Voter ID Card Correction Online: ऐसे करें सुधार जानें पूरा प्रोसेस

How To Update Voter ID Card || How To Link Voter ID With Aadhar || How To Apply For Duplicate Voter ID Card || Voter ID Card Correction Online || How To Correct Voter ID Card || Track Voter ID Application Status || Download Form 8 For Voter Card Correction || 

Voter ID Card Correction Online: भारतीय निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाने वाला वोटर आई.डी. कार्ड ! जहाँ आपके मत डालने का प्रमाण पत्र होता है ! वहीं यह voter id card आपके लिए एक वैध्य पहचान प्रमाण पत्र का भी कार्य करता है ! इस कार्ड की सहायता से जहाँ सभी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाते हैं ! वहीं यह कार्ड नागरिकता का प्रमाणपत्र होता है !

चाहे आप देश के किसी भी राज्य में रहते हों आप अपने वोटर आई.डी. कार्ड को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से बनवा सकते हैं ! सभी राज्यों और केन्द्रशाषित प्रदेशों में वोटर आई. डी. कार्ड बनाने की सुविधा !ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से उपलब्ध है ! वोटर आई.डी. कार्ड देश में हर जगह मान्य होने के साथ साथ !अन्य प्रमाण पत्रों जैसे की पासपोर्ट, श्रम कार्ड, इत्यादि बनवाने के लिए भी मान्य दस्तावेज है !  

वोटर आई.डी. कार्ड पहचान के साथ साथ आपकी उम्र एड्रेस के प्रमाण के लिए भी मान्य दस्तावेज है ! ऐसे में अगर आपके Voter ID Card में आपका नाम उम्र अथवा पता गलत दर्ज हो गया है !तो इसे आप बड़ी ही आसानी से हमारे द्वारा बताये जा रहे माध्यम से अब घर बैठे 2 मिनट में सही कर पायेंगे ! जिससे की इस कार्ड के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ आपको बिना किसी रुकावट के मिलता रह सके !

यह भी पढ़ें – Voter ID Link Aadhar,लिंक करना हुआ जरुरी जानें पूरा प्रोसेस

How To Update Photograph In Voter ID Card Online 

वोटर आई.डी. कार्ड में फोटो बदलने अथवा अपडेट करने का पूरा प्रोसेस हमारे द्वारा दिए गए विडियो में विस्तार से बताया गया है ! विडियो को पूरा देखें जिससे की फोटो अपडेट करने का पूरा प्रोसेस आपको पता चल सके !

https://youtu.be/JYKeXVw5oLI

Free Sauchalay Yojana Overview

Scheme Name Free Toilet Scheme
Department Panchayati Raj Department
Year 2023
Beneficiary All Indian Citizens
Benefits ₹12000/-
Toilet List click here
Official Website click here

Voter ID Card Correction Online Process :

मतदाता पहचान पत्र या वोटर वोटर आई.डी. कार्ड में अगर आपकी कोई भी जानकारी जैसे कि नाम पता अथवा जन्मतिथि गलत हो गयी है! तो हमारे द्वारा बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी किसी भी जानकारी को सुधार पायेंगे ! वोटर आई.डी. कार्ड में ऑनलाइन संशोधन करने के लिए आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल !अथवा इसकी मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा ! voter id card correction करने के लिए हमारे द्वारा बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करें !

Voter ID Card Correction Step #1.
  • वोटर आई डी कार्ड करेक्शन करने के लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर आ जाना है ! अगर आप पोर्टल पर नए है तो सबसे पहले आपको अपनी यूज़र आई.डी. और पासवर्ड क्रिएट करना होगा ! 
Voter ID Card Correction Online
Voter ID Card Correction Online
  • यूज़र आई.डी. और पासवर्ड क्रिएट कर लेने के बाद आपको portal पर लॉग इन कर लेना है ! जिसके बाद आप पोर्टल के मेन पेज पर आ जायेंगे !
  • मेन पेज पर आने के बाद आपको FORMS के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है !
  • फॉर्म्स के सेक्शन पर जाने के बाद आपको Correction Of entries (Form 8) को सेलेक्ट करना है !
Voter ID Card Correction Online
Voter ID Card Correction Online
Voter ID Card Correction Step #2.
  • Form 8 का चयन कर लेने के बाद आपको Correction In Personal Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • Correction In Personal Details के विकल्प पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन शो होंगे !

