New voter card ऐसे करें आवेदन मिलेगा 15 दिन में प्लास्टिक का वोटर कार्ड

voter id card क्या है :

यह वोटर id कार्ड भारत देश में एक महत्वपूर्ण दस्तावेजो में से एक है! इसे भारत के नागरिक के प्रमाण के रूप में देखा जाता है! स्पष्ट कहे तो यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है! जिससे आप भारत की नागरिकता के  प्रमाण  के तौर पर लगा सकते है!

बिना वोटर id कार्ड के आप भारत में होने वाले किसी भी चुनाव में वोट नही दे सकते है!भारत के संविधान में भारत के सभी नागरिको को  वोट देने का अधिकार है! भारत के सभी नागरिक, चाहे वे किसी भी धर्म, जाति के हो सभी बिना किसी भेदभाव के वोट दे सकते हैं!

वोट देने के लिए प्रतेक भारतीय नागरिक के पास वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए! वोटर id वोटर आइडी का उपयोग वोट डालने के अलावा भी कई जगह किया जाता है!

अब ऑनलाइन बनेगा वोटर id कार्ड : 

यह वोटर id कार्ड पहले ऑफलाइन बनता था! और इस तरह ऑफलाइन बनाने में सरकार का और लोगो का दोनो का बहुत पैसा खर्चा होता था! इसके साथ ही साथ समय भी बहुत सारा खराब होता था

और वोटर id कार्ड को बनकर आने में भी बहुत सा समय लगता था!सरकार ने वोटर id कार्ड में हो रही समस्याओ को ध्यान में रखते हुए! वोटर id कार्ड  को बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर  दिया है!

इसमें अब सभी अपना  वोटर id कार्ड ऑनलाइन माध्यम से बना सकते है! वोटर id ऑनलाइन बनने से लोगो को ऑफलाइन बनांने में हो रही सारी परेशानी दूर हो गयी!

वोटर आईडी बनाने की पात्रता :

यदि आप वोटर id कार्ड के लिए अप्लाई करने के बारे में सोच रहे है! तो आपको सबसे पहले वोटर id कार्ड में अप्लाई  करने के लिए लगने वाले documents के बारे में जान लेना चाहिए! यहाँ  मै आपको वोटर id कार्ड आपली करने में लगने वाले documents के बारे में बता रहा हूँ!-

  • वोटर id कार्ड को अप्लाई करने में सबसे पहले आपकी उम्र 18 वर्ष  या उससे अधिक होनी चाहिए!
  •  id कार्ड बनाने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए

यह भी पढ़े –Ayushman bharat yojana ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, मिलेगा हर साल 5 लाख का लाभ

Voter id Apply Online 2021 के लिए दस्तावेज: 

new votar card apply online 2021 -यदि आप id कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो यहाँ   आपको वोटर id कार्ड अप्लाई करने में लगने वाले दस्तावेज के बारे में बता रहा हूँ

  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • परमानेंट एड्रेस प्रूफ
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • व्यक्ति के पास दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • राशन कार्ड की कॉपी या ड्राइविंग लाइसेंस आदि होना चाहिए

नए वोटर id कार्ड के लाभ : 

id कार्ड के बहुत सारे लाभ है आइए इनके बारे में एक एक करके विचार करते है –

  • इस से यह भी पता चलता है कि आप भारत के नागरिक हैं।
  • आईडी कार्ड के बहुत सारे लाभ हैं इसलिए आप भी आज भी वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए      आनलाइन अप्लाई कर दिजिए।
  • Voter ID का प्रयोग आप पहचान पत्र (Identity Proof) के रुप में भी कर सकते हैं।
  • अगर आपका वोटर आईडी कार्ड गायब हो गया है और वोटर आईडी लिस्ट में आपका नाम है तो  भी  आप वोट दे सकते हैं।
  • यह एक ऐसा दस्तावेज है जिसके बिना आप वोट नही दे सकते हैं।
  • वोटर आईडी का उपयोग सिर्फ वोट डालने के लिए नही बल्कि और भी बहुत सारे कार्यो में किया    जाता है।

यह भी पढ़े –Up Free Laptop Yojana 2021 ऑनलाइन आवेदन शुरू जाने पूरा प्रोसेस

Highlights of voter id card:

योजना का नाम वोटर आईडी कार्ड
उद्देश्य देश के सभी वोटर को आईडी प्रदान करना
लांच Voter ID Card Online
लाभार्थी देश के नागरिक
विभाग भारत निर्वाचन आयोग
वर्ष 2021
ऑफिसियल वेबसाइ Click Here

यह भी पढ़े –Passport Kaise Banaye 2021 अब ऐसे बनेगा जाने नया नियम

Voter card मोबाइल ऐप डाउनलोड लिंक:

