PM kisaan samman nidhi yojana के लाभार्थियों का हर साल होगा वेरिफिकेशन, हो जाएं सावधान

PM kisaan samman nidhi yojana के लाभार्थियों का हर साल होगा वेरिफिकेशन, हो जाएं सावधान

अगर आप PM kisaan samman nidhi yojana का लाभ प्राप्त कर रहे है तो आपको इस जानकारी को जानना बेहद जरूरी है. इस योजना के तहत अगर आपे अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और अब तक उसके स्टेटस के बारे में जानकारी नहीं है तो आप पंचायत भवन से आप इसकी जानकारी ले सकते है.

यह भी पढ़ें:Pradhanmantri Awas Yojana की नयी लिस्ट जारी Aadhaar Card नंबर से देखें अपना नाम

भारत सरकार ने लाभार्थियों की लिस्ट को पंचायत स्तर पर भी डिस्प्ले करने का दिया आदेश 

PM kisaan samman nidhi yojana की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक सरकार ने लाभार्थियों की लिस्ट को पंचायत स्तर पर भी डिस्प्ले करने का आदेश दिया है.इसके अलावा अगर आपके अकाउंट में राशि होती है तो उसके बारे में आपके रजिस्टर्ड नंबर पर SMS भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: इस वजह से आपका नाम राशन कार्ड से कट सकता है

लाभार्थियों का हर साल होगा वेरिफिकेशन  

केंद्र सरकार के आदेशो के मुताबिक इस योजना के लाभार्थियों का हर साल वेरिफिकेशन होगा. रैंडमली 5% लोगो का वेरिफिकेशन होगा. इसके द्वारा सरकार यह पता लगाएगी की जिन लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में इस योजना की राशि भेजी जा रही वह इस योजना के पात्र है या नहीं.

यह भी पढ़ें:प्लास्टिक आधार कार्ड नहीं होगा मान्य, UIDAI ने जारी किये निर्देश

वेरिफिकेशन में दें सही-सही जानकारी 

लाभार्थियों को यह ध्यान में रखना बहत जरूरी है की आपने स्कीम के लिए जो जानकारी दी है वह पूरी तरीके से सही होनी चाहिए अगर दी हुयी जानकारी गलत पायी गयी तो फिर लाभार्थियों के खिलाफ कानूनी कारवाही की जा सकती है.

यह भी पढ़ें:How to apply PM Svanidhi Yojana loan 2020

इस योजना की सभी किस्तों को करना होगा वापस 

यही नहीं पकडे जाने पर आपकों इस योजना से जुडी सभी किस्तों को वापस करना होगा और धोखाधड़ी के केस में कानूनी एक्शन लिया जाएगा. बता दें इस योजना के अंन्तर्गत वे लोग पात्र माने गए है. जिन लोगों के परिवार का कोई भी व्यक्ति टैक्स नहीं चुकाता हो और कोई सरकारी नौकरी नहीं हो.

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री किसान FPO योजना के तहत किसानो को सरकार देगी 15-15 लाख रूपये, इस प्रकार उठा सकते है लाभ

वेरिफिकेशन होने के बाद अपडेट होती है लिस्ट 

PM kisaan samman nidhi yojana के लाभार्थियों की लिस्ट एक साल के लिए मान्य होती है और इसकी वजह वेरिफिकेशन ही है वेरिफिकेशन को पूरा हो जाने केर बाद इस लिस्ट को नए सिरे से अपडेट किया जाता है. इससे अपात्र किसानो को हटाया जाता है और नए लाभार्थियों को जगह मिलेगी.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube