Aadhar Card Mobile Number update अब ऐसे बदल पाएंगे आधार से नम्बर

aadhar card mobile number update,aadhar card me mobile number kaise jode,aadhar card me mobile number kaise change kare,how to change mobile number in aadhar card,update mobile number in aadhar card,Aadhar Card Mobile Number ,आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे बदले,आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे,आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर,जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें!

आधार कार्ड क्या होता है ?

आधार कार्ड भारत सरकार द्वाराउसके के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है!इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है! जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI के द्वारा जरी किया जाता है! यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा!Aadhar Card Mobile Number

आपको बता दें की कोई भी व्यक्ति बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते है!इसी वजह से हर व्यक्ति के आधार से मोबाइल नंबर को लिंक किया जाता है! एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड पर केवल 9 सिम ले सकता है!कैसे आप अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी ले सकते है! इसकी प्रक्रिय आपको आगे दी गयी जानकारी में बताएंगे!Aadhar Card Mobile Number

यह भी पढ़े –अब अपने नजदीकी CSC सेंटर पर भी आधार कार्ड अपडेट करा सकेंगे

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक

आज भी हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग नही जिनका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है! अगर हम कुल प्रतिशत की बात करें तो लगभग आधे से भी अधिक ऐसे लोग हैं! जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है! ऐसे में यह सवाल सामने आता है! कि क्या हम आधार कार्ड में खुद से या घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे ? चलिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के तरीके के बारे में जान लेते हैं!Aadhar Card Mobile Number

Key High Lights of Update Mobile Number

Name of article  Update Aadhaar card Mobile number
  Launched by Government of India
Beneficiary Citizens of India
Objective To provide Aadhaar card  with help of official website
Official website https://uidai.gov.in/
Year 2021

फ़ोन नंबर लिंक करने के फायदे :

दोस्तों आधार कार्ड में mobile नंबर अपडेट करने के बहुत से फायदे होते है तो आएये जान लेते है की आधार कार्ड में फ़ोन नंबर अपडेट करने के कौन कौन से फायदे होते है –

  • आधार कार्ड से आपका फ़ोन नंबर लिंक है तो आपके डॉक्यूमेंट के गलत उपयोग नही हो पाता!
  • अगर आप अपने mobile नंबर को आधार से वेरीफाई कर लेते है! तो यह पता लग जाता है! की आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चल रहे है!
  • आपका फ़ोन नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है! तो आपकी ekyc करना आसान हो जाता है!
  • UIDAI का कहना है की आपका आधार कार्ड आपके mobile नंबर से लिंक है तो आपका आधार ज्यादा सुरक्षित है!
  • पेपर लेस

यह भी पढ़े –अब mAadhaar app से निकले सकेंगे अपना खोया हुआ आधार कार्ड साथ ही address में कर सकेंगे बदलव

ऑनलाइन आधार में mobile नंबर अपडेट करने का शुल्क

आधार कार्ड में mobile नंबर अपडेट करने के आपको सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना  होता है! जो की 25 रुपये है! और आप जितनी बार अपना नंबर अपडेट करवाते है! आपको उतनी बार यह शुल्क देना होगा!इसके साथ ही साथ अगर आप कुछ और भी change करवाते है! तो आपको इसके लिए अलग से चार्ज देना होगा!Aadhar Card Mobile Number

आधार में फ़ोन नंबर कैसे लगाये ?

अगर आपके आधार कार्ड में फ़ोन नंबर नही लगा है और आप अपने फ़ोन नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है तो इसके लिए आपको नजदीकी Aadhaar Enrollment Center पर जाना होना और वहाँ पर आपको और वहाँ पर आपको आधार में mobile अपडेट करने का फॉर्म भरना  करना होगा!

इसके बाद operator  Biometric वेरिफिकेश करता है जब आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स वेरीफाई हो जाती है! तब operator आपकी डिटेल्स को Client Software में अपडेट करते है! डिटेल्स अपडेट होने के बाद आपको Acknowledgement की receipt इस रसीद में अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा!आप अपने आधार को ट्रैक करने के लिए इस नंबर का उपयोग कर सकते हैं!

यह भी पढ़े –प्लास्टिक आधार कार्ड डाउनलोड करे मात्र 50 रूपये में UIDAI

आधार कार्ड में फ़ोन नंबर कैसे अपडेट करें ?

