Driving License Online Form| Driving Licence Apply Online | DL Application Form | Driving Licence Application Fee & Payment Status ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं: How to Apply for Driving Licence |ड्राइविंग लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How To Ragister For Driving Licence |driving licence online kaise bnwae |ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस ragister driving licence se aadhar card kaise link kare
driving licence aadhar link:दोस्तों आज के समय में घर-घर वाहन हो गए! जैसे 2 व्हीलर या 4 व्हीलर इत्यादि इनको चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत जरूरी हो गया है!क्योंकि यह एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है! जो भारत सरकार द्वारा जारी किया गया ऑफलाइन दस्तावेज है! जो की ऑनलाइन अप्लाई करके सरकार द्वारा जारी किया जाता है!driving licence
DL के लिए जब आप सबसे पहले अप्लाई करते हैं| तो आपका Learning Licence बनता है| जिसके बाद ही आपको Regular Licence मिलता है!DL वाहन चालक को अनुमति देता है| कि व्यक्ति वाहन चलाने के योग्य है!
Driving Licence
ये driving licence एक तरह का पहचान पत्र होता है!जिसके बनने से आप वाहन चलाने के लिए मान्य हो जाते है! लाइसेंस के बिना वाहन चलाना कानूनी अपराध है! यदि कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाता पाया जाता है| तो उसको जुर्माना भरना होगा या फिर उस पर कार्यवाही की जाएगी लाइसेंस के बिना वाहन चलाना कानूनी अपराध है! यदि कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाता पाया जाता है!तो उसको जुर्माना भरना होगा या फिर उस पर कार्यवाही की जाएगी!driving licence aadhar link
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार (Type Of Driving Licence)
यह ड्राइविंग लाइसेंस कई प्रकार के होते है! यदि आप लाइसेंस के लिए अप्लाई करने जा रहे है! तो आपको सबसे पहले जान लेना चाहिए! यह DL कितने प्रकार का होता है!
- ड्राइविंग लाइसेंस
- लर्निंग लाइसेंस
- डुप्लीकेट लाइसेंस
- ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल
- परमानेंट लाइसेंस
- इंटरनेशनल DL
- लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस
- हैवी मोटर व्हीकल लाइसेंस
- कंडक्टर लाइसेंस
यह भी पढ़े –ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?How to make your Driving Licence 2021
Key High Lights Of Linking DL with Aadhaar
Name of article | Linking Driving licence With Aadhaar |
Launched by | Government of India |
Beneficiary | Citizens of India |
Objective | To provide driving licence with help of official website |
Official website | Click here |
Year | 2021 |
DL को आधार से Link करने के उद्देश्य :
Link Aadhaar Card with DL: मौजूदा समय में आधार कार्ड से दूसरे दस्तावेजों को लिंक करना बहुत जरूरी हो गया है! सरकार ने अब पैन कार्ड से लेकर EPFO खाते तक को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी कर दिया है! इसमें ड्राइविंग लाइसेंस से भी आधार कार्ड को लिंक कराना भी शामिल है!
सरकार को ऐसे कई उदाहरण मिले हैं जहाँ एक ही व्यक्ति के पास एक से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस पाए गए हैं!और सड़क परिवहन से जुड़े एक्ट के अनुसार, एक व्यक्ति के नाम पर एक से ज़्यादा ड्राइविंग लाइसेंस नहीं हो सकते। एक राज्य में जारी ड्राइविंग लाइसेंस देश के अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मान्य होता है। इस प्रकार, एक व्यक्ति को अपने नाम पर एक से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस रखने की आवश्यकता नहीं है!
इसी को रोकने के लिए केंद्र सरकार आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ने की योजना बना रही है! जिन लाइसेंस को आधार के साथ लिंक नहीं किया गया है!उन्हें समय सीमा खत्म होने के बाद डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा! चूंकि केवल एक ही ड्राइविंग लाइसेंस को आधार के साथ जोड़ा जा सकता है! इससे नकली लाइसेंस की समस्या को आसानी से रोका जा सकता है!
यह भी पढ़े –सिर्फ 48 घंटे में घर बैठे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस कैसे करे ऑनलाइन
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने फायदे
जैसा की आप लोग जानते है! भारत सरकार जब भी कुछ ना कुछ नई scheme लेकर आती है तब उनका कुछ ना कुछ नया उद्देश्य या कुछ नया फायदा ही होता है! दोस्तों इसी तरह आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करने के फायदे बहुत से फायदे है! तो चलिए हम जान लेते है! ये कौन कौन से लाभ है! जो हमे प्राप्त हो सकते है! –
- किसी वाहन दुर्घटना या वाहन चोरी होने पर लाइसेंस धारक का पता आसानी से लगाया जा सकता है!
