झटपट बिजली कनेक्शन योजना घर बैठे करे ऑनलाइन आवेदन

Jhatpat New Bijli Connection Yojana- झटपट बिजली कनेक्शन योजना

झटपट कनेक्शन योजना नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली
दोस्तों आज के इस समय में बिना बिजली के जीने की कल्पना करना भी मुमकिन नहीं है.अभी तक हम सभी को
New Electricity Connection के लिए बिजली विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं और कई बार इसमें
काफी लंबा वक्त भी गुजर जाता है.

अब यह बीते दौर की बात होने जा रही है और उत्तर प्रदेश सरकार ने झटपट कनेक्शन योजना पेश की है जिसके जरिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और साथ ही आपके आवेदन करने के महज 10 दिनों के भीतर घर पर बिजली का मीटर लग जाएगा. मीटर लगने का मतलब हुआ कि अब आप बिजली उपभोक्ता बन चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे ‘झटपट कनेक्शन योजना’ के नाम से जारी किया है.इसके तहत आवेदन करने पर अधिकतम 7 दिन में प्रोसेसिंग फीस का विवरण दे दिया जाएगा और फीस जमा होने के 3
दिन में मीटर लगा दिया जाएगा

Jhatpat New Bijli Connection Yojana- झटपट बिजली कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

सर्वप्रथम आवेदक को पावर कॉपोरेशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |

1.इस पेज पर आपको Consumer Corner के सेक्शन पर जाना होगा फिर आपको इसमें
Apply for New Electricity

2.Connection (Jhatpat Connection )का ऑप्शन दिखाई देगा |इस ऑप्शन पर क्लिक करे |

3.इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात् आपका लॉगिन और रेजिस्टशन का पेज खुल जायेगा |
यहाँ आपको New Registration के 4.लिंक पर क्लिक करे |

5.इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा फिर आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी
जानकारी जैसे नाम ,डेट ऑफ़ बिर्थ

6.मोबाइल नंबर आदि भरना होगा |

7.सभी जानकरी भरने के बाद आपको रेजिस्ट्रेड के बटन पर क्लिक करना होगा |
इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |आपके

8.आपके आवेदन की पुस्टि करने के बाद 10 दिनों के अंदर उपभोक्ता के घर पर बिजली मीटर लगा दिया जायेगा |
और आप इस योजना का लाभ उठा सकेंगी |

झटपट बिजली कनेक्शन योजना घर बैठे करे ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों Registration/पंजीकरण करने बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक user id  and password send किया जायेगा 

इस id and password की मदद से आप अपना अकाउंट लॉग इन कर सकते है और इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म कर सकते है अकाउंट लॉग इन करने के लिए नीचे दिए गई के जैसे ही id और password भरे

इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को भरना है जो कई स्टेप में भरना होगा इसमे आपको अपनी सभी जानकरी भरनी है

सभी जानकारी भरने के बाद आपको  अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और इसके बाद  I Agree / मैं सहमत हूँ को टिक करने के बाद next के बटन क्लिक करना है ऐसे ही आपको  5 Step भरना है और सभी आपको भरने की जरुरत नही वह पॉवर हॉउस के अधिकारी के लिए होता है जो वह स्वम् फील करेंगे

नए विद्युत कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? झटपट कनेक्शन योजना क्या है और नया संयोजन हेतु आवेदन कैसे करें

Documents Requrired For New Bijli Connection नये बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक  दस्तावेज़ और (पात्रता )

1.आवेदक यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए |
2.यह योजना केवल उत्तर प्रदेश के bpl श्रेणी के परिवारों और APL श्रेणी के परिवारों के लिए शुरू की गयी है |
3.आधार कार्ड
4.निवास प्रमाण पत्र
5.BPL श्रेणी और APL श्रेणी का राशन कार्ड
6.पेन कार्ड
7.आवेदक का मतदाता पहचान पत्र
8.मोबाइल नंबर
9.पासपोर्ट साइज फोटो

यह भी जानें-खोये या चोरी हुए पैन कार्ड को दोबारा कैसे रीप्रिंट करें:Pan Card

नये बिजली कनेक्शन की फीस कितनी है ? New connection charges 2020

यूपी में सभी स्तर के बिजली कनेक्शन अब महंगा हो गया है। विद्युत नियामक आयोग के फैसले के बाद
विभाग ने शनिवार को न्यू कनेक्शन की रेट लिस्ट जारी की। इसमें सर्विस लोडिंग चार्ज पूरी तरह खत्म कर
दिया, लेकिन अब प्रोसेसिंग फीस के साथ-साथ मीटर कास्ट और लाइन चार्ज पर भी 18 प्रतिशत जीएसटी
वसूला जायेगा।
New connection charges In UP 2020

