PNB Account Kaise Khole : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए जो भी कैंडिडेट पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं ! वह घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं!
यह एक सरकारी बैंक हैं , जिसमें आप अधिक से अधिक पैसा 100 % गारंटी के साथ रख सकते हैं, जोकि हमेशा सुरक्षित रहता हैं ! पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच हर जगह पर आपको मिल जाएँगी ! आप किसी भी ब्रांच के एड्रेस पर ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं!
यह भी पढ़ें : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सेविंग अकाउंट Opening 2023 : PNB Bank Saving Account Online
कोविड के दौरान बिमारियों से बचने के लिए सभी बैंक ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा लोगों तक पहुचा रहीं ! ऑनलाइन खाते में लगभग सभी बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करवाती हैं ! जीरो बैलेंस खाते में कोई बैलेंस मेन्टेन करने की जरुरत नहीं होती है !
तो अब आप सभी इस पोस्ट में PNB Account Opening Online के बारे में जानेंगे ! जिससे पोस्ट में दिए गए आसन स्टेप्स की मदद से घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं ! ऑनलाइन खाता खोलने का प्रोसेस पोस्ट में चरण दर चरण बताया गया है, जोकि इस प्रकार से है !
पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन खाता खोलने से लाभ (Benefits of PNB)
यह बैंक अपने ग्राहकों को अन्य बैंकों को तुलना में अच्छे बेनेफिट्स प्रोवाइड कराती है ! अगर आप भी कोई ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना चाहते हैं! तो आप पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल से ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं ! इस अकाउंट से मिलने वाले बेनेफिट्स कुछ इस प्रकार से हैं !
- पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन तरीके से बचत खाता खोला जा सकता हैं!
- इस बचत खाते में आप 50 लाख रुपये तक की राशि रख सकते है ! जिस पर बैंक आपको 4 % की ब्याज दर भी देती है !
- इस बचत खाते में पासबुक , चेक बुक , डेबिट कार्ड भी मिलता है ! जिसके लिए आपको ब्रांच विजिट करना होगा !
- पंजाब नेशनल बैंक में निम्न प्रकार के खाते होते हैं ! आप किसी भी एक खाते को खोल सकते हैं !
- सेविंग अकाउंट होने के साथ इस पर लोन सुविधा उपलब्ध है !
- जिसमें प्री एप्रूव्ड लोन की सुविधा उपलब्ध है !
यह भी पढ़ें : ATM Card Limit Per Day : एक दिन से एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं ?
Types of PNB Account ( ऑनलाइन खाता के प्रकार )
पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के निम्न प्रकार हो सकते हैं ! बचत के साथ अन्य खातों का विवरण कुछ इस प्रकार से हैं!
- PNB Pension Savings Account
- PNB Pension Sweep Scheme
- New Salary Saving Products etc.
- PNB Rakshak Scheme
- Basic Saving Bank Deposit Account (BSBDA)
- PNB Vidyarthi Savings Fund Account
- PNB Junior SF Account
पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट खोलने के लिए पात्रता ( Eligibility )
पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए बैंक की तरफ से कुछ पात्रताएं निर्धारित की हैं ! जिसके मदद से आप ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं जोकि इस प्रकार से हैं !
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए !
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए !
- स्टूडेंट्स भी इस अकाउंट को खोलवा सकते हैं ! लेकिन उनके ट्रांजेक्शन की लिमिट होती है !
- ऑनलाइन खाता खोलने के लिए सरकार द्वारा सभी दस्तावेज वेरीफाई तथा मान्य होने चाहिए !
यह भी पढ़ें : यूपीआई से एक दिन में कितनी बार और कितना पैसा भेज सकते हैं ?
पंजाब बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए दस्तावेज ( Documents )
ऑनलाइन खाता खोलने की सबसे खाश बात यह है ! कि इसमें अधिक डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं पड़ती है ! आप इन डाक्यूमेंट्स का उपयोग करके पंजाब बैंक में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं ! और लगभग सभी के पास यह डाक्यूमेंट्स होते ही हैं ! डाक्यूमेंट्स सूची कुछ इस प्रकार से हैं !
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पते के लिए प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
पंजाब नेशनल बैंक बचत ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ( How to open
PNB Account )
अब आप लोग इस पोस्ट में पंजाब नेशनल में ऑनलाइन खाता खोलने के बारे में जानेंगे ! आप सभी घर बैठे अपने फ़ोन से पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन तरीके से सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं !
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में PNB ONE टाइप करके सर्च कर लेना है ! जिसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करेगा !
यह भी पढ़ें : Top Zero Balance Accounts 2023 : अच्छी बचत के लिए इन बैंकों में खोले खाता
- जिसमें इंस्टाल पर क्लिक करके ऐप को इंस्टाल कर लेना है !
- जिसके बाद ऐप की परमिशन को allow कर लेना है !
- अब आपको Proceed to Login और Open Account के दो सेक्शन दिखेंगे , जिसमें आपको Open Account पर क्लिक कर लेना है !
- क्लिक करने पर नए पेज में Apply for Saving Account पर क्लिक करना है ! जिसके बाद अकाउंट टाइप में PNB UNNATI Saving Account को सेलेक्ट कर लेना है ! और Select Product पर क्लिक कर लेना है !
- पेज में Proceed बटन पर क्लिक करके कंडीशन पर टिक करके पेज को Proceed कर लेना है ! जिसके बाद नया पेज ओपन हो जायेगा !
- जिसमें आपको Mobile Number , email Id इंटर करके कंडीशन टिक करके पेज को प्रोसीड कर लेना है !अब आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे बाक्स में इंटर करके Verify & Proceed पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद पर्सनल डिटेल्स भरनी है ! और बैंक ब्रांच की बेसिक डिटेल्स भरनी है ! और पेज को सबमिट कर देना है !
- इसके बाद पूछी गयी अन्य जानकारी को ध्यान से भरना है, और सबमिट करते रहना है !
यह भी पढ़ें :Cibil Score Kaise Check Kare, मात्र 2 मिनट में चेक करें सिबिल स्कोर
- अब आपको video kyc करना होगा !जिसमें आपको Proceed for KYC का आप्शन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद Call Now पर क्लिक करके Calling Start पर क्लिक कर देना है !
- अब आपको बैंक की तरफ से विडियो काल आएगी, जिसमें आपको जुड़ना है और आपको साथ में ओरिजनल पैन कार्ड तथा आधार कार्ड रखना है !
- और आपको विडियो केवाईसी प्रक्रिया को कम्पलीट कर लेना है !
- सभी स्टेप्स कम्पलीट हो जाने के बाद स्क्रीन पर मेसेज शो करने लगेगा ! कि आपका पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ओपन हो चुका है ! और आप फिर से होम पेज पर जाकर Proceed to login बटन पर क्लिक करके PNB ONE ऐप को स्टार्ट कर लाभ ले सकते हैं!
- इस प्रकार से आप PNB Account Kaise Khole का ऑनलाइन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Income Certificate (आय प्रमाण पत्र) कैसे बनाएं जानें पूरा प्रोसेस और तरीका ?
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से PNB Account Kaise Khole के बारे में बताया गया है ! तथा पंजाब बैंक से जुडी अन्य जानकारियों के बारे में भी बाताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !