Digital e Rupee क्या है ? कैसे होगा इस्तेमाल और क्या होंगे फ़ायदे

Details Of Digital e Rupee in Hindi : 

Digital e Rupee Kya Hai in Hindi : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं की आरबीआई द्वारा देश का पहला डिजिटल रुपया लॉन्च कर दिया गया है! 1 नवम्बर को इसका होलसेल सेगमेंट लॉन्च किया गया था! तभी से इसके रिटेल सेगमेंट के जल्द लॉन्च होनी की संभावनाएं लगाई जाने लगी थीं! और कल दिनाकं 1 दिसंबंर को इसका रिटेल सेगमेंट भी पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च कर दिया गया था! 

आरबीआई द्वारा खुदरा डिजिटल रूपये की पहली खेप को मुंबई, दिल्ली, भुवनेश्वर, बैंगलूरू के लिए इसकी पहली खेप को लॉन्च किया गया है! इसके बाद इसकी दूसरी खेप को लॉन्च किया जाना है! जिसमें 9 अन्य शहरों- अहमदाबाद, गैंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्ची, लखनऊ, पटना, शिमला, को भी शामिल किया जायेगा! 

शुरूआती दौर में इसे लॉन्च करने के लिए 4 बैंकों को पहले लाया गया है! जिनके नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को शामिल किया गया है! इसके बाद अन्य बैंकों को भी शामिल किया जाएगा! इसके प्रचलन में आ जाने से यूजर्स को भुगतान में काफी सुविधा और आसानी होगी! पेटीएम और यूपीआई की ही तरह ही लोग इसके माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकेंगे! 

यह भी पढ़ें : Digital Rupee Kya Hai डिजिटल रुपया- इस्तेमाल, फ़ायदे, वैल्यू, की पूरी जानकारी

डिजिटल ई- रूपये की मुख्य विशेषताएं : 

विशेषताओं की बात करें तो डिजिटल ई- रूपये की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं! 

  • यह देश में प्रचलित मुद्रा नोटों और सिक्कों का ही डिजिटल स्वरुप होगा! जिसका हस्तांतरण भौतिक रूप से न होकर डिजिटल तरीके से ई- वॉलेट के जरिये होगा! 
  • इसे ठीक उसी मूल्य वर्ग में जारी किया जायेगा! जिस मूल्य वर्ग में नोटों और सिक्कों को जारी किया जाता है! जिससे की लोगों को भुगतान में सुविधा और आसानी हो सके! 
  • रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाने वाली इस डिजिटल करेंसी को CBCD को डिजिटल टोकन के रूप में जारी किया जाएगा! 
  • इसे लीगल टेंडर के रूप में जारी किया जाएगा इसलिए इसे संवैधानिक और कानूनी मुद्रा की मान्यता प्राप्त होगी! 
  • P 2 P यानी की पर्सन टू पर्सन और P 2 M यानी की पर्सन टू मर्चेन्ट के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा! 
  • CBCD कुछ हद तक क्रिप्टोकरेंसी की तरह काम करती है! लेकिन इसे पूरी तरह से क्रिप्टोकरेंसी कहना ठीक नहीं होगा! क्योकि इसे कानूनी मान्यता प्राप्त होती है! जो की क्रिप्टोकरेंसी जैसे की बिटकॉइन और ईथर इत्यादि को प्राप्त नहीं है! 
  • क्यूआर कोड के जरिये आप ई- रुपी का इस्तेमाल करके भुगतान कर सकेंगे! 
  • कैश रुपयों यानी की नगदी की तरह ही धारक को इस पर कोई ब्याज नहीं दिया जायेगा! इसे आप बैंक में जमा के रूप में रख सकते हैं! 

Benefits Of Digital e Rupee in Hindi : 

Benefits Of Digital e Rupee in Hindi : आरबीआई द्वारा लॉन्च किये गए डिजिटल रूपये के कई फायदे होने वाले हैं जैसे की – 

  • इसके लॉन्च होने की वजह से देश के अन्दर डिजिटल लेन-देन तेजी से बढ़ेगा! जिससे की देश की डिजिटल इकॉनमी की ग्रोथ होगी! 
  • अभी तक रिजर्व बैंक को जो नोट और सिक्के जारी करने होते थे उसके लिए काफी खर्च आता था! लेकिन ई रुपया डिजिटल फ़ॉर्मेट में होगा इसलिए इसे जारी करने से नोटों को जारी करने में आने वाले खर्च में कमी आएगी! हालांकि इसे माकेट में पूरी तरह से आने और लोगों के बीच भुगतान का अल्टरनेट यानी की वैकल्पिक माध्यम बनने में थोड़ा समय जरुर लग सकता है! 
  • कागजी नोट एक समय के बाद नष्ट होने की कगार पर पहुँचने लगते हैं! जिसका कारण इनका कटना-फटना और गलना होता है! लेकिन डिजिटल ई- करेंसी के साथ आपको ये समस्या देखने को नहीं मिलेगी! 
  • इसे अन्य करेंसी जैसे की डॉलर, पाउंड, रियाल इत्यादि में भी कन्वर्ट किया जा सकेगा! इसके अलावा यह देश में प्रचलित कागजी मुद्रा- नोटों  और धातु मुद्रा – सिक्कों में भी परिवर्तनीय होगा! 
  • सभी यूजर्स बैंकों की तरफ से उपलब्ध कराये जाने वाले डिजिटल ई- वॉलेट में इसे स्टोर करके रख सकेंगे! और इसे फ़ोन ई- वॉलेट की ही तरह इस्तेमाल किया सकेगा! 

