ID Card/ Photo Identity Card issued by PSU containing DOB और आपके पास इनमें से कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं है तो आप Certificate of Date of Birth issued by Group A Gazetted Officer on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update A certificate (on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update) अथवा ID Card having photo and Date of Birth (DOB) duly signed and issued by a Government authority द्वारा जारी किये गए प्रमाण पत्र की सहायता से अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं!

List Of Supporting Documents For Aadhar Card Update :

list of applicable supporting documents for verification.PNG 1
list of applicable supporting documents for verification.PNG 1
list of applicable supporting documents for verification
list of applicable supporting documents for verification

Valid Documents For Proof Of Relationship In Aadhar : 

हम आपको अब उन दस्तावेजों के नाम बताने जा रहे हैं जिनकी आवश्यकता आपको प्रूफ ऑफ़ रिलेशनशिप के लिए पड़ती है! अगर आपको आधार कार्ड में कोई करेक्शन कराना हो!

1. PDS Card

2. MNREGA Job Card
3. CGHS/ State Government/ ECHS/ ESIC Medical card
4. Pension Card
5. Army Canteen Card
6. Passport
7. Birth Certificate issued by Registrar of Birth, Municipal Corporation and other notified local government bodies like Taluk, Tehsil etc.
8. Any other Central/ State government issued family entitlement document
9. Marriage Certificate issued by the government

10. Address card having name and photo issued by Department of Posts
11. Bhamashah Card/Jan-Aadhaar card issued by Govt. of Rajasthan
12. Discharge card/ slip issued by Government hospitals for birth of a child
13.Certificate of Identity having photo issued by MP or MLA or MLC or Municipal Councillor or Gazetted Officer on UIDAI standard certificate format for enrolment/update
14.Certificate of Identity having photo and relationship with HoF issued by Village Panchayat Head or Mukhiya or its equivalent authority (for rural areas) on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update.

Valid Documents For Proof Of Identity :

अगर आपको अपनी आइडेन्टिटी से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई करेक्शन अथवा अपडेट कराना है तो आपको बताये जा रहे दस्तावेजों के आधार पर अपना करेक्शन और अपडेशन करा सकते हैं! यूआईडीएआई द्वारा ये सभी दस्तावेज प्रूफ ऑफ़ आइडेन्टिटी के लिए मान्य हैं! इनमें से किसी भी एक दस्तावेज अथवा प्रमाण पत्र के माध्यम से आप अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं!

Valid Documents For Proof Of Identity :

1. Passport
2. PAN Card
3. Ration/ PDS Photo Card
4. Voter ID
5. Driving License
6. Government Photo ID Cards/ Service photo identity card issued by PSU
7. NREGS Job Card
8. Photo ID issued by Recognized Educational Institution
9. Arms License
10. Photo Bank ATM Card
11. Photo Credit Card
12. Pensioner Photo Card
13. Freedom Fighter Photo Card
14. Kissan Photo Passbook
15.CGHS/ ECHS Photo Card
16.Address Card having Name and Photo issued by Department of Posts
17. Certificate of Identity having photo issued by Gazetted Officer or Tehsildar on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update
18. Disability ID Card/ handicapped medical certificate issued by the respective State/ UT Governments/ Administrations
19.Bhamashah Card/Jan-Aadhaar card issued by Govt. of Rajasthan
20.Certificate from Superintendent/ Warden/ Matron/ Head of Institution of recognized shelter homes or or phanages etc. on UIDAI standard certificate format for enrolment/update
21. Certificate of Identity having MLA or MLC or Municipal Councilor on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update
23.Gazette notification for n

आधार कार्ड करेक्शन के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न : 

प्रश्न 1. आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाईट – https://uidai.gov.in/है !

प्रश्न 2. क्या सरकार नें आयकर रिटर्न दाखिल करते समय आधार का हवाला देना अनिवार्य कर दिया है ?

उत्तर. हाँ, आयकर अधिनियम,1961 के अनुच्छेद 139एए, जो कि फाईनेंस एक्ट, 2017 द्वारा पुनःस्थापित किया गया! के अंतर्गत आयकर रिटर्न दाखिल करते समय आधार /आधार आवेदन पत्र की नामांकन आईडी का हवाला देना अनिवार्य हो गया है!

प्रश्न 3. आधार और पैन में मेरा नाम अलग-अलग है, जिससे दोनों लिंक नहीं किए जा रहे हैं क्या करना होगा?

उत्तर. यदि आधार कार्ड और पैन कार्ड में आपका नाम अलग अलग है तो आपको! इसके लिए जिसमें भी आपका नाम सही हो उसके आधार पर सेम वही नाम अपने दूसरे दस्तावेज में संशोधित कराना पड़ेगा! जिसके बाद आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकेंगे!

प्रश्न 4. पैन और आधार में मेरी जन्म तिथि समान नहीं है इसलिए मैं इन्हें लिंक करने में असहायक हूँ! कृपया मेरी मदद करें?