- गैर क़ानूनी कामो पर रोक लगेगी!
- फेक लाइसेंस रखने वालो पर रोक लगेगी और उनका पता बड़ी हो आसानी से लग जाएगा!
How To Link Driving Licence With Aadhaar Card
लाइसेंस प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के सड़क परिवहन विभाग द्वारा जारी किए जाते हैं! इस प्रकार,आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ने का ऑनलाइन तरीका एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होता है। हालाँकि, प्रक्रिया पूरी तरह से समान रहेगी!Driving licence Aadhaar Link
अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक(Driving licence Aadhaar Link) करना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को मै बता रहा हूँ! आप इसकी मदत से अपने आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ सकते है!-
- इसके लिए आपको पहले अपने राज्य की परिवहन की वेबसाइट पर जाना होगा!
- अब यहाँ आपको Aadhaar के आप्शन पर क्लिक करना है!
- ड्राप डाउन मेनू में आपको ड्राइविंग लाइसेंस पर select करना होगा!
- यहाँ पर आपको अपना DL नंबर Enter करना होगा और Get Details पर क्लिक करना होगा!
- अब यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर Enter करना होगा! और आपके आधार से लिंक mobile नंबर Enter करना होगा!
- इसके बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
- सबमिट करने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर otp प्राप्त होगा!
- इस otp को आपको सबमिट करना होगा!
- इस तरह आपका आधार कार्ड आपके ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक हो जाता है!
नोट:- इस प्रक्रिया का उपयोग सभी राज्य परिवहन विभागों की वेबसाइटों पर किया जा सकता है!
People Can Link Their Driving Licenses With Aadhaar Online By Visiting The Websites Of Their States:
किन लोगो को ड्राइविंग लाइसेंस से आधार को लिंक करने की जरुरत नही है?
दोस्तों अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने जा रहें है! तो आपको पहले यह जान लेना चाहिए की किन लोगो को अपने ड्राइविंग लाइसेंस से आधार को लिंक करने की जरुरत नही है? Driving licence Aadhaar Link के आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है! -Driving licence Aadhaar Link :
यदि आपका driving licence जल्द ही बना है! तो आपको फिर से अपने आधार कार्ड को DL से लिंक करने की कोई आवश्यकता नही है! क्योकि जब आप DL के लिए अप्लाई करे थे! तब आपका आधार माँगा गया होगा इस लिए आपको दोबारा आधार कार्ड लगाने को आवश्यकता नही है!
महत्वपूर्ण लिंक
Official Website | Click Here |
Check Form status | Click Here |
How To Fill Form Live Video | |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |
FAQs
क्या आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करना जरूरी है?
केंद्र ने आपके ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है!
आधार से लिंक करने के लिए कौन से दस्तावेज हैं?
- Insurance Policies.
- Employee Provident Fund.
- Small Saving Schemes.
- Scholarship Account.
- Ration Card
- Driving Licence
DL को आधार कार्ड से लिंक करने की आवश्यकता क्यों पड़ी ?
DL में हो रही गड़बड़ी को रोकने के लिए!
क्या मैं भारत में अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन नवीनीकृत कर सकता हूँ?
नहीं, आप ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन नवीनीकरण नहीं कर सकते!
क्या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है?
जी हाँ आप नया ड्राइविंग लाइसेंस बिना आधार के नही अप्लाई कर सकते है!
मैं एक्सपायर्ड लाइसेंस के साथ गाड़ी चला सकता हूं?
समाप्त लाइसेंस पर ड्राइविंग के लिए पहली बार अपराध आम तौर पर केवल एक उल्लंघन है! इसका मतलब है! कि आप इस उल्लंघन के लिए बड़े दंड से बच सकते हैं!
क्या मै बिना ड्राइविंग लाइसेंस के drive नही कर सकते है ?
नही आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के drive नही कर सकते है! अगर आपने DL के लिए अप्लाई किया है! और आपका DL नही आया है तो आप वहां चला सकते है!
क्या मै अपने DL में अंकित एड्रेस को बदल सकता हूँ ?
अगर आपके पास DL है! और आप उस DL को change करना चाहते है! तो इसके लिए आपको निर्धारित फीस के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे!
आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकले?
- राज्य परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं!
- ‘लिंक आधार’ विकल्प पर क्लिक करें!
- ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ विकल्प चुनें!
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें और ‘डिटेल प्राप्त करें’ पर क्लिक करें!
ड्राइविंग लाइसेंस क्या है ?
डीएल एक पहचान तरह का पहचान पत्र है! इससे हमें गाड़ी और उसके मालिक की जानकारी के बारे में पता चलता है!
Driving Licence बनाने के लिए व्यक्ति की उम्र कितनी चाहिए ?
18 या उससे अधिक