Other Benefits Of Digital e Rupee : 

डिजिटल ई- रुपी (करेंसी) के फ़ायदे : बेनिफिट्स की बात करें तो आप आसानी से डिजिटल ई- रूपये के फायदों को जान सकते हैं! इसके लिए हम आपको कुछ जरुरी पॉइंट्स बताने जा रहे हैं! जो की निम्न हैं – 

  • मॉनिटरिंग पॉलिसी : नोटों और सिक्कों को जारी करने के बाद इसे मॉनिटर करने में काफी ज्यादा समस्या आती है! लेकिन डिजिटल ई- रूपये को मॉनिटर करने में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना होगा! क्योंकि इसे आरबीआई द्वारा रेगुलेट किया जाएगा! 
  • कागजी मुद्रा का डुप्लीकेट यानी की नकली मुद्रा को निकालना आसान होता है! यही कारण है की बाजार में नकली मुद्रा आसानी से आ जाती हैं! लेकिन डिजिटल मुद्रा का के आ जाने से ऐसा नहीं होगा! क्योकि इसकी कॉपी करना असंभव होगा! 
  • ब्लैक नहीं की सबसे बड़ी वजह मार्केट में कैश का चलन में होना है! लेकिन डिजिटल करेंसी में ऐसा देखने को नहीं मिलेगा! क्योकि डिजिटल करेंसी का लेन दें पूरी तरह से डिजिटल तरीके से होगा! 
  • भ्रष्टाचार पर भी रोक लग सकेगी! डिजिटल करेंसी पूरी तरह से डिजिटली रेगुलेट होगी! इस वजह से इससे भ्रष्टाचार पर काफी हद तक लगाम लगेगी !  

Uses Of Digital e Rupee in Hindi : 

  • डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल कैसे करें: उपयोग की बात करें तो इसे बैंकों द्वारा जारी किया जाएगा! जिसे बैंक के ग्राहक डिजिटल ई- वॉलेट में स्टोर कर सकेंगे! और इसी ई- वॉलेट के माध्यम से भुगतान के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे!
  • मोबाइल फोन के जरिये इसे एक व्यक्ति के वॉलेट से दूसरे व्यक्ति के वॉलेट में हस्तांतरित किया जा सकेगा! इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल करके वस्तुओं और सेवाओं को भी आसानी से खरीद सकेंगे! 
  • जैसे आप पेटीएम, गूगलपे, फ़ोनपे की सहायता से पैसे भेज सकते हैं! ठीक उसी तरह से आप इसका इस्तेमाल करके क्यूआर कोड को स्कैन करके पैसे को हस्तांतरित कर सकते हैं! 

FAQs IN Hindi (Digital e Rupee Kya Hai in Hindi) : 

प्रश्न 1. डिजिटल ई- रूपये को कैसे खरीदें ? 

उत्तर. e Rupi in Hindi : डिजिटल ई- रुपया कोई वस्तु नहीं है! जिसे आप खरीद सकते हैं! यह ठीक प्रचलित करेंसी – नोटों और सिक्कों का डिजिटल रूपांतरण है! जो की भुगतान का माध्यम है! जिस प्रकार नोट और सिक्के भुगतान का माध्यम होते हैं! 

प्रश्न 2. आरबीआई नें कौन सा डिजिटल रुपया लॉन्च किया है ? 

उत्तर. आरबीआई नें देश के अन्दर डिजिटल ई-रूपये की शुरुआत की है! इसे 1 दिसंबंर को आम लोगों के लिए लॉन्च किया गया है!  

प्रश्न 3. डिजिटल ई- रूपये का इस्तेमाल और उपयोग कैसे होगा ? 

उत्तर. इस्तेमाल की बात करें तो जिस प्रकार आप भौतिक मुद्रा नोटों और सिक्कों का इस्तेमाल कर पाते हैं! ठीक उसी तरह आप डिजिटल करेंसी यानी की ई मुद्रा e Rupi का भी इस्तेमाल भी कर सकेंगे! 

प्रश्न 4. रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाने वाली CBCD यानी की डिजिटल करेंसी क्या है ? 

उत्तर. सामान्य भाषा में यह भुगतान के लिए उपयोग की जाने वाली भौतिक करेंसी यानी की कागज़ी नोटों और सिक्कों का ही प्रतिरूप होगी! जिसे ठीक उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा! जिस मूल्य वर्ग में नोटों और सिक्कों को जारी किया जाता है! 

प्रश्न 5. ई- रूपये को कैसे खरीदें ? 

उत्तर. अगर आप ई- रूपये को खरीदना चाहते हैं तो आपका यह सोचना तर्कपूर्ण नहीं है! क्योकि जिस प्रकार आप नोटों और सिक्कों को नहीं खरीद सकते हैं! ठीक उसी प्रकार आप डिजिटल ई- रूपये को भी नहीं खरीद सकते हैं! क्योकि यह नोटों और सिक्कों की ही तरह भुगतान का माध्यम है!न की कोई वस्तु जिसे आप खरीद सकें!  

Post Conclusion (Digital e Rupee Kya Hai in Hindi) : 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको डिजिटल ई- रुपया क्या है और कैसे आप डिजिटल ई- रूपये का इस्तेमाल कर सकते हैं! इसके अलावा डिजिटल ई- रूपये के क्या फायदे होंगे इसके बारे में जानकारी दी है!

जिससे की आप आसानी से डिजिटल ई- रूपये के बारे में जरुरी बातें जन सकें और इसके इस्तेमाल, उपयोग, और फायदों को समझ सकें! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!