नमस्कार दोस्तों ! आधार कार्ड नंबर (Aadhar) आज एक अहम प्रूफ डॉक्यूमेंट के
तौर पर प्रयोग होता है. सरकार ने इसमें जरूरत पड़ने पर चुनिंदा करेक्शन या बदलाव
करने का भी ऑप्शन जुडा हुआ होता है. ऐसे में अगर आप शहर बदल रहे हैं या जगह बदल
रहे हैं तो आपके लिए आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी है. यह काम शहर बदलते
यह भी पढ़ें:IRCTC दे रहा है आपको शानदार कमाई का मौका ऐसे बने टिकट बुकिंग एजेंट जाने क्या खास
ही जितनी जल्दी हो जाए, आपको उतनी ही सुविधा होगी. यूं तो आधार में कई तरह के
बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन कई ऐसे अपडेट होते हैं जिनके लिए डॉक्यूमेंट की
जरूरत होती है और कई ऐसे भी अपडेट हैं जिसके लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं देने होते हैं.
इसके लिए बस आपको अपने नजदीक के आधार केंद्र पर जाना होता है.
यह भी पढ़ें:पैन कार्ड खो गया या ख़राब गया ऐसे दुबारा प्राप्त करो देने है 50 रूपये सरकार भेजेगी घर
इसके लिए लगते हैं चार्ज
आधार केंद्र(Aadhar Center) पर जब आप आधार अपडेट(Aadhar Update) कराने
जाते हैं तो ध्यान रखें कि आपको डेमोग्राफिक बदलाव के लिए 50 रुपये+जीएसटी चार्ज के
रूप में देना होता है. इसके अलावा अगर आपको बायोमेट्रिक अपडेट कराना है
तो 50 रुपये+जीएसटी चार्ज देने होंगे.
यह भी पढ़ें:31 दिसम्बर से पहले Aadhar से लिंक कराएं अपना Rashan Card , मिलेगा बड़ा फायदा
साथ ही Aadhar सर्च के लिए (ई-केवाईसी, कलर प्रिंट आउट आदि) 30 रुपये + जीएसटी
चार्ज के तौर पर देने होंगे. फ्रेश आधार बनवाना बिल्कुल मुफ्त है. इसके अलावा जो बायोमेट्रिक
जरूरी है, वह भी मुफ्त में अपडेट होगा.
दोस्तों ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए
आप हमारे फेसबुक पेज को भी फ़ॉलो कर सकते है पेज को फ़ॉलो करने के लिए क्लिक करे