pm kisan samman nidhi yojana me Aadhar number kaise sahi kare

pm kisan samman nidhi yojana  में आधार नंबर अपने मोबाइल से ही सही करे ऑनलाइन केंद्र सरकार
द्वारा किसनो के लिए चलाई सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है देश भर में
केंद्र सरकार ने 14 करोड़ किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने का लक्ष्य
किया गया है अभी तक लगभग 9 करोड़ से अधिक किसानों ने इस योजना अंतर्गत सभी किसानों को
2000/ हजार की तीन किस्ते सभी किसानों के बैंक खाते में सीधे आते है

pm kisan samman nidhi yojana me sudhar kaise kare

pm kisan samman nidhi yojana की साल 2020-21 की 6 क़िस्त जून के पहले सप्ताह में आने वाली है
सरकार ने किसानों के खाते में डालने की तैयारी पूरी कर ली है दोस्तों अगर आप ने pm kisan yojna में
आवेदन किया है और अभी तक आपके खाते में कोई क़िस्त नही आई है तो इसके कई कारण हो
सकते है जैसा की बैंक अकाउंट नंबर का गलत होना या फिर आधार कार्ड नंबर का गलत होना
इसमे अधिकतर् आधार कार्ड नंबर ही गलत पाया जाता है जिसके चलते आपके द्वारा दिया गया
डाटा verified नही हो पाता है जिसके कारण आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में नही आता है

pm kisan samman nidhi yojana में आधार कार्ड नंबर सही करे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  में अगर आपका आधार कार्ड गलत है या फिर किसी और का आधार कार्ड पड़ गया गया है तो आप इसको अब बहुत ही आसानी से ऑनलाइन सही कर सकते या अपने किसी नजदीकी CSC सेंटर पर जा कर सही करा सकते है हम यहा पर आपको बातने वाले की अपने मोबाइल फ़ोन से कैसे इसे घर बैठे ही सही कर सकते है तो चलिए जानते है कि कैसे pm kisan samman nidhi me aadhar card number online sahi kare

pm kisan edit aadhar failure record online process step by step

pm kisan samman nidhi yojana me आधार कार्ड नंबर सही करने के लिए आपको

सबसे पहले pm kisan की  वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ जाए 

2. इसके बाद आपको होम पेज पर ही एक Farmers Corner के आप्शन पर क्लिक करे

3. नीचे दिए गये Edit Aadhar Failure Record के आप्शन पर क्लिक करे

4. अब आपको यहा पर अपना सही आधार नंबर फिल करे और दिया गया कप्चा enter करे

5. अपना आधार कार्ड नंबर  और कप्चा फिल करने के बाद आपको Search के आप्शन पर क्लिक करे और अब आपका जो आधार नंबर गलत था अब वह सही हो गया है और इसका मेसेज click करने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर आ जाएगा

pm kisan में आधार कार्ड नंबर कैसे ठीक करे ऑफलाइन प्रोसेस 

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है की प्रधान pm kisan में आधार कार्ड नंबर सही करने के
तो तरीके पहला की आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही सही कर सकते है या फिर आप अपने नजदीकी CSC
सेंटर पर जाकर इसे ऑफलाइन भी सही करा सकते है pm kisan samman nidhi yojna में अगर आपका आधार
नंबर गलत हो जाता है तो आपकी details verified नही हो पाती है जिसके कारण  आपका registration रिजेक्ट
कर दिया जाता है या फिर आपका पैसे नही नही आता है तो चलिए जानते है अब ऑफलाइन प्रोसेस

pm kisan edit aadhar failure record offline process step by step

1.pm kisan samman nidhi yojna में आधार कार्ड नंबर सही करने के लिए सब से पहले अपने नजदीकी CSC
सेंटर का पता करे दोस्तों हम आपको CSC सेंटर पता करने कल इए नीचे लिंक दे रहा हूँ जिस पर क्लिक
करके आप अपने नजदीकी csc सेंटर का पता लगा सकते है

Find CSC Center:- https://locator.csccloud.in/

2. अब आपको अपने सही आधार कार्ड की फोटोकॉपी या आधार कार्ड और जो डॉक्सायूमेंट आपने
registration के समय पर लगाये थे वो भी साथ में ले करा CSC सेंटर पर जाये और वह पर सामन्य सा
शुल्क देकर अपना आधार कार्ड नंबर pm kisan samman nidhi yojana ने सही करा सकते है

pm kisan helpline number

PM-KISAN Help Desk
PM-Kisan Helpline No.
155261 / 1800115526 (Toll Free)
Phone: 0120-6025109
Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkatridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube Videos देख सकते Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube