प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है हर महीने 12 रूपये जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख रूपये

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं हमारे प्रधानमंत्री कि तरफ से एक सबसे
सस्ती जीवन बीमा योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
इस योजना के अंतर्गत आप मात्र ₹330 रूपये दे कर ₹200000 तक का बीमा ले सकते है

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2020-2021

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं वर्तमान समय काफी मुश्किलों का भरा हुआ है दोस्तों मौजूदा में
समय में कभी भी कुछ भी हो सकता है इसलिए सभी के पास में एक जीवन बीमा प्लान जरूर होना चाहिए
जिससे की आपके जाने के बाद आपके परिवार की आर्थिक नींव कमजोर न पड़े और आपके परिवार को
एक मजबूत आर्थिक मदद प्रदान करता है दोस्तों लेकिन आज की डेट में भी काफी ऐसे लोग है जिनके
पास में जीवन बीमा के प्रीमियम को भरने के पैसे नहीं होते हैं और इतने महंगे बीमा को अफोर्ड (वहन ) नहीं कर
पाते हैं इसी के चलते भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना चलाई है

कवरेज के दायरेाः सहभागी बैंको के 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी व्यन्ततगत बैंक खाता धारक
शामिल होने के पा्र होंगे। यदि किसी भी व्यकित के एक या अन्य बैंकों में कई खाते हो तो ऐसे स्थिति
में, वह व्यकित केवल एक खाते के माध्यम से इस योजना में शालमि होने के लिए पात्र होगा। बैंक खाते
के लिए आधार एक मान्य और आवश्यक KYC होगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है

तो चलिए आज हम जान लेते है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है इसकी क्या इलिजिबिल्टी
है और कैसे आप बीमा ले सकते है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योत योजना क्या है
पीएमजेजेबीवाई एक बीमा योजना है जो किसी भी कारण से मत्यु को कवर करने के लिए जीवन
बीमा कवर प्रदान करती है। यह कवर एक वर्ष के लिए है जो हर वर्ष नवीनीकरणीय है। यह
योजना भारतीय जीवन बीमा तनगम (एिआईसी) के माध्यम से पेश/प्रशालसत की जाएगी तथा
अन्य जीवन बीमा कंपनियां, आवश्यक मंजूरी के बाद बकैं को संबद्ध करके इन्हीं शतों पर उत्पाद
प्रदान कर सकती है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इस योजना मे साल के 330 रूपये जमा करके
आप 2 लाख रूपये का बीमा ले सकते है

इसकी क्या इलिजिबिल्टी है और कैसे आप बीमा ले सकते है

इस योजना में जिसके नाम से बिमा होता है उसके मृत्यु के उपरांत उसके परिवार को 2 लाख रूपये
दिए जाते है इस योजना में सरकार की तरफ से सख्त आदेश है की क्लेम किये जाने के 30 दिनों के
अन्दर लाभार्थी के परिवार को पैसा मिल जाना चाहिए

यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात ये है की इसका कोई मिकोरिटी बेनिफिट नहीं है
इस पालिसी में ऐसा नहीं है की आप इस पालिसी का प्रीमियम भरते चले जायेंगे और आप को 10 साल या 15 साल बाद एक मस्ट कोई भी पैसा मिलेगा लेकिन इस बिमा के दौरान अगर बीमित ब्यक्ति जो रजिस्टर है उसकी डेथ हो जाती हैं तो उसको 2 लाख रूपये दिए जाते है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए कितना देना होगा प्रीमियम

दोस्तों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आपको साल का कुल प्रीमियम 330/- रु. देना
होता है प्रतत सद्‍य प्रतत वर्ष। इस योजना के तहत, दिए गए विकल्प के अनुसार,
प्रीमियम एक क़िस्त में ‘ऑटो-डेबिट ’ सुविधा के माध्यम से खाता धारक के बैंक खाते से प्रत्येक
वार्षिक कवरेज अवधि की 31 मई को या उससे पहले ही काट लिया जाएगा। 31 मई के पश्चात,

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए पात्रता क्या है 

1 कोई भी ब्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 55 साल के बीच में है वह Enrollment कर सकता है
2 उसके पास एक बैंक खता होना चाहिए
3अगर आप के पास एक से अदिक बैंक खाते है तो उसमे से किसी भी एक बैंक खाते में आप इस
योजना का लाभ ले सकते है
4 इस योजना में अगर आप 18 से 5० साल की उम्र में भी ज्वाइन करते है और 55 साल की उम्र तक
अगर म्रत्व हो जाती है यो आप के परिवार को 2 लाख रूपये दिए जाते है