अगर आपके आधार कार्ड में फ़ोन नंबर लगा है! और आप किसी कारन बस आप अपना आधार  कार्ड में में लगे हुए फ़ोन नंबर को change करना चाहते है! तो आधार कार्ड में फ़ोन नंबर अपडेट करने के लिए होने वाले स्टेप्स को बताया जा रहा है! इसकी सहायता से आप आसानी से अपने आधार कार्ड में फ़ोन नंबर अपडेट कर पाएंगे –

  • इसके पहले आपको UIDAI ऑफिशल वेबसाइट पर जानी होगी, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए! यहां क्लिक करें – https://uidai.gov.in

आधार कार्ड

  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ‘Update Aadhaar ‘ वाले सेक्शन के अंदर जाना होगा!
  • आपको Update your Aadhaar Data का एक लिंक दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना होगा!

आधार कार्ड

  • अब आपको यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा! और आपको चयन करना होगा कि आपके पास कोई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है! अथवा नहीं!Aadhar Card Mobile Number
  • अगर आपके पास कोई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है! तो आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चर इंटर करने के बाद ‘ if you do not have a registered mobile number please check in the box’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! और इसका चयन करकरना होगा!
  • आपके सामने एक बॉक्स खुल कर आएगा जिसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा फिर जो अपडेट करना चाहते हैं!
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद इस पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे आपको ENTER OTP वाले कॉलम में दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद यहां पर एक ₹50 का पेमेंट करना होगा , पेमेंट होने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट की सिलिप मिल जाएगी जिस पर आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटसचेक कर पाएंगे!

    आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें :

    अगर आपने आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है और आप अपना आधार कार्ड  स्टेटस देखना  चाहते है तो इसके लिए मैं होने वाले स्टेप को नीचे बता रहा हूँ जिनका उपयोग करके आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस बड़ी ही आसानी से देख सकते है -Aadhar Card Mobile Number

  • अपने आधार कार्ड का स्टेटस देखने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाना होगा! आप यह से जा सकते है! –https://myaadhaar.uidai.gov.in/

Aadhaar Card

  •  होम पेज पर  नीचे  आपको ‘Check Enrollment And Status ‘ का आप्शन शो होगा!
  • आपको इस आप्शन क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करने पर आपको एक नया पेज शो होगा!

Aadhar card

  • यहाँ पर आपसे  Enrolment ID (EID) फिल करने को कहा  जाएगा आधार फिल करने के बाद आपको स्क्रीन पर शो हो रहे Captcha कोड को भरना होगा! 
  • इसके बाद आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा! 
  • submit के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड की डिटेल्स आपके सामाने आ जाएगी!Aadhar Card Mobile Number

        महत्वपूर्ण लिंक 

Official Website Click Here
Check Form status Click Here
How To Fill Form Live Video Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

People Also Ask 

आधार कार्ड के साथ mobile नंबर को लिंक करना क्या सुरक्षित है ?

अगर आपका फ़ोन नंबर आधार कार्ड से लिंक है! तो इससे यदि कोई अपराधी कुछ गलत काम करता है! तो उसके mobile नंबर से उसकी पूरी डिटेल्स निकाली जा सकती है! 

हम अपने  आधार कार्ड में mobile नंबर कैसे जोड़ सकते है ?

इसके लिए पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा!

आधार कार्ड से mobile नंबर क्यों लिंक करना चाहिए  

भारत के नागरिक के रूप में आपकी पहचान को बैध मानने के लिए! सरकार आपके देता को आपके एड्रेस ,नाम आदि को सत्यापित  करती है! 

मै अपने mobile नंबर को आधार से लिंक किस प्रकार कर सकता हूँ 

ऑनलाइन  और ऑफलाइन! 

आधार को mobile से लिंक करने के फायदे क्या है ?

पेपर लेस ekyc तथा बहुत सारे दुसरे काम के लिए!

mobile नंबर को आधार से लिंक करने के लिए किसी  दस्तावेज की आवश्यकता होती है ? 

इसके लिए आपको निकट के आधार service सेण्टर पर जाकर आधार! नंबर बता के बायो मीट्रिक वेरीफाई करना होता है ! 

क्या एक आधार कार्ड से कई सारे फ़ोन नंबर जुड़ सकते है ?

नही एक आधार कार्ड से कई फ़ोन नंबर नही जोड़े जा सकते है!

क्या एक mobile नंबर से कई सारे आधार कार्ड जोड़े जा सकते है ?

जी हाँ एक mobile नंबर से कई सारे आधार कार्ड जोड़े जा सकते है!

कैसे जाने  की आपके आधार कार्ड  से  कौन से नंबर रजिस्टर्ड है ?

यह चेक करने के लिए हमे UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा https://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile

क्या आधार कार्ड expire होता है ?

अगर आपका आधार कार्ड एक बार बन गया है तो वह लाइफटाइम  के लिए मान्य होता है