Voter card download ऐसे फ्री में ई-वोटर कार्ड डाउनलोड करें

digital voter card || e-Epic card || download voter card || voter card download process ||  e-voter card download process || e-Epic download process || download electoral photo identity card || how can we apply for digital voter card || voter card download process ||

Voter card download process :

दोस्तों निर्वाचन पहचान पत्र यानी की वोटर कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक दस्तावेज है ! जिसका उपयोग व्यक्ति द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने, इसके अलावा पहचान पत्र के रूप में,! अथवा अन्य जगहों पर मांगें जाने पर किया जाता है ! चुनाव आयोग द्वारा ई- दस्तावेजों पहचान पत्रों की बढ़ती मांग को देखते हुए 25 जनवरी 2021 को ! ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर e- voter card digital voter card डिजिटल मतदाता पहचान पत्र ! या इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड ! Electronic Electoral Photo Identity Card,e-EPIC की सुविधा को पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया था !

जिसे लोग e voter card अथवा digital voter card के नाम से भी जानते है ! इस सुविधा के आ जाने के बाद से अब कोई भी अपने ई- वोटर कार्ड को कहीं से भी ! दो मिनट में आवश्यकता पड़ने पर डाउनलोड कर सकता है ! ई- वोटर कार्ड की सुविधा के आ जाने से अब वोटर कार्ड को डाउनलोड करना काफी आसान और काफी सुविधाजनक हो गया है ! इसे आप dijiLocker में भी सेव करके रख सकते हैं जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर आप इसका कहीं भी उपयोग कर सकेंगे !

डिजिटल वोटर कार्ड को चुनाव आयोग के e-Epic यानी की राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से बड़ी ही आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है ! ई- वोटर कार्ड के आ जाने से अब फिजिकल वोटर कार्ड को साथ रखने ही आवश्यकता समाप्त हो गयी है ! क्योंकी इसे आप बड़ी ही आसानी से डीजीलॉकर में अपलोड करके रख सकते हैं !

यह भी पढ़ें – Voter ID Aadhar Linking| वोटर कार्ड से आधार कार्ड कैसे जोड़े

Watch our full video for e- voter card downloading 

डिजिटल वोटर कार्ड के फायदे (Benefits Of e-voter card) :

  • यह पूरी तरह से डिजिटल होता है जिससे कि इस कार्ड के कटने-फटने-गलने-खोने का कोई डर नहीं रहता है !
  • आवश्यकता पड़ने पर इस कार्ड को कहीं भी रहते हुए आप डाउनलोड कर पायेंगे !
  • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के अलावा डीजीलॉकर से भी आप अपने वोटर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं !
  • वोटर कार्ड डाउनलोड करने के सिवा आप अन्य काम जैसे कि नये वोटर कार्ड के लिए आवेदन इसके अलावा ! वोटर कार्ड में संशोधन,वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने और वोटर लिस्ट डाउनलोड करने ! जैसी सुविधायें और सेवाएँ  प्राप्त कर सकेंगे ! भी राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से कर सकते हैं !
  • फिजिकल वोटर कार्ड के अतिरिक्त एक अन्य फ़ास्ट विकल्प इस सुविधा के आ जाने से सभी वोटर्स को मिल गया है !
  • यह पूरी तरह से सेल्फ सर्विस मोड की सुविधा है इसके लिए आपको किसी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है ! आप बड़ी ही आसानी से इस कार्ड को अपने मोबाइल फ़ोन से ही डाउनलोड कर सकेंगे !
  • पूरी तरह से यह आपके फिजिकल वोटर कार्ड की ही तरह मान्य है !
  • आप अपनी फोन अथवा लैपटॉप में इसे संभालकर आसानी से सेव करके इसे भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित रख सकते हैं !

यह भी पढ़ें – Voter ID Card Correction Online: ऐसे करें सुधार जानें पूरा प्रोसेस

Digital Voter Card e- Epic Download Process :

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको वोटर कार्ड डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं ! इसके साथ ही साथ अगर आपके पास आपका voter id नंबर यानी कि epic number नहीं हैं ! तब भी आप वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे ! क्योंकी पूरे प्रोसेस में हमारे द्वारा epic number को डाउनलोड करने का तरीका भी बताया गया है ! जिससे की अब आप अपने वोटर कार्ड को कहीं से भी आसानी से तुरंत डाउनलोड कर सकेंगे ! इलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल वेबसाईट से e-Epic डाउनलोड करने का प्रोसेस निम्न है !