पेमेंट मोड़
इस योजना में enroll होने के बाद आप को खुद से जा कर पैसे जमा करने की कोई भी जरूरत नहीं है
इस योजना में भुगतान औतोदेबित मोड़ से होगा यानि की आप के बैंक खाते से ऑटो माटिक पैसे काट
लिए जायेंगे और अगर आप इस योजनामे आप कभी भी बहार होना चाहते है तो आप अपने बैंक में एक
फॉर्म भर के दे सकते है

कवरेज पीरियड

कवरेज पीरियड इस योजना का जो कवरेज पीरियड है 1 जून से लेकर 31 मई तक है यानि की पूरे एक
साल का है जब आप पहली बार इस योजना को ज्वाइन करते है तो 45 डेज तक का इनरोलमेंट पीरियड
होता है जिसके बाद आप इस में सफलता पूर्वक इन्रोल हो जाते है और इन केस कुछ भी हो जाये तो आप 2
लाख का जो अम्मोंत है उसे भी प्राप्त कर पाते है

यहाँ आइक खास बात मई आप को बता दू इस योजना में अगर आप मिड सेक्शन में ज्वाइन करते है तब
भी इस का जो प्रीमियम है वो कम नहीं होता है आप की पालिसी ३१ मई तक ही VILID होती है यानि की 1जून
को अगले साल आप को पालिसी को रेनिवल करवाना ही होगा जो की आटोमेटिक ही बैंक खाते से हो जायेगा
अगर आप इस पालिसी को बंक्द नहीं करते है
LIC
ICIC LAMORD
HDFC LIFE
SBI LIFE

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कैसे करे अप्लाई

दोस्तों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आप बैंक के द्वारा या इंसोरेंस एजेंट या फिर csc के द्वारा
सबसे खास बात ये है इस योजना को आप को अपने बैंक खाते से लिंक करना है जिसके लिए आप अपने
बैंक से इस पोलिसी को ले सकते है इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपका नाम, बैंक खाता नंबर, ईमेल आईडी, पता, बचत, जैसे विवरण आदि के साथ आपको फार्म भरने की जरूरत है।

AAFLINE फॉर्म भर के इस फॉर्म पे अपना नाम अपना आधार कार्ड नंबर और बैंक खाता डिटेल के साथ ही अपने नॉमिनी  की डिटेल्स को दर्ज करना है बस आप को ये फॉर्म बैंक में जमा कर देना है इस योजना की खास
बात ये है की इस योजना में इन्रोल के लिए आप को कोई भी मेडिकल टेस्ट नहीं किया जाता है

जीवन ज्योति बीमा योजना के दस्तावेज़

1.आवेदक का आधार कार्ड
2.पहचान पत्र
3.बैंक अकाउंट पासबुक
4.मोबाइल नंबर
5.पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना फॉर्म PDF/प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना फार्म हिंदी

DOWNLOAD APPLICATION FORM

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में क्लेम कैसे करे/pmjjby claim process

दोस्तों नॉमिनी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में रजिस्टर्ड व्यकित के मृत्यु प्रमाण
पत्र के साथ नॉमिनी को उस बैंक की शाखा में जाना होगा जिस बैंक में योजना के लाभर्थी का
बचत बैंक खाता था जिसके द्वारा वह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कवर था
और इसके बाद आपको एक दावा फॉर्म को भरना होगा ये दावा फॉर्म आपको बैंक या बीमा
पॉलिसी एजेंट से मिल जायेगा या फिर आप इसके ऑनलाइन भी डाउनलोड करे सकते है
ऑनलाइन दावा फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक पर क्लिक
करके कर सकते है फॉर्म को डाउनलोड करके सही-सही फिल करके बैंक में जमा कर दे

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में दावा फॉर्म

https://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMJJBY/Hindi/ClaimForm.pdf

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में दावा फॉर्म के साथ लगने वाले जरुरी दस्तावेज़

1.विधिवत रूप से भरा हुआ दावा फॉर्म
2. मृत्यु प्रमाण पत्र
3.अदायगी रसीद
4. नामिती के कैंसल चेक (यदि हो ) की

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में अधिक जानकारी और हेल्प के लिए टोल फ्री नंबर 

अगर आप कुछ जानना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 1800-180-1111 / 1800-110-001
पर कॉल कर सकते

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हम Youtube Videos भी देख सकते है Video देखने के लिए दिए गये Youtube icon पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube