सरकार ने एक नयी योजना चालू की गयी है जिसका नाम कन्या सुमंगला है जैसा की नाम से ही साबित होता है कि यह योजना लडकियों के लिए है इस योजना के अंतर्गत प्रतेक लड़की को 15 हजार रूपये दिए जाते है,
इस योजना को अप्रैल 201े9लागु कर दिया गया है इस योजना के लागु होने से पहले से जन्म ले चुकी बालिका या बाद में जन्म लेने वाली वालिका दोनों को लाभ जाने के बाद सरकार 15 हजार रूपये बालिका को देती है
इस योजन का aplicatin फॉर्म आ गया है ऑनलाइन आवेदन वर्तमान में स्टार्ट है तो आज के इस विडियो में हम जानेंगे की कन्या सुमंगला योजना क्या है,और क्या पात्रता है,और आवेदन कैसे होगा
कन्या सुमंगला योजना
सीएम योगी आदित्यनाथ 25 अक्टूबर, 2019 को इस योजना की शुरुआत करेंगे। इसके तहत, 15,000 रुपये तक का कुल लाभ अधिकतम छह बार दिया जाएगा, जब तक कि बेटी स्कूल में अंतर-स्तर तक नहीं पहुंच जाती।
तो जानेगे सब कुछ लेकिन विडियो को स्टार्ट करने से पहले मई आप से एक छोटा सा रिक्वेस्ट करूंगा की आहार चानेल पर नए है तो सब्सक्राइब करना न भूले
हमारे देश में आज भी बहुत से ऐसे लोग है बेटियों को बोझ समझते है हलाकि ये बात और हैं
आज बेतिया किसी भी मामले में किसी से पीछे नहीं है, चाहे वो बिज़नस हो या जॉब बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर सरकार संजीदा है ऐसे में सरकार बेटियों को देने जा रही है,
कन्या सुमंगला योजना का सुराचा कवच, योजना को इस तरह से बनाया गया है कि इसका लाभ पाने के लिए अभिभावकों को बेटियों के स्वास्थ्य की चिंता करनी होगी और उनकी पढाई का भी पूरा ख्याल रखना होगा
Eligibility:क्या है
- निवासी उत्तर प्रदेश का होना चाहिए और उसी के लिए निवास का प्रमाण होना चाहिए जिसके तहत राशन कार्ड / आधार कार्ड / वोटर आईडी / बिजली बिल / टेलीफोन बिल मान्य होगा।
- लाभार्थी के परिवार की आय अधिकतम 3 लाख प्रति वर्ष होनी चाहिए।
- योजना के तहत एक परिवार की अधिकतम दो लड़कियां लाभान्वित होंगी।
- परिवार में अधिकतम दो बच्चे होने चाहिए
- अगर कोई महिला अपनी दूसरी डिलीवरी में जुड़वा बच्चों को जन्म देती है तो तीसरी लड़की भी लाभ की पात्र होगी। यदि किसी महिला की पहली डिलीवरी से लड़की हुई है और उसकी दूसरी डिलीवरी से जुड़वाँ लड़कियाँ हैं, तो केवल इस स्थिति में, तीनों लड़कियाँ ही लाभ की पात्र होंगी।
आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक application form
आवेदन कैसे करें
कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें: कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट (mksy.up.gov.in) स्थापित की गई है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 1,200 करोड़ रुपये का बजट भी रखा है। योग्य लोग अपनी बेटी का विवरण ऑनलाइन भरकर वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के क्रियान्वयन के स्तर
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 6 श्रेणियों में निम्नवत् लागू की जायेगी:-
प्रथम श्रेणी | नवजात बालिकाओं जिनका जन्म 01/04/2019 या उसके पश्चात् हुआ हो,
को रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा। |
द्वितीय श्रेणी | वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिनका एक वर्ष के भीतर सम्पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो तथा
उनका जन्म 01/04/2018 से पूर्व न हुआ हो, को रू0 1000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा। |
तृतीय श्रेणी | वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश
लिया हो , को रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा। |
चतुर्थ श्रेणी | वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो को
रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा। |
पंचम श्रेणी | वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लिया
हो , को रू0 3000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा। |
षष्टम् श्रेणी | वह सभी बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक
सत्र के दौरान स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो , को रू0 5000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा। |