Digital Voter Card e- Epic Download Process step #1.
  • ई- मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल वेबसाईट –https://eci.gov.in/e-epic/ पर विजिट करना है !
e voter card e-Epic download process
e voter card e-Epic download process
  • विजिट करने पर आपको डाउनलोड ई- इपिक का ऑप्शन शो हो जाएगा ! इसके अलावा FAQs का सेक्शन भी यहाँ पर शो हो जाता है जिससे की अगर वोटर कार्ड डाउनलोड करने के सम्बन्ध में आपका कोई प्रश्न है तो उसका उत्तर भी आपको यहाँ से मिल जाएगा !
  • Download e-Epic Card के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप लॉग इन पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे ! लॉग इन पेज पर अगर आपका यूज़र आई.डी. पासवर्ड नहीं बना है ! तो आपको अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आई.डी.अथवा वोटर आई.डी. डालकर अपना यूज़र अकाउंट बना लेना है !
Digital Voter Card e- Epic Download Process step #2.
voter portal login
voter portal login
  • यूज़र अकाउंट बन जाने के बाद आप कभी भी वोटर पोर्टल पर लॉग इन करके राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे !
  • अकाउंट लॉग इन कर लेने के बाद अब आप इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय पोर्टल पर मौजूद सभी सर्विसेज आपके सामने शो हो जायेंगी !
Voter card download
Voter card download
  • सर्विसेज के सेक्शन में आपको Download e-Epic के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है और क्लिक कर देना है !
  • अब वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके सामने तीन विकल्प शो हो जायेंगे ! यहाँ पर आपको तीनों में से किसी भी एक विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है !
Digital Voter Card e- Epic Download Process step #3.
  • Voter card download
    Voter card download
  • अगर आपको आपका e-Epic नंबर पता है और आप अपने वोटर कार्ड को e-Epic नंबर की सहायता से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको पहले वाले ऑप्शन पर सेलेक्ट करना है !
  • फॉर्म 6 के रेफरेंस नंबर से अगर आप अपना वोटर कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको दूसरे विकल्प को सेलेक्ट करना है !
  • यहाँ पर तीसरा ऑप्शन I want to search my EPIC No का भी देखने को मिल जाता है ! जिससे की अगर आप अपना EPIC No नहीं जानते हैं तो यहाँ से आप अपना epic नंबर सर्च करके जान सकते हैं !
  • तीसरे विकल्प पर क्लिक करके सबसे पहले हम अपना epic number search कर लेंगे जिससे कि हम अपना ई-वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकें !
e-Epic download process
e-Epic download process
Digital Voter Card e- Epic Download Process step #4.
  • I want to search my EPIC No के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप Search Your Electoral Roll By Details के नेक्स्ट पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे ! जिसके बाद आपको अपना नाम जिले का नाम अपनी विधानसभा का नाम जन्मतिथि को फिल करके सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है !
  • सर्च के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका EPIC No यानी की Voter ID Number कुछ इस तरह से आपको शो हो जाएगा जहाँ से आप ऐसे नोट और सेव कर पायेंगे !
how can i search epic number
how can i search epic number
  • इसके बाद आपको एक बार फिरसे सर्विसेज वाले सेक्शन पर जाना है ! जहाँ पर आपको Yes I Have Epic No के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है !
  • Yes I Have Epic No के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेने के बाद में यहाँ पर आपको कॉलम में अपना voter id नंबर यानी की epic number फिल करना है और प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है !
  • प्रोसीड के बटन पर क्लिक करते ही आपके वोटर कार्ड की डाउनलोडिंग प्रक्रिया शुरू हो जाती है ! और थोड़ी ही देर में आपके सामने आपका वोटर कार्ड pdf फ़ॉर्मेट में डाउनलोड हो जाता है !

Voter Card Download Process FAQs :

प्रश्न 1. ई- वोटर कार्ड को किस फ़ॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है ?

उत्तर. ई- वोटर कार्ड को pdf फ़ॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है !

प्रश्न 2. ई- वोटर कार्ड को डाउनलोड करने पर इसका फाइल साइज़ कितना होता है ?