पहला – Self 

दूसरा – Family 

  • यहाँ से आपको सेल्फ के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है ! और नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक कर देना है ! 
  • next के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने वोटर आई.डी. करेक्शन फॉर्म ओपन हो जाएगा ! यहाँ पर आपको सभी जानकारियाँ जैसे कि नाम पता जन्मतिथि सही सही भरनी होगी जिससे कि आपके कार्ड में वो जानकारी अपडेट हो सके !
  • सभी जानकारियाँ दर्ज कर लेने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है इस प्रकार आपके वोटर आई.डी. करेक्शन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है !

मतदाता सूची में अपना नाम सर्च करने की प्रक्रिया :

Find Your Name In Voter List : अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन वोटर आई.डी. कार्ड के लिये करा चुके हैं अथवा पहले से ही आपका वोटर आई.डी. कार्ड बना हुआ है तो आप यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते है ! मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ! 

How To Find Your Name In Voter List Step #1.
  • निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये जाने वाले मतदाता पहचान पत्र (वोटर लिस्ट) में अपना नाम देखने के लिए! सबसे पहले आपको निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा !
Search Your Name In Voter List
Search Your Name In Voter List
  • आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद आपको काफी सारे विकल्प देखने को मिल जाते हैं ! यहाँ से आपको Search In Electoral Roll के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है !
Search Your Name In Voter List Step #2.
  • Search In Electoral Roll के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस शो हो जाता है !
how to find your name in voter list
how to find your name in voter list
  • दिखाये जा रहे इस पेज पर आपको सभी जानकारियाँ जैसे की नाम पता जन्मतिथि जिला राज्य इत्यादि को फिल करके सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने वोटर लिस्ट open हो जायेगी जहाँ पर आप अपना नाम देख पायेंगे !

Voter ID Card Application Status Kaise Track Kare :

How To Track Voter ID Application Status : ऐसे लोग जिन्होंने हाल ही में अपना रजिस्ट्रेशन वोटर आई.डी. कार्ड के लिए कराया है ! और उन लोगों को अपना वोटर आई.डी. कार्ड अभी तक प्राप्त नहीं हो सका है! तो वे सभी लोग अपने वोटर आई.डी. एप्लीकेशन स्टेटस को यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं ! इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा !

Voter ID Card Application Status Checking Process :
  • मतदाता पहचान पत्र एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा !
Track Your Voter ID Application Status
Track Your Voter ID Application Status
  • पोर्टल पर आने के बाद आपको काफी सारे विकल्प देखने को मिल जायेंगे एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिये यहाँ से आपको Track Application Status के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है !
  • जैसे ही आप ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने Online Application Status का पेज ओपन हो जाएगा !
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस के पेज पर आपको अपनी reference id को फिल करना होगा !
Track Voter Application Status
Track Voter Application Status
  • रिफरेन्स आई.डी. फिल करने के बाद आपको ट्रैक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ! जैसे ही आप ट्रैक स्टेटस पर क्लिक करेंगे आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपके सामने शो हो जाएगा !

मतदाता सूची कैसे डाउनलोड करें :

अगर आप भी अपने प्रदेश के किसी भी क्षेत्र की मतदाता सूची को देखना अथवा डाउनलोड करना चाहते हैं ! तो आपको यहाँ दिए जा रहे निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा !

  • अपने प्रदेश के किसी भी क्षेत्र की मतदाता सूची को देखने अथवा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इलेक्शन कमीशन द्वारा शुरू किये गए राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर आ जाना है !
  • इस पोर्टल पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे यहाँ से आपको Download Electoral Roll PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना है ! 
Download Electoral Roll PDF
मतदाता सूची कैसे डाउनलोड करें
  • Download Electoral Roll PDF के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा यहाँ पर आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है ! और GO के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !
select state
select state
  • GO के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप Chief Electoral Officer के पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे !
Chief Electoral Roll Officer Uttar Pradesh
Chief Electoral Roll Officer Uttar Pradesh
  • एक बार फिरसे आपको यहाँ पर Electoral Roll PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ! क्लिक करने पर आपसे आपका जिला District और विधानसभा क्षेत्र पूछा जाएगा ! 
  • जिस भी जिले की और जिस भी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची आपको चाहिए आपको यहाँ पर उस जिले और विधानसभा क्षेत्र को सेलेक्ट करना पड़ेगा !
मतदाता सूची
मतदाता सूची
  • विधानसभा क्षेत्र और डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको शो के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ! 
जिलेवार मतदाता सूची
जिलेवार मतदाता सूची
  • शो के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने मतदाता सूची कुछ इस तरह से शो हो जायेगी जहाँ से आप अपने पोलिंग स्टेशन के अनुसार व्यू के बटन पर क्लिक करके सूची को देख सकते हैं !

BLO Electoral Officers की डिटेल्स ऐसे चेक करें :

  • अपनी विधानसभा अथवा अपने संसदीय क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी ! अथवा इलेक्टोरल अधिकारियों की जानकारियों को जानने अथवा देखने के लिये ! सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर आ जाना है !
  • पोर्टल पर आने के बाद आपको Know Your के सेक्शन पर क्लिक कर देना है ! Know Your के सेक्शन पर क्लिक करते ही ! आपके सामने By EPIC Number का ऑप्शन देखने को मिल जाता है ! 
search your blo
search your blo
  • EPIC Number डालने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है ! जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपके क्षेत्र के BLO और Electoral अधिकारियों की जानकारी आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगी !

How To Apply For Duplicate Voter ID Card :

दोस्तों वोटर कार्ड में करेक्शन कैसे करें इस प्रक्रिया को हम आपको ऊपर बता चुके हैं ! अब बात करते है कि अगर आपका वोटर आई.डी. कार्ड खो जाता है कट-फट अथवा गल जाता है तो आप किस माध्यम से दुबारा से इसे प्राप्त कर सकते हैं ! और एक डुप्लीकेट वोटर कार्ड कैसे बनवा सकते हैं ! 

  • डुप्लीकेट वोटर आई.डी. कार्ड अप्लाई करने के लिये सबसे पहले आपको अपने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट से EPIC फॉर्म को डाउनलोड करना होगा !
  • EPIC फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद आपको फॉर्म में मौजूद सभी जानकारियों जैसे की नाम पता पिता का नाम जन्मतिथि इत्यादि को सही सही भरना होगा !
  • फॉर्म को सही से भर लेने पर आपको फॉर्म के साथ मांगे जाने वाले सम्बंधित डाक्यूमेंट्स जैसे कि प्रूफ ऑफ़ डेट ऑफ़ बर्थ, प्रूफ ऑफ़ एड्रेस, इसके अलावा खोने का प्रमाण (FIR Copy) को आपको फॉर्म के साथ अटैच करना होगा !
  • सम्बंधित दस्तावेजों को अटैच कर लेने पर आपको अपने फॉर्म को स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में जमा कर देना है ! जिसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर रिसीविंग के तौर पर दिया जाता है ! जो की आपके द्वारा डुप्लीकेट वोटर कार्ड आवेदन करने का प्रमाण होता है !
  • रेफरेंस नंबर की सहायता से आप अपने डुप्लीकेट वोटर कार्ड को आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ट्रैक भी कर सकते हैं !
  • आपके आवेदन फॉर्म का कार्यालय द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है !जिसके बाद आपका वोटर कार्ड जारी कर दिया जाता है !

Download Voter ID Card Online Process :

मतदाता पहचान पत्र यानी की वोटर कार्ड को वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से दुबारा से डाउनलोड किया जाता सकता है! आपको अपने मोबाइल में इसके लिए इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी की गयी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है ! अगर आप चाहें तो राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से भी अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं! कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! 