वोटर id कार्ड application को  डाउनलोड करने की लिंक नीचे दी जा रही है जिन पर क्लिक करके आप बड़ी ही आसानी से वोटर id कार्ड application को डाउनलोड कर पाएंगे –     

android user download Link

                     https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen

वोटर id
android user mobile app download link
ios user download Link 

https://apps.apple.com/in/app/voter-helpline/id1456535004

वोटर id
ios user mobile app download link

वोटर id कार्ड अप्लाई ऑनलाइन प्रोसेस (voter id card online  registration ):

voter id card online process:वोटर id कार्ड को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्टेप्स  नीचे बताये जा रहे! है जिनका अनुशरण करके आप बड़ी ही आसानी से वोटर id कार्ड बना सकते है! –

                                      Form 6:

  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए गये लिंक की मदत से वोटर id कार्ड का app डाउनलोड करना होगा!
  • इसके बाद आपको app ओपन करना होगा! ओपन करने के बाद आपको Voter Registration के आप्शन पर क्लिक करना!
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया view ओपन होगा! यहाँ पर आपको New Voter Registration (Form6) के आप्शन पर क्लिक करना होगा!

वोटर id

  • अब आपके सामने दो आप्शन शो होंगे वहाँ पर आपको New Voter Registration (Residing in India ) के  option पर क्लिक करना होगा! और इसके बाद एक नया view दिखाए डेगा! जिसमें आपको केवल Let’s start पर क्लिक कर देना है!
  • इसके बाद आपको अपना mobile नंबर  डालना होगा! और send otp  के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • otp सबमिट करने के बाद एक नया इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा! जहाँ पर आपसे यह पूछा जाएगा की आप पहली बार वोटर id कार्ड के लिए अप्लाई कर रहें है! की नही ?
  • यहाँ पर आपको Yes के आप्शन पर select  करना होगा! और Next के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • अगले स्टेप में आपसे यह पूछा जाएगा की आप भारत के नागरिक है! या नही ?यहाँ पर आपको Yes, an indian citizen(Residing in india) के आप्शन पर क्लिक करना होगा!

                                     Step 2: Mandatory Particulars:

  • आप्शन पर क्लिक करते ही आपके वोटर id कार्ड बनने की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी! अब यहाँ पर आपको अपनी सारी डिटेल्स सही सही फिल करनी होगी!
  • Name
  • Surname
  • Name of Relative of applicant
  • surname of Relative of Applicant
  • Type of  relation
  • Dob
  • gender

वोटर id        

     step 3:  Current Address Where Applicant Is Ordinarily Resident:

वोटर कार्ड अप्लाई करने इस स्टेप में आपको अपने करेंट एड्रेस की जानकारी देनी होगी-

  • स्‍थान (Locality) – इसमें आपका घर, गली नंबर में से किसी भी एक का नाम दे सकते है!
  • शहर/ग्राम (Town/Village) – यहाँ पर गांव या शहर का नाम लिखे!
  • राज्‍य/संघ राज्‍यक्षेत्र (State/UT) – अपने राज्य का नाम चुने!
  • डाकघर/Post Office – डाकघर का नाम लिखे!
  • पिन कोड/Pin Code – यहाँ पर पिनकोड लिखे!
  • जिला/District – आप अपने  जिले का नाम डाले!

     step 4: Permanent Address of Applicant:

apply करने के इस आप्शन में आपको अपना Permanent एड्रेस डालना होगा! यदि आपका परमानेंट एड्रेस आपके करंट एड्रेस दोनों एक ही है! तो वहन पर आप ‘Same As Above’ के आप्शन पर क्लिक कर दे !

     Step 5: Optional Particulars:

इस आप्शन में आपसे कुछ चीजे पूछी जाती है! जो की ऑप्शनल होती है! इनको यदि आप नही देना चाहते है! तो आप skip कर सकते है! –

  • E -mail!
  • mobile नंबर!
  • disability यदि है तो आप इस आप्शन पर क्लिक करें अन्यथा छोड़ दे!

       step 6 Document Upload:

how to fill voter id card form online :ऑनलाइन अप्लाई करने के इस प्रोसेस में आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे वो डॉक्यूमेंट कौन कौन से होते है आएये जानते है –

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो!
  • birth proof  आपको जन्म प्रमाण पत्र देना होगा!
  • Address proof  निवास प्रमाण पत्र देना होगा!

step 7 Self Declaration: 

इस आप्शन में आपको अपनी डिटेल्स फिर से सबमिट करनी होगी डिटेल्स में आपको क्या क्या भरना होगा! आएये जानते है –

  • Town / Village – अपने शहर और गांव का गांव का नाम यह सबमिट करें!
  • State Select/राज्य चुनें – अपने राज्य को select करें!
  • District Select/जिला – अपना जिला चुने!
  • Date/दिनांक – आप जिलें में कितने समय से रह रहे है! वह लिखे!
  • अगर आपका पहले से Voter List में Name नहीं है! तो इसे Tick करे और अगर है तो इसके निचे वाले को Tick करे।
  • Place/ स्थान – अपने जिले का नाम लिखे!
  • Date/ दिनांक – आज की Date डाले!
  • Captcha/केप्चा – कैप्चा डाले!

इसके बाद आपको अपने फॉर्म को एक  बार चेक कर लेना है! की सबकुछ सही से भरा है! की नही सबकुछ सही सही होने पर आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है! जैसे ही आप सबमिट के आप्शन पर क्लिक करेंगे! तब आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपको एक reference id मिलेगी!

आपको इसको  note कर के रखना है! अप्लाई किए हुए फॉर्म का status देखने के लिए यही id काम आएगी! आपका फॉर्म सबमिट होने के बाद फॉर्म को निर्वाचन आयोग के अधिकारी वेरीफाई करते है! वेरीफाई होने के बाद आपका वोटर id कार्ड बन कर आज जाता है!

                             Track Application Status: 

यदि आपने वोटर id कार्ड के लिए अप्लाई किया  और आप अपने वोटर id कार्ड का स्टेटस देखना चाहते है! तो आप application का स्टेटस देख सकते है! इसके लिए आपको निम्न स्टेप का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में install किए हुए वोटर id application को ओपन करना होगा/ अथवा आप रास्ट्रीय मतदाता पोर्टल https://www.nvsp.in/ की वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है!
  • होम पेज पर आने के बाद आपको वहाँ पर Track Application Status का आप्शन शो होगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा!
  • यहाँ पर आपको अपनी reference id  डाल कर  Track Application के बटन पर क्लिक करना होगा!

वोटर id

वोटर id कार्ड लिस्ट डाउनलोड (Download Voter id Card List): 

यदि आप वोटर id कार्ड की लिस्ट को डाउनलोड करना चाहते है तो में नीचे वोटर id कार्ड लिस्ट  को डाउनलोड करने की लिंक  दे रहा हूँ आप वह से  बड़ी ही आसानी से लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है –

वोटर id कार्ड लिस्ट डाउनलोड-https://www.nvsp.in/Home/DownloadPdf

महत्वपूर्ण Links:

Official Website CLICK HERE
Check Application Status CLICK HERE
Follow our Teligram channel CLICK HERE
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

                                                    FAQs:

वोटर id कार्ड क्या है ?

यह एक ऐसा कार्ड होता है !जो की भारत की नागरिकता के प्रमाण के रूप में माना जा सकता है!  जिसकी सहयता से आप अपना वोट दे सकते है!

कार्ड को अप्लाई करने की योग्यता क्या होती है ? 

इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 या उससे ज्यादा होनी चाहिए! साथ ही साथ आप भारत के नागरिक होंने चाहिए!

 id कार्ड को अप्लाई करने के दस्तावेज कौन कौन से है ?

  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • परमानेंट एड्रेस प्रूफ
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • व्यक्ति के पास दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • राशन कार्ड की कॉपी या ड्राइविंग लाइसेंस आदि होना चाहिए

वोटर id  कार्ड app डाउनलोड लिंक

android user download Link

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen

ios user download Link 

https://apps.apple.com/in/app/voter-helpline/id1456535004

अगर मेरे पास वोटर id  कार्ड  नही है तो क्या मै  वोट दे सकता हूँ?

जी नही यदि आपके पास वोटर id कार्ड नही है तो आप वोट नही दे सकते है!

मेरा वोटर id कार्ड खो गया है और मै वोट देने जा रहा हूँ तो क्या मै वोट दे पाउँगा ?

यदि आपका वोटर id कार्ड खो गया है! तो उस दशा में यदि आप वोट देना चाहते है! तो आपको सबसे पहले वोटर लिस्ट में नाम देखना होंगा! यदि आपका वोटर लिस्ट में नाम है! तो आपको अपना एक id प्रूफ(आधार कार्ड ) ले जाना होगा! और  आप id प्रूफ दिखा कर बड़ी ही आसानी से वोट दे सकते है!

वोटर id कार्ड होने से क्या आपको वोट देने से रोका जा सकता है ?

यदि आपका वोटर id कार्ड बना है तो आपको कोई वोट देने से नही रोक सकता है! यदि आपको कोई वोट देने से रोकता है तो आप उसके खिलाफ शिकायत कर सकते है!