उत्तर. ई- वोटर कार्ड का फाइल साइज़ 250 K.B होता है !

प्रश्न 3. क्या राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से डाउनलोडेड ई- वोटर कार्ड को पोलिंग बूथ मान्यता प्राप्त है ?

उत्तर. हाँ आप ई- वोटर कार्ड की सुविधा को पोलिंग बूथ पर मान्यता प्राप्त है !

प्रश्न 4. मेरे पास e-Epic number उपलब्ध नहीं है क्या मैं इसे डाउनलोड कर सकता हूँ ?

उत्तर. जी हाँ बिलकुल e-Epic number को बड़ी ही आसानी से आप डाउनलोड कर सकते हैं !इसके लिए आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर https://electoralsearch.in/ पर जाना होगा ! जहाँ पर आपको अपना नाम जन्मतिथि अपनी विधानसाभा का नाम जिला राज्य पिता का नाम और कैप्चा कोड फिल करके ! सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपना e-Epic नंबर शो हो जाएगा !

प्रश्न 5. मेरे पास e-Epic नंबर नहीं है मगर मेरे पास फॉर्म 6 का रेफरेंस नंबर मौजूद है तो क्या मैं अपना e-Epic डाउनलोड कर सकता हूँ ?

उत्तर. जी हाँ बिलकुल आप अपने electoral photo identity card को फॉर्म 6 के रेफरेंस नंबर से भी डाउनलोड कर सकते हैं !

Voter Card Download Process FAQs

प्रश्न 6. e-epic electoral photo identity card को कौन-कौन डाउनलोड कर सकता है ?

उत्तर. चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से इस सुविधा को शुरुआत यानी कि फेज वन में ! सिर्फ नए वोटर कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध कराया गया था ! मगर बाद में दूसरे फेज़ के दौरान इस सुविधा को सभी वोटर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है !

प्रश्न 7. मेरा e-Epic खो अथवा डिलीट हो गया है मैं दुबारा से इसे कैसे डाउनलोड कर सकता हूँ ?

उत्तर. दुबारा से e-Epic डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाईट http://voterportal.eci.gov.in/ पर विजिट करना होगा ! यहाँ पर आपको You can search your name in Electoral Roll from का ऑप्शन देखने को मिल जाता है ! जहाँ से आप अपना e-epic नंबर जानकार अपना ई- वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं !

प्रश्न 8. क्या digiLocker application की मदद से वोटर कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है ?

उत्तर. हाँ digiLocker application भी आपको वोटर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा देता है !

प्रश्न 9. एक नए वोटर कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें ?

उत्तर. नये वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के लिये दिये गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here

प्रश्न 10. वोटर कार्ड में नाम जन्मतिथि संशोधन कैसे करें ?

उत्तर. वोटर कार्ड में नाम जन्मतिथि संशोधन करने की पूरी जानकारी पानें के लिए लिंक पर क्लिक करें – Click Here

Voter Card Download Process FAQs

प्रश्न 11. e-voter कार्ड क्या है ?

उत्तर. e-epic एक सुरक्षित pdf दस्तावेज है ! जो कि मतदाता सेवा पोर्टल इसके अलावा डिजीलॉकर एप्लीकेशन से आसानी डाउनलोड किया जा सकता है !

प्रश्न 12. मेरे पारिवारिक सदस्यों ने सेम मोबाइल नंबर लिंक्ड करा रखा है तो मै अपना वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूँ ?

उत्तर. प्रत्येक पारिवारिक सदस्य सेम मोबाइल नंबर के साथ e- kyc करा सकता है ! e-kyc करा लेने के बाद प्रत्येक सदस्य अपना e-epic यानी की डिजिटल वोटर आई.डी. कार्ड डाउनलोड कर सकता है !

प्रश्न 13. मेरा मोबाइल नंबर e- Roll में रजिस्टर्ड नहीं है मैं अपना e-epic कैसे डाउनलोड करूँगा ?

उत्तर. अगर आपका नंबर e-roll के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको e kyc करनी पड़ेगी ! अपना वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए !

प्रश्न 14. क्या मैं अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकता हूँ ?

उत्तर. हाँ बिलकुल आप अपने स्मार्टफोन से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं !