डिजिटल इंडिया के तहत आज ज्यादातर सुविधाएँ ऑनलाइन मिलने लगी है! इसी में जमीन का रिकॉर्ड यानि खसरा खतौनी भी शामिल हो चुका है! उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगो की ज़मीनो का पूरा विवरण ऑनलाइन देखने के लिए UP Bhulekh नाम की ऑफिसियल वेबसाइट शुरू की है! राज्य के लोगो को UP Bhulekh Khasra
Khatauni पोर्टल के माध्यम अपनी भूमि का पूरा विवरण मिल जायेगा सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने आधिकारिक
वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है जहाँ जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक किया जा सकता है! लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नही होती है!
खतौनी किसे कहते हैं?
खतौनी एक तरह का खाता नंबर होता है, जिसमें किसी व्यक्ति या परिवार के स्वामित्व वाली सभी जमीनों की जानकारी दी गयी होती है। ये जमीन के टुकड़े एक साथ भी हो सकते हैं या अलग अलग स्थानों पर भी! सामान्यतः एक व्यक्ति की एक ही खतौनी होती है किन्तु कभी कभी यह एक से ज्यादा भी हो सकती है!
खतौनी वास्तव में किसी व्यक्ति के सभी खसरों की जानकारी देने वाला रजिस्टर होता है! दूसरे शब्दों में
कह सकते हैं, कि खतौनी किसी गांव में खसरों पर आधारित एक सार है! जिसमें उस गांव में किसी व्यक्ति
या परिवार की सभी खसरों को यानि जमीनों को सूचीबद्ध किया गया है!
खसरा किसे कहते हैं
खसरा भारत में कृषि से सम्बंधित जमीन का एक क़ानूनी रिकॉर्ड या डॉक्यूमेंट होता है! इस दस्तावेज में किसी
खास जमीन के बारे में कई जानकारियां जैसे भूस्वामी का नाम, क्षेत्रफल, उसपर उगाई जाने वाली फसल का ब्यौरा
आदि दी गयी रहती है! खसरा वास्तव में मूल भू-अभिलेख होता है! जिसपर जमीन के मालिक के जमीन का खसरा
नंबर और उस जमीन के क्षेत्रफल के साथ साथ कई अन्य विवरण होते हैं! खसरा से जमीन के स्वामी के साथ साथ
जमीन का क्षेत्रफल, जमीन की चौहद्दी, उगाई जाने वाली फसल, मिटटी, कौन खेती करता है! सभी की जानकारी
मिलती है!
Key Highlight
योजना का नाम | खसरा खतौनी |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://upbhulekh.gov.in/ |
विभाग | उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद् |
Helpline | [email protected], 05222217105 |
खतौनी कैसे देखें?
1.सबसे पहले आपको अपने राज्य की भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा!
2.ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने ऑनलाइन सुविधाओं की सूची खुल जाएगी!
3.अब अगर आप खसरा खतौनी की नक़ल देखना चाहते है तो आप खसरा नक़ल के विकल्प पर क्लिक करे!
4. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा!
5. इस पेज पर आपको कैप्चा कोड भरने को कहा जायेगा जो नीचे आपको दिख रहा है इस कैप्चा कोड को भर दे
उसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करे!
6. इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको अपने जिला ,तहसील ,ग्राम ,खसरा /खतौनी नंबर
या सर्वे नंबर या पट्टे की जानकारी देनी या चुननी होगी!
7. सबसे पहले अपने जनपद को चुने फिर तहसील चुने फिर ग्राम चुने | चुनने के बाद आपको अपनी ज़मीन की जानकारी देनी होगी |
8. यह आप बड़ी ही आसानी से नीचे दिए गए किसी भी विकल्प से चुन सकते है जैसे अपने खसरा /गाटा संख्या द्वारा खोजे ,खाता संख्या द्वारा खोजे ,खातेदार के नाम द्वारा खोजे या नामांतरण द्वारा खोजे!
9. इसके बाद आपके सामने आपके खेत की खौतनी खुल जायेगी और यहाँ पर आप देख सकते हैं और इसे प्रिंट भी कर सकते है अगर आपके पास प्रिंट करने की सुविधा नही है तो कोई बात नही आप इसे PDF File में सुरक्षित कर के रख सकते हैं!
नाम से खौतनी कैसे देखें? जमीन किसके नाम पर है Online कैसे पता करें?
अगर आप अपने खेत की खतौनी निकालना या फिर देखना चाहते और आपको अपना गाटा संख्या और खाता संख्या नही पता हैं तो आपको ऐसे में परेशान होने की कोई जरुरत नही हम आपको बता रहें कि आप कैसे अपने मोबाइल फ़ोन से घर बैठे ही नाम से अपने खेत की खतौनी देख सकते हैं!
1. सबसे आपको अपने मोबाइल में upbhulekh.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिये!
2. इसके बाद जनपद तहसील एवं ग्राम सेलेक्ट करें!
3. और अब आपको दिए गये विकल्प में से खातेदार के नाम द्वारा खोजें के विकल्प को सेलेक्ट करें!
4.और अब आप जिस नाम से खतौनी देखना चाहते हैं उसके नाम का पहला अक्षर लिखें!
5.अगर आप चाहते हैं कि पूरा नाम लिखकर खोजना चाहते हैं तो अक्षर चुनने के बाद मात्रा लगायें!
6. नाम लिखकर दिए गये Captcha Code को बॉक्स में भरकर Verify करें!
7.अब यहाँ पर आप देख सकते हैं कि जमीन किसके नाम पर है!
UP भूलेख का उद्देश्य
- इस योजना से यह भी पता चल सकेगा कि जमीन कृषि योग्य है या नहीं। और किस जमीन पर कौन सी फसल अच्छी हो सकती है!
- यूपी भूलेख मानचित्र का उपयोग करके किसान अपनी जमीन पर कृषि ऋण भी ले सकते हैं!
- किसान अच्छी उपज के लिए भूमि का प्रकार देख सकते हैं!
- जमाबंदी कॉपी, मैप रिपोर्ट ऑनलाइन देखी जा सकती है!
- उत्तर प्रदेश में जमीनी जानकारी के डिजिटल होने से भ्रष्टाचार कम होगा!
- आप आसानी से और कम समय में अपनी जमीन का ब्यौरा प्राप्त कर सकते हैं!
उत्तर प्रदेश भूलेख का नक्शा कैसे निकालें
सबसे पहले आपको राजस्व विभाग द्वारा बनाए गए जियो मैप पोर्टल पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाएं – यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद आपको नीचे दिए गए विकल्पों को चुनना होगा, जो इस प्रकार हैं-
राज्य – उत्तर प्रदेश ने प्रक्रिया क्यों की, इसलिए आपको राज्य का चयन करने की आवश्यकता नहीं है।
जिला – उस जिले का चयन करें जिसके लिए आप भौगोलिक मानचित्र देखना चाहते हैं।
तहसील – जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील का चयन करें।
गांव – उस गांव का चयन करें जिसमें आपको जमीन की जानकारी चाहिए।
यह भी पढ़ें- ‘ITR’ 7 जून से करेगा बड़ा बदलाव,जाने डिटेल नही भरना होगा जुर्माना
लॉकडाउन में पुराने Driving Licence को घर बैठे ही करें रिन्यूअल
posted by-Ashish yadav