मध्यांचल निगम के एमडी संजय गोयल ने बताया कि घरेलू, ग्रामीण, किसानों व छोटे विद्युत उपभोक्ताओं
के सिक्योरिटी व प्रोसेसिंग फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया था। बड़े विद्युत उपभोक्ताओं की सिक्योरिटी
राशि में मामूली बढ़ोत्तरी की है। इसके अलावा मीटर की कीमत सिंगल फेस मीटर पर 980 रुपये वसूली की जाती थी।

यह भी जानेNew Update 2021 :फ़ास्ट टैग रीड न होने पर फ्री सफ़र का मौका

झटपट बिजली कनेक्शन योजना घर बैठे करे ऑनलाइन आवेदन

Single Window System to Apply for New Electricity Connection (Jhatpat Connection)
नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली (झटपट कनेक्शन)

Apply Online for seeking New Electricity Connection in Uttar Pradesh for minimum
01 Kilowatt & maximum 500 Kilowatt load.
1. उत्तर प्रदेश में न्यूनतम 01 किलोवाट तथा अधिकतम 500 किलोवाट के नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
Pay the processing fee & estimated cost online.
2. प्रक्रिया शुल्क तथा अनुमानित लागत का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।
Select the dates for inspection of feasibility of site & meter installation.
३. स्थल निरीक्षण तथा मीटर की स्थापना हेतु तिथि का चयन किया जा सकेगा।
Track the status of application and get SMS alerts.
4. आवेदन की स्थिति जान सकेंगे तथा एसएमएस अलर्ट की सुविधा

S.No.
क्रम संख्या
Type of Electrical Connection
विद्युत संयोजन का प्रकार
Minimum Load (in KW)
न्यूनतम लोड (किलोवाट)
Maximum Load (in KW)
अधिकतम लोड (किलोवाट)
1. Domestic (BPL Card Holder)
घरेलू (बीपीएल कार्ड धारक)
01 01
2. Domestic (Non-BPL)
घरेलू (गैर-बीपीएल)
01 500
3. Commercial
व्यावसायिक
01 20
4. Industrial
औद्योगिक
01 20
5. Private Institutional
निजी संस्थागत
01 20
6. Temporary
अस्थायी
01 20

मोबाइल फोन से Online बिजली बिल कैसे जमा करें ?

दोस्तों आजकल हम घऱ बैठें आसानी से अपने ज्यादा से ज्यादा काम ऑनलाइन ही कर लेते है चाहे वो tv का
recharge हो या मोबाइल का recharge हो या फिर ऑनलाइन शोपिंग करना हो ठीक ऐसे ही हम अब घर
बैठे ही बिना पॉवर हॉउस जाये ही बिजली का बिल भी Online जमा कर सकते है तो चलिए जानते है कैसे कर
सकते है online Bijli Bill Payment


online Bijli Bill Payment करने के बहुत सारे आप्शन मौजूद है जिनके द्वारा आप आसानी से बिज़ली बिल
जमा कर सकते है परंतु हम आपको मोबाइल से online Bijli Bill Payment कैसे करते है इसके बारे में
जानकारी देने वाले है।

सबसे पहले Google Pay App को इनस्टॉल करें

Google pay में रजिस्टर करने के बाद इसे open करें।

अब आपको Bill Payment ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Electricity को सेलेक्ट करना है।

इसके बाद आपको अपने राज्य की बिज़ली बिल कंपनी को सेलेक्ट करना है जैसे नीचे दिखाया गया है।अब आपको Consumer Number जो बिज़ली बिल में होता है और Sub-Division, Account
Holder Name इत्यादि को डालकर Next बटन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने अकाउंट की डिटेल्स आ जाती है इसे चैक करने के बाद Link Account पर क्लिक करें।

जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपको बिज़ली बिल कितना है और कब भरना है इसकी जानकारी आ जाती है।

अब आप Pay Bill पर क्लिक करें जिसके बाद आपके बैंक से Online Bijli Bill Payment हो जाती है

बिजली का बिल कहाँ और  कैसे जमा करे?

बिजली का बिल आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते है अगर आप ऑनलाइन बिल नही जमा करना चाहते है तो आप अपने नजदीकी पॉवर हॉउस या फिर csc केंद्र पर भी जमा कर सकते है इसके लिए आपको अपने पास के csc केंद्र पर जाकर बिल जमा कर सकते है अपने पास के csc केंद्र का पता लगने के लिए नीचे दिए लिए आप्शन पर क्लिक करे

Find CSC Center https://locator.csccloud.in/

यहा से आप अपने पास के सभी CSC केंद्र पता कर सकते हैं |

Posted by– Ashish Yadav