LIC IPO का इंतजार खत्म ,तेज हुई सरकार की तैयारी-एक साथ तीन फायदे

भारत सरकार ने जब से देश की  सबसे बड़ी हेल्थ कंपनी LIC का IPO लाने की बात कही है ! तब से लेकर आज तक देश के सभी छोटे ,बड़े इन्वेस्टर्स और इसके साथ साथ आम जनता को LIC के आईपीओ का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है ! माना जा रहा है !

LIC का IPO आने के बाद मार्केट कैप के हिसाब से LIC देश की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी ! उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) दूसरे नंबर पर चली जाएगी ! LIC IPO के लिए सरकार ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास DRHP जमा कर दिया है ! IPO को लेकर SEBI में जमा दस्तावेजों के मुताबिक सरकार 31 करोड़ इक्विटी शेयर के जरिए अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी !

पालिसी धारको में उत्साह 

माना जा रहा है की LIC  के आईपीओ में कुछ हिस्सा सरकार ने पालिसी धारको के लिए रिजर्व रखा है !इसके साथ साथ निवेशकों को IPO  में शेयर के भाव में  5 फीसद का  डिस्काउंट भी  मिल सकता है ! अतः पालिसी  धारको का उत्साह LIC  के आईपीओ को लेकर बहुत  ज्यादा  है !

निवेश का लक्ष्य आसानी से हासिल होगा 

भारत सरकार LIC का आईपीओ बेच कर अपने लक्ष्य तक पहुचना चाहती है ! पिछले साल सरकार ने यह लक्ष्य पौने 2 लाख करोड़ का विनिवेश  रखा था परन्तु इस बार कोरोना महामारी के चलते हुए सरकार इसे घटा कर 78 हजार करोड रुपये कर दिया है !

हालांकि अभी तक सरकार को विनिवेश से करीब 12 हजार करोड़ रुपये ही मिले हैं ! ऐसे में 31 मार्च तक विनिवेश लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार को 66 हजार करोड़ जुटाने होंगे ! सरकार को उम्मीद है ! कि ये लक्ष्य LIC के सफल IPO के सहारे ही पूरा हो सकता है !

यह भी पढ़ेSaral Jeevan Bima Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जाने डिटेल्स में

 बढ़ेगी शेयर निवेशको की संख्या

लाइफ इंसोरेंस ऑफ़ इंडिया के  पास वर्तमान में  29 करोड पालिसी है ! इसमें से बहुत से लोग ऐसे है ! जिन्होंने एक से अधिक पालिसी में भाग लिया है ! ऐसे में अनुमान है ! कुल पॉलिसीधारकों की संख्या 20 से 25 करोड़ के बीच हो सकती है ! इस भारी-भरकम IPO से  बाजार में निवेशकों की संख्या  तेजी से बढ़ेगी ! साथ ही इसका असर बाजार पर पॉजिटिव दिख सकता है!

 यह भी पढ़े – Sukanya Samriddhi Yojana: बेहतर रिटर्न के लिए इस योजना में कर सकते हैं निवेश

LIC IPO निवेश के लिए आवश्यक चीजें :

  • पॉलिसी होल्डर का पैन कार्ड LIC के आधिकारिक पोर्टल पर अपडेट होना चाहिए !
  • IPO इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करने के लिए पॉलिसी होल्डर्स के पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए !

एल आई सी आईपीओ की प्रमुख बाते –

  • इस वर्ष के अंत से पहले पब्लिक इश्यू को पूरा करने की है !
  • एलआईसी का आईपीओ भारत के इतिहास में सबसे बड़ा होगा और सरकार को सार्वजनिक निर्गम से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की उम्मीद है ! जो कुछ महीने पहले पेटीएम द्वारा देश के सबसे बड़े आईपीओ में जुटाई गई राशि से पांच गुना अधिक है !
  • दुनिया के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा! एक एलआईसी का प्रस्तावित आईपीओ चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आ सकता है ! ऐसा माना जा रहा है यह दुनिया के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा !

LIC IPO में आपको क्यूँ निवेश करना चाहिए 

  • शेयर बाजार में भी LIC सबसे बड़े संस्थागत निवेशकों में से है! शेयर बाजार में मोटा निवेश है! अच्छे निवेश पोर्टफोलियो से अच्छे रिटर्न की उम्मीद हमेशा रहती!
  • जानकारी के लिए बता दिया जाये LIC की बाजार हिस्सेदारी करीब 66 फीसदी है! और 31 मार्च 2020 तक LIC का कुल एसेट 37.75 लाख करोड़ रुपए का था! इसके पास 22.78 लाख एजेंट और 2.9 लाख कर्मचारियों का विशाल नेटवर्क है!
  • LIC देश के इंसोरेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है! इसके प्रत्येक साल के हो रहे ग्रोथ को देखते हुए ! भविष्य में भी इसके शेयर को बढ़ने की ही आशँका है!आज देश में चल रही महामारी जैसी स्थितियों को देखते हुए भविष्य के लिए मजबूत संभावनाएं दिखाई देती है !

How To Update Pan Details On LIC Portal

अगर आपने अभी तक अपनी पैन डिटेल्स को LIC की आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड नहीं किया है! तो यहाँ पर हमारे द्वारा पैन डिटेल्स को आधिकारिक वेबसाईट पर अपडेट करने का पूरा प्रोसेस बताया जा रहा है! क्योंकी LIC IPO में निवेश करने से पहले आपका पैन कंपनी के डाटा में अपडेट होना चाहिए तभी आप LIC IPO इन्वेस्टमेंट का लाभ उठा पायेंगे! जिसके माध्यम से आप अपनी पैन डिटेल्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर अपडेट कर सकेंगे!

  • एलआईसी के आधिकारिक पोर्टल पर पैन डिटेल्स को अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट- https://licindia.in/ पर जाना है आप चाहें तो आप यहाँ दिए जा रहे! डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपलोड डिटेल्स के पेज पर जा! सकते हैं –https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Online PAN Registration का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है!
  • ऑनलाइन PAN रजिस्ट्रेश पेज पर जाकर Proceed बटन को क्लिक करें!
  • अब आपको अपना सही ईमेल एड्रेस और PAN मोबाइल नंबर और LIC पॉलिसी नंबर भरें!
  • मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर दर्ज करने के बाद बॉक्स में Captcha कोड दर्ज करें!
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Get OTP के विकल्प पर आपको क्लिक करना है!
  • जब OTP आ जाएगा तो OTP को पोर्टल पर दर्ज करें और Submit के बटन पर टिक करें!
  • इस प्रकार कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर आपकी पैन डिटेल्स अपलोड हो जायेंगी!

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

IPO का कितने फीसदी हिस्सा अपने पॉलिसी धारकों के लिए रिज़र्व रखा है ?

10 फीसदी शेयर्स पॉलिसी होल्डर्स के लिए कंपनी द्वारा रिज़र्व रखा गया है !

LIC IPO का full form और आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

LIC IPO का फुल फॉर्म इनिशियल पब्लिक ऑफर है https://licindia.in/ इसकी आधिकारिक वेबसाईट है !

LIC IPO का साइज़ कितना होने का अनुमान है ?

एल.आई.सी. IPO का साइज़ 40000 करोड़ से लेकर 100000 करोड़ के बीच होने का अनुमान है!

पॉलिसी होल्डर्स पर IPO का क्या असर पड़ेगा ?

मार्केट में LIC IPO आने से ग्राहकों निवेशकों और कंपनी के बीच पारदर्शिता! बढ़ेगी जिसका सकारात्मक प्रभाव पॉलिसी होल्डर्स पर पड़ेगा!

आई.पी.ओ लॉट साइज़ और मिनिमम आर्डर क्वान्टीटी क्या है ?

इस सम्बन्ध में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नही है !

LIC की स्थापना कब हुई थी ?

इसकी स्थापना साल 1956 में 245 कंपनियों को मिलाकर हुई थी!

LIC के शेयर होल्डर कौन है ?

सार्वजनिक लिस्टिंग के बाद भारत सरकार बहुमत शेयर धारक बनी रहेगी! मौजूदा एलआईसी पॉलिसीधारकों को दस प्रतिशत शेयर आवंटित करने का प्रस्ताव है!

मैं registration के बिना अपनी एलआईसी पॉलिसी की जांच कैसे कर सकता हूं?

आपको अपने पंजीकृत फोन नंबर से ASKLIC<पॉलिसी नंबर>STAT को 56767877 पर SMS करना होगा