  • अपना वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर आ जाना है ! इसके बाद आपको यहाँ पर शो हो रहे e-EPIC Download के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • e-EPIC Download के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको अपना यूज़र आई.डी.और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है ! अगर आपके पास पोर्टल पर नए हैं तो यहाँ पर आपको यूज़र आई.डी. और पासवर्ड क्रिएट करने का भी ऑप्शन मिल जाता है !
  • लॉग इन करने के बाद आपको अपना EPIC नंबर और स्टेट को सेलेक्ट करना है ! और सर्च पर क्लिक कर देना है !
  • सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा ! इस पेज पर आपको send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
  • Send OTP पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा इसे आपको OTP बॉक्स में फिल करना होगा ! ओ.टी.पी. फिल करने के बाद आपको वेरीफाई otp के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • वेरीफाई ओ.टी.पी. के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका ओ.टी.पी. वेरीफाई हो जाएगा इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर डाउनलोड e-EPIC के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • डाउनलोड e-EPIC के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका वोटर कार्ड डाउनलोड हो जाएगा !

वोटर आई. डी. कार्ड के लाभ (Benefits Of Voter ID Card) :

  • चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाने वाला वोटर आई.डी. कार्ड आपके मतदान के अधिकार को सुनिश्चित करता है !
  • 18 वर्ष की अवस्था पूरी कर लेने के बाद देश का कोई भी नागरिक !मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकता है और इसे प्राप्त कर सकता है !जो की उसके मतदान के अधिकार का प्रमाण होगा ! 
  • यह कार्ड व्यस्क नागरिक होने का भी प्रमाण है जिसकी सहायता से देश का प्रत्येक नागरिक अपने अधिकारों और कर्तव्यों के सम्बन्ध में राष्ट्र निर्माण के लिए गतिविधियाँ और कार्यान्वयन कर सकता है ! 
  • वोटर आई.डी. कार्ड का इस्तेमाल व्यक्ति किसी भी प्रकार के दस्तावेज बनाने के लिए कर सकता है क्योंकी यह लगभग सभी जगह मान्य होता है !
  • मतदाता पहचान कार्ड का प्रयोग राष्ट्रीय अथवा प्रादेशिक आधार पर होने वाले चुनावों में अपना मत सुनिश्चित करने के लिए कर सकता है!
  • पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस , गैस कनेक्शन लेने के लिए लाभार्थी नागरिक वोटर का प्रयोग एक वैध दस्तावेज के रूप में कर सकता है !
  • बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए प्रत्येक नागरिक अपने मतदान पहचान पत्र का प्रयोग कर सकता है ! क्योंकी वोटर आई.डी. कार्ड बैंकों और पोस्ट ऑफिस द्वारा भी मान्य है !
  • सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी प्रकार की योजनाओं चाहे वह केंद्र सरकार की योजना हो !अथवा राज्य सरकार की योजना हो सभी सरकारी योजनाओं का लाभ! वोटर आई.डी. कार्ड के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है !

FAQs About Voter ID Card Correction Online :

वोटर आई.डी. कार्ड संशोधन अथवा सुधार के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न :

प्रश्न 1. वोटर आई.डी. कार्ड में संशोधन सुधार अथवा करेक्शन के लिए फॉर्म 8 कैसे download करें ?

उत्तर. फॉर्म 8 डाउनलोड करने के लिये दिए गए विकल्प पर क्लिक करें – Click Here 

प्रश्न 2. वोटर आई.डी. कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें ?

उत्तर. वोटर आई.डी.कार्ड आधार से लिंक करने के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करें- Click Here 

प्रश्न 3. Duplicate Voter ID Card कैसे बनाए ?

उत्तर. डुप्लीकेट वोटर आई.डी. कार्ड बनाने के लिये  आपको मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट से EPIC-002 फॉर्म को डाउनलोड करना होता है ! इसे भरकर सम्बंधित कार्यालय में जमा करना होता है जहाँ से आपका डुप्लीकेट वोटर आई.डी. कार्ड जारी कर दिया जाता है !

प्रश्न 4. अगर वोटर आई. डी. कार्ड खो गया है तो क्या आपको FIR कराना आवश्यक है ?

उत्तर. हाँ क्योंकी डुप्लीकेट वोटर आई.डी. कार्ड के खो जाने पर आपको EPIC फॉर्म के साथ अन्य दस्तावेज जैसे की प्रूफ ऑफ़ एड्रेस, प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी, और FIR की कॉपी भी जमा करनी पड़ती है !

प्रश्न 5. voter list में अपना नाम कैसे देखें ?

उत्तर. वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए इस लेख में हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें !

प्रश्न 6. EPIC की फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर. EPIC की फुल फॉर्म (Electors Photo Identity Card) है