उत्तर. अगर आपके पैन और आधार में आपकी जन्मतिथि समान नहीं है तो आपको! दोनों में से किसी एक में अपनी जन्मतिथि को सही करना होगा!

प्रश्न 5. अगर मैं अपना पैन अपने आधार कार्ड के साथ लिंक न करूँ तो क्या पैन निष्क्रिय हो जायेगा ?

उत्तर. आधार और पैन को अलग अलग संस्था द्वारा जारी किया जाता है! यदि आप अपना अपने आधार कार्ड के साथ अपना पैनकार्ड लिंक नहीं करते हैं तो ऐसे में पैन कार्ड निष्क्रिय किये जाने का कोई प्रावधान नहीं है! लेकिन फिर भी अगर आप इस सम्बन्ध में परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप! आयकर विभाग से संपर्क कर सकते हैं!

आधार कार्ड करेक्शन के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न : 

प्रश्न 6. क्या बैंक में 50000 अथवा उससे अधिक ट्रांजेक्शन अमाउंट जमा करने पर आधार कार्ड को देना अनिवार्य है ?

उत्तर.  1 जून 2017 को वित्त मंत्रालय द्वारा गैजेट नोटिफिकेशन के अनुसार 50000 अथवा! उससे अधिक अमाउंट जमा कराने के लिए आधार कार्ड को देना अनिवार्य कर दिया गया है!

प्रश्न 7. एम आधार एप ओटीपी को रीड नहीं कर रहा है तो इसके लिए क्या करें ?

उत्तर. कृपया एम आधार एप को इनस्टॉल करके फ़ोन सेटिंग में जाकर सभी अनुमतियों की जाँच करें! अनुमतियों की जांच को अलाऊ करें अब आप ओटीपी प्राप्त कर सकेंगे!

प्रश्न 8. क्या एम आधार एप ऑफलाइन काम कर सकता है ?

उत्तर. एम आधार एप को चलाने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है! बगैर इंटरनेट के आप एम आधार एप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं!

प्रश्न 9. ई- केवाईसी क्या है ? ई केवाईसी का उपयोग कैसे किया जाता है ?

उत्तर. ई- केवाईसी को आप अपना इलेक्ट्रॉनिक पता कह सकते हैं! जो कि बैंकों जैसे संगठनों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले निवासी प्रमाणीकरण का एक तरीका है! जो की आधार कार्ड धारकों को एक एड्रेस के रूप में प्रस्तुत करने की अनुमति देता है!

प्रश्न 10. आधार कार्ड धारक अपना बायोमैट्रिक लॉक कैसे कर सकते हैं ?

उत्तर. Aadhar Card Update आधार कार्ड को लॉक करने के लिए आपको एम आधार प्रोफाइल सेक्शन में आकर निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • सबसे पहले प्रोफाइल होम पेज को ओपन करें !
  • प्रोफाइल होम पेज ओपन होने के बाद आप शीर्ष आरएचएस कोने पर क्लिक करें!
  • बायोमैट्रिक सेटिंग्स का चयन करें और बायोमैट्रिक लॉक करने के लिए बायोमैट्रिक लॉक सक्षम करें के विकल्प को सेलेक्ट करें!
  • अब आप अपने सेलेक्ट विकल्प को सेव करें अब! आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा! और आपका आधार कार्ड लॉक हो जायेगा!
  • जब तक आप इसे अनलॉक नहीं करेंगे कोई भी आपके आधार कार्ड का उपयोग बगैर आपकी मर्जी के नहीं कर सकता है!
प्रश्न 11. स्थायी और अस्थायी आधार कार्ड बायोमैट्रिक अनलॉक क्या है ?

उत्तर. जब भी आप आधार कार्ड बायोमैट्रिक को अनलॉक करते हैं तब आप इसे दो तरीके से अनलॉक कर सकते हैं!

  • पहला स्थायी लॉक – इस प्रक्रिया से आपका आधार कार्ड तब तक के लिए लॉक हो जाता है! जब तक आप उसे अनलॉक नहीं करते हैं!
  • दूसरा दूसरा अस्थायी लॉक – अस्थायी लॉक 10 मिनट के लिए वैलिड होता है जिसके बाद यह लॉक श्रेणी से खुद हट जाता है!

प्रश्न 12. एम आधार एप पासवर्ड कैसे रीसेट करें ?

उत्तर. पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको होम पेज पर मौजूद मेन्यू सेक्शन से पासवर्ड रीसेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा! अब आपको सभी जरुरी जानकारियों को दर्ज करना होगा और पासवर्ड रीसेट पर क्लिक करके आपको अपना! नया पासवर्ड दर्ज करना होगा और प्रोसीड कर देना होगा इस प्रकार आपका पासवर्ड रीसेट हो जायेगा!