Sauchalay Online Registration नया आवेदन ऐसे करें पायें शौचालय का लाभ

sauchalay online registration,  शौचालय योजना के लिएअप्लाई कैसेकरे,sauchalay online registration 2021,शौचालय के लिए फ्री में आवेदन करें,sauchalay online for up gramin,प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना,sauchalay online form,शोचालय के लिए ऑनलाइन अप्लाई केसे करते हैं,

शौचालय योजना क्या है ?

यह शौचालय योजना भारत के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जाने वाली एक प्रकार की योजना है !स्वच्छ भारत मिशन चलाई जाने वाली इस योजना का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है! शौचालय योजना से गांवों एवं शहरो में सभी के घर में शौचालय बनवाया जायेगा!इसके लिए सरकार आपको खुद का टॉयलेट बनाने के लिए कुछ रूपये भी देती हैं! जो कि बारह हजार रूपये तक हो सकते हों!Sauchalay Online Registration

यह भी पढ़े –Aadhar Card Mobile Number update अब ऐसे बदल पाएंगे आधार से नम्बर

पारिवारिक शौचालय (IHHL) क्या है:

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय (IHHL) निर्माण एवं! उपयोग
करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में! रूपये 12000 हजार (केन्द्र का अंश 60 फ़ीसदी यानि-रूपये 7200/-
एवं राज्य का अंश 40 फीसदी! यानि-रूपये 4800/- इस प्रकार कुल-12000 हजार रूपये) दिए जाने का नियम है!

योजना के उद्देश्य :

स्वच्छ भारत मिशन  के अंतर्गत शुरू होने वाली इस शौचालय योजना का उद्देश्य! देश के सभी इलाको में प्रायः ग्रामीण इलाको में मुफ्त में शौचालय को प्रदान करना है! देखा जाता है की गावो में लगभग सभी के यहाँ  सौचालय की व्यवस्था नही होती है! जिसके परिणाम स्वरुप लोगो को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है!

और इसके परिणाम स्वरुप गंदगी होती है! और इस गंदगी से देश में तरह तरह की नई नई बिमारियां पैदा होती है! अब इसी समस्या को दूर करते हुए केंद्र सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक को शौचालय देने का फैसला लिया है!

  • पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा
  • शौचालय योजना से जन सामान्य के बेहतर जीवन यापन
  • जागरूकता सृजन और स्वास्थ्य शिक्षा के अंन्तर्गत से स्थाई स्वच्छता को आगे की ओर बढ़ावा देकर!
    समुदाय को और पंचायती राज संस्थाओं को प्रेरित करना!
  • पारिस्थितिकीय रूप से सुरक्षित एवं स्थाई स्वच्छता के लिए लागत-प्रभावी संगत प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना!
  • ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पूर्ण साफ-सफाई के लिए वैज्ञानिक ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों पर ध्यान!

यह भी पढ़े –Driving licence Aadhaar Link कैसे करें जानिए पूरा प्रोसेस

Key High Lights Of Shauchalay yojana:

Name of Scheme   Shauchalay Yojana
  Launched by Government of India
Beneficiary Citizens of India
Objective To provide Shauchalay For Every Citizen
Official website https://swachhbharatmission.gov.in/sbmcms/index.htm
Year 2021

शौचालय योजना के लाभ (Benefits Of Shauchalay yojana)

दोस्तों शौचालय योजना से मिलने वाले बहुत से लाभ है! तो चलिए जान लेते है! की शौचालय योजना से वे कौन कौन से लाभ है! जिनका बेनिफिट्स हमे प्राप्त होता है!Sauchalay Online Registration

  • इस योजना से सभी पात्र लोगो को सरकार द्वारा मुफ्त में 12000 रूपये की राशि! शौचालय बनाने के लिए प्रदान की जाती है!
  • इस योजना से गावं में  लोगो को खुले में शौच करने के लिए नही जाना पड़ेगा!
  • यह योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही शौचालय योजना है!

यह भी पढ़ेJan Dhan Yojana बैंक खाता कैसे खोलें

ऑनलाइन शौचालय फॉर्म के लिए पात्रता  (Eligibility of Sauchalay Yojana)

योजना, शौचालय योजना के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते है! तो मै आपको बता दू की इस योजना में ऐसे कौन कौन से लोग है! जो इसका लाभ उठा  सकते है तो चलिए जान लेते  है! की इस योजना के लिए कौन कौन से लोग पात्र है!-

  • सभी BPL परिवार तथा गरीबी रेखा से ऊपर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, लघु और सीमान्त
    किसान!
  •  भूमहीन श्रमिक, वास भूमिवाले और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों और महिला!
    मुखिया परिवार इसके पात्र है!
  • इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो नए शौचालय का निर्माण कर रहे हैं!
  • जिन्होंने पहले शौचालय का निर्माण किया है! और फिर से शौचालय का निर्माण कर रहे हैं!

स्वच्छ भारत मिशन शौचालय ऑनलाइन दस्तावेज 

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे इस(शौचालय योजना) कार्य क्रम में यदि आप शौचालय के लिए के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए लगने वाले दस्तावेज को नीचे बताया जा रहा है -Sauchalay Online Registration

  • सबसे पहले आपके पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए!
  • आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए!
  • इसके साथ आपका निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए!
  • और आपका वोटर कार्ड भी बना होना चाहिए!

