बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े application

बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े दोस्तों सरकार द्वारा भेजी जा रही इस सीधी आर्थिक मदद को लेकर लोगों में काफी जागरुकता देखी जा रही है।लाभार्थी यह जानना चाहते हैं कि उनके अकाउंट में पैसे आए हैं या नहीं आए हैं या फिर कितने रुपये आए हैं। लाभार्थी इसके लिए बैंकों में जाकर अपने अकाउंट का बैलेंस भी जांच रहे हैं।मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

sbi online mobile number registration

दोस्तों अगर आपका का मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक है तो ये इनफार्मेशन आपके मोबाइल पर
घर बैठे ही आ जाती है लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक नही है तो आज की इस पोस्ट
में हम आपको बातयेंगे की आप कैसे घर बैठे ही अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक करे तो
चलिए दोस्तों चलते है और जानते है पूरा प्रोसेस और आपको इसके लिए इस लॉकडाउन के समय में बैंक
जाने की आवश्यकता नहीं है। आइए जानते हैं मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

Step by Step Process:-

1.Login to OnlineSBI (https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm)

2.Go to ‘Profile’ tab.

3.Click on ‘Personal Details’ link.

4.Enter profile password

5.Display Name, Email ID and mobile number registered in INB will be displayed.

6.Click on the hyper link ‘Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/
Contact Centre)’.

7.A new screen ‘Personal Details-Mobile Number Update’ with three tabs ‘Create Request’, ‘Cancel  Request’ and ‘Status’ will appear.

8.Input ‘new mobile number’.

9.Input Re-input ‘new mobile number’.

10.Click on ‘Submit’ button.

11.A pop-up message ‘Verify and confirm your mobile number xxxxxxxxxx’ will appear on the screen.

12.Click ‘Ok’ to proceed.

13. A new screen with following three different modes for approval of change of mobile number will be displayed;

ATM से बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे 

दोस्तों आप ATM Machine से भी अपना मोबाइल नंबर आसानी से लिंक कर सकते है

1.ATM Machine पर जाने के बाद ATM Card Swipe करे
2.इनमें से आपको Mobile Registration Option पर Click के option पर Click करे
3.Mobile Registration Option पर Click करे और अपना ATM का Pin Number Enter करे Continue पर Click करे

4.Mobile Number Registration Option पर Click करे
5.Continue पर Click करने के बाद Screen पर Mobile Number Registration Option के ऑप्शन पर Click करे
6.इसके बाद New Registration का Option Show होगा New Registration – SBI Account में Number Register करने


के लिए इसे Select करे|
7.अपना mobile Number ATM Machine में Enter करे , पहले अपना Number Enter करे फिर Correct के Option पर Click करे|
8.इसके बाद एक बार फिर से अपना Re-enter New Number करे
9.Correct के Option पर Click करने के बाद Number को Confirm करने के लिए फिर से उसी Number को
Enter करके Confirm पर Click करे|

दोस्तों अब Screen पर “You Have Successfully Update Your Mobile Number ” आपको दिखाई देगा अब
आपके Phone Number पर एक Reference Number Receive होगा आपको वहा पर बताये गए Format में
उस Reference Number को 567676 पर Send करना है|

ऑफलाइन मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे 

दोस्तों अगर आप ऑफलाइन अपने नंबर को अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक की
ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन देनी होगी. इसके साथ ही आपको अपना पहचान पत्र या आईडी प्रूफ भी देना
होगा. एप्लीकेशन देने के एक या दो दिन के बाद बैंक में आपका नंबर लिंक हो जाएगा. मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

मोबाइल ऐप से कैसे लिंक करे 

दोस्तों आप SBI के मोबाइल ऐप से भी लॉग इन करके मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं-
आपको सबसे पहले SBI मोबाइल ऐप को लॉग इन करना होगा.
इसके बाद My Profile पर जाना होगा.
यहां आपको Edit के Option पर Click करना होगा.
इसके बाद नया Mobile Number और E-Mail id पर Click करना होगा.
और इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
इस OTP डालकर ‘स​बमिट’ पर क्लिक करें.
इसके जरिए भी आपका नंबर लिकं हो जाएगा.

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी आप हमारे Youtube Videos देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube iocn पर Click करे 

sarkaridna Youtube

posted by-Ashish Yadav