Voter ID Aadhar Linking| वोटर कार्ड से आधार कार्ड कैसे जोड़े

voter id card,Voter ID Aadhar Linking| how to link aadhaar card to voter id card | aadhar card voter id card link | how to link voter id with aadhaar card online | voter card|aadhaar and voter card link bill|aadhaar voter id linking | link voter id with aadhaar card|

दोस्तों वोटर आईडी कार्ड भारत में रहने वाले नागरिकों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेजो में से एक है!भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहाँ पर हर एक इन्सान मतदान करके सरकार को चुनता है! वोटर आईडी कार्ड मतदान करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है!

बता दें की पिछले कुछ समय से चुनाव आयोग ने वोटर कार्ड को Aadhar card से लिंक करने की मांग की है! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आपके वोटर id कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने के प्रोसेस को स्टेप बय स्टेप बताने वाले है!आप इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहें!

Voter card Aadhaar Link करने का कारण ?

Voter ID Aadhar Linking :वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का कारण यह है! कि आज बहुत से लोग जो गाँव में रहते थे! वे नौकरी के चक्कर घर से दूर बहुत दिन से रह रहें है! और उनका शहर में भी वोटर कार्ड बन चुका है! इस तरह वो कभी गाँव में और कभी शहर दोनों जगह वोट देते है!

सरकार इसी समस्या को दूर करने के लिए और  One Nation One Voter Card की प्रक्रिया को लागु करने के लिए सभी के वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का फैसला लिया है!

https://twitter.com/Bre_aking_News/status/1471430512581378051?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1471430512581378051%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.sarkaridna.com%2Fvoter-id-link-aadhar-ab-link-karna-hua-jaruri-jane-pura-process%2F

यह भी पढ़े –New voter card ऐसे करें आवेदन मिलेगा 15 दिन में प्लास्टिक का वोटर कार्ड

Key High Lights Of Voter ID Aadhar Linking

Article Voter  Id Card
Launch by Election Comission Of India
Year 2021
Objective Voter Card Link With Aadhaar Card
Official Website Click Here
Application Link Click Here

वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने के फायदे? 

वोटर आईडी कार्ड के आधार कार्ड से लिंक करने से सरकार के बहुत सारे फायदे है! आईडी कार्ड के आधार कार्ड के फायदे नीचे बताये जा रहें है!आप उनको पढकर इसके बारे में जान सकते है! –

  • वोटर आईडी के आधार कार्ड से लिंक हो जाने पर आसानी से वोटिंग हो सकेगी !
  • कोई भी दो बार वोट नही डाल पायेगा !
  • फर्जी वोटर भी पकड़ें जायेंगे !

यह भी पढ़े –Link Mobile Number with Voter Card: मोबाइल नंबर जोड़ें

How To Link Voter card with Aadhaar Card :

अगर आप भी आधार कार्ड और अपने वोटर कार्ड को आपस में लिंक करना चाहते है! तो इसके लिए वोटर कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें? का प्रोसेस नीचे कुछ आसान से स्टेप्स में बताया जा रहा है!आप उन स्टेप्स को फॉलो करके  आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक करने का प्रोसेस आसानी से जान सकते है -Voter ID Aadhar Linking

  •  सबसे पहले आपको आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होगा !

voter card

  • यहाँ पर आपको Login के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • अगर आप पहले से इस पोर्टल पर रजिस्टर है! तो आपको अपने e mail और password से  लॉग इन करना होगा!

वोटर

  • अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आ रहें है! तो आपको पहले इस पर एक अकाउंट बनाना होगा! इसके लिए आपको Don’t have account.Register as a new User के आप्शन पर क्लिक करके एक अकाउंट बना लेना है!
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर ‘Search on Electoral Roll’ के आप्शन पर क्लिक करना है!
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज शो होगा!

voter card

  • यहाँ पर आपको अपने राज्य और जिला chose करके अपनी सारी जानकारी भरना है! और इसके बाद search के आप्शन पर क्लिक करना है!
  • इसके बाद आपके सामने आपकी डिटेल्स शो होगी! यहाँ पर आपको All details के आप्शन पर क्लिक करना है!
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा! और इसमें आप ‘Feed Aadhaar No’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • अब नई स्क्रीन ओपन होगी। यहां अपनी निजी जानकारी फिल करके सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है!
  • सबमिट के आप्शन पर क्लिक  करने के बाद आपका वोटर वोटर कार्ड आधार  कार्ड से लिंक हो जाता है!

SMS से वोटर कार्ड  आधार से लिंक कैसे करें :

आप अपने आधार कार्ड से रजिस्टर mobile नंबर से sms भेज कर भी अपने वोटर id कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते है! इसके लिए आपको जो स्टेप्स फॉलो करना है! वो सब नीचे बताये जा रहें है!Voter ID Aadhar Linking

वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के लिए आपको sms को इस तरह से टाइप करना है!ECILINK<स्पेस>वोटर आईडी नंबर<स्पेस>आधार कार्ड नंबर !अब आपको इस sms को 166 या 51969 पर send कर देना है!

Phone करके :

वोटर कार्ड को आप अब अपने आधार कार्ड से register mobile नंबर से फ़ोन करके भी लिंक करवा सकते है इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया गया है! -Voter ID Aadhar Linking

आपके आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए आपको अपने आधार से register mobile नंबर से 1950 पर डायल करना है! परन्तु यह ध्यान रहे आपको यह फ़ोन 10 बजे से 5 बजे तक करना है !और साथ में ही यह ध्यान रखना है! की  आप किसी भी सरकारी अवकाश में फ़ोन ना लगाये!

How To check Voter Id card Aadhaar Card Link Status:

दोस्तों अगर आपने अपने वोटर id कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया है! और आप अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के स्टेटस के बारे में जानकारी करना चाहते है!तो इसके लिए होने प्रोसेस को नीचे स्टेप्स में बताया जा रहा है! आप इसे फॉलो करके अपना स्टेटस जान सकते है!Voter ID Aadhar Linking

  • इसके लिए आपको पहले राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा !
  • आपको अपने आईडी और पासवर्ड से login करना होगा!
  • आपको यहाँ पर Track Application Staus का आप्शन शो होगा !
  • इस आप्शन पर आपको Click कर देना है!अब आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस की डिटेल्स शो होगी !
  • इस तरह आप अपना स्टेटस देख पाते है!

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website  Click Here
Check Status Click Here
Follow Our Instagram Page Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here