ग्रामीण शौचालय ऑनलाइन आवेदन (How To apply For Sauchalay yojana)

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है! तो मै आपको ग्रामीण क्षेत्र में अप्लाई करने के लिए होने वाले प्रोसेस को बता रहा हूँ!इन स्टेप्स को फॉलो करके! आप बड़ी ही आसानी से शौचालय योजना में अप्लाई कर पाएंगे!-Sauchalay Online Registration

पात्र परिवारों के द्वारा शौचालय के निर्माण हेतु ग्राम पंचायत में आवेदन किया जाता है!और यह काम ग्राम प्रधान की मदत से किया जाता है!जिसकी मंजूरी सम्बन्धित विकास अधिकारी के द्वारा दी जायेगी!और वह राशि लाभार्थी को दे जायेगी!और वह स्वयं अपने घर में शौचालय का निर्माण करवा सकेगा!

इसके साथ ही साथ बने हुए शौचालय में पानी टंकी और हाथ धुलने की सुविधा होनी चाहिए!लाभार्थी एवं उसके परिवार के सदस्यों द्वारा शौचालय का उपयोग किया जाना चाहिए!

 शहरी शौचालय ऑनलाइन आवेदन (How To apply For Urban Sauchalay yojana)

अगर आप शहरी शौचालय योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले स्टेप्स को मै आगे बताने वाला हूँ! जिसका  उपयोग करके आप शहरी शौचालय योजना  में अप्लाई कर सकते है!-Sauchalay Online Registration

  • अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले शहरी शौचालय योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! इसका लिंक आगे दिया जा रहा है!-http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/
  • Click करने पर आपको वेबसाइट का होम पेज दिखेगा!

sauchalay yojana

  • वहाँ पर आपको LogIn पैनल में New Applicant का आप्शन शो होगा!आपको उस पर क्लिक कर देना है!
  • Click करते ही आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होगा!
  • शौचालय योजना यहाँ पर आपको अपनी सारी डिटेल्स जैसे Name ,Mobile Number ,Email Address, State ID, Type ID Number आदि सही सही भरना होगा!
  • सारी जानकारी सही सही भरने के बाद आपको Register के बटन पर क्लिक कर देना है!
  • इसके बाद आपको एक Login आईडी और एक पासवर्ड प्राप्त होगा!
  • प्राप्त  Login आईडी और पासवर्ड को लेकर आपको फिर से Home  Page पर Login करना होगा!

  • Login करने के बाद आपको एक नया पेज शो होगा!
  • अब आपको अपनी सारी डिटेल्स सही सही फिल करनी है!
  • डिटेल्स सही सही फिल करने के बाद आपको submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है!
  • इस तरह आपका फॉर्म कम्पलीट हो जाता है!

Kanya Sumangla Yojana Instalment

कन्या के जन्म होने पर 2000/-
1 वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण के लिए 1000/-
कक्षा 1 में प्रवेश के उपरांत 2000/-
कक्षा 6 में प्रवेश के उपरांत 2000/-
कक्षा 9 में प्रवेश के उपरांत 3000/-
कक्षा 10th/12th या डिग्री डिप्लोमा के उपरांत 5000/-

शौचालय लिस्ट में नाम कैसे देखे ?

अगर अपने शौचालय के लिए अप्लाई किया है! और आप शौचालय योजना की लिस्ट में देखना चाहते है! और यह जानना चाहते है! की इस लिस्ट में हमारा नाम नही है! की नही तो शौचालय लिस्ट देखने के लिए होने वाले पुरे प्रोसेस को मैं आगे कुछ पंक्ति में बताने वाला हूँ! अगर आप उन स्टेप्स का पालन करते है! तो आप अपना नाम लिस्ट में देख पाएंगे! –

  • लिस्ट में नाम देखने के लिए  सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  •  वेबसाइट का होम पेज आपके सामने शो होगा!
  • सौचालय योजना Home पेज पर आपको [A 03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered का आप्शन शो होगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना है!
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज शो होगा
  • शौचालय इस नए पेज पर आपको पहले अपना state ,District,Block  select करना है!
  • select करने के बाद आपको View Report के बटन पर क्लिक करना है !
  • इतना करने के बाद आपके ब्लाक में शौचालय योजना द्वारा प्रदान की जाने वाली! सभी ग्राम सभाओ की लिस्ट आपके सामने आ जाती है!

महत्वपूर्ण लिंक 

Official Website Click Here
View Shauchalay List Click Here
How To Fill Form Live Video Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

शौचालय योजना क्या है ?

शौचालय योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाई जाने वाली एक योजना है! जिसक उद्देश्य सभी लोगो को मुफ्त में शौचालय प्रदान करना हैं!

योजना में पैसा कितना आता है? 

योजना के तहत आपको 12000 रूपये मिलते है!

स्वच्छ भारत मिशन क्या है ? 

योजना की शुरुआत प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2 अक्तूबर 2014 को शुरू किया गया! जिसका मुख्य उद्देश्य देश को स्वच्छ और सुन्दर बनाना है! जिसके लिए सरकार कई सारी योजनाए चला रही है! इसमें शौचालय निर्माण योजना भी है!

शौचालय योजना की अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

https://sbm.gov.in/sbmReport/home.aspx

शहरी शौचालय योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

http://www.swachhbharaturban.gov.in/ihhl/

अप्लाई करने के क्या क्या दस्तावेज लगते है ?
  • आय प्रमाण पत्र होना चाहिए!
  • आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए!
  • इसके साथ आपका निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए!
  • और आपका वोटर कार्ड भी बना होना चाहिए!