EV Subsidy Portal : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 50% वापसी, जाने आवेदन प्रोसेस

EV Subsidy Portal Apply Kaise Kare : उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों के लिए एक नया पोर्टल लांच किया है ! जिसे EV Subsidy Portal Scheme कहते हैं ! इस पोर्टल पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बाद इनफार्मेशन दर्ज करनी होगी ! इनफार्मेशन रजिस्टर होने के बाद आपके अकाउंट पर 50 प्रतिशत रुपये सब्सिडी के तौर पर भेज दिया जाएगा ! 

सरकार द्वारा ev subsidy portal लांच किये जाने से अब सभी लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकते है ! इस पोर्टल के तहत वाहन खरीदने पर उन्हें 50 % रुपये वापस कर दिया जाएगा !  इसका लाभ सिर्फ बैटरी वाहन खरीदने पर मिलेगा ! बैटरी वाहन जैसे- 2 व्हीलर , 4 व्हीलर , ई बस तथा ई-गुड्स कैरियर वाले वाहन खरीद सकते हैं !

EV Subsidy Portal Apply Kaise Kare
EV Subsidy Portal Apply Kaise Kare

 तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में EV Subsidy Portal Apply Kaise Kare के बारे में बताने वाले हैं ! तथा इसके क्या क्या बेनेफिट्स हैं इसके बारे में भी आप लोग जानेंगे ! इस पोर्टल पर आप आसानी से 3 स्टेप्स में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! अब हम आप लोगों सभी स्टेप्स के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं! इसलिए पोस्ट को निचे तक ध्यान से पढ़ें !

यह भी पढ़ें : e Shram Card Balance Kaise Check Kare : यंहा से चेक करें रुका हुआ बैलेंस

EV Subsidy Portal Uttar Pradesh – 2023

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने सभी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारी पर सब्सिडी जैसी सुविधा उपलब्ध ला रही है ! बैटरी वाहन खरीदने के बाद उन्हें पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा ! रजिस्टर करने के बाद सब्सिडी के तौर पर आधा पैसा वापस मिल जाएगा ! इसका योजना का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन वित्तीय प्रोत्साहन देने से है ! 

EV Subsidy Portal Scheme Highlights

Portal Name EV Subsidy Portal
Department Transport Department
State Uttar Pradesh
Launch Date 20 July 2023
Beneficiary Electric Vehicle Owner
Benefits 50% Rupees Back Throw Subsidy
Official Website click here

यह भी पढ़ें : Sahara Refund Portal : अगर आपका भी फंसा है पैसा ! तुरंत भरें फॉर्म और 30 दिन में पायें पैसा वापस

E V Subsidy Portal Apply Documents 

इस पोर्टल पर आप बैटरी वाहन खरीदने के बाद सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! जिसके बाद जमा किये गए पैसों का 50 % आपके अकाउंट पर वापस आ जाएगा ! अब ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपक पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! जिसके बाद आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं ! 

  • आधार  कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • खरीदे गए वाहन की ओरिजनल रसीद 
  • बैंक डिटेल्स 
  • कैंसिल चेक 
  • मोबाइल नम्बर 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • सिग्नेचर 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card me Mobile Number Kaise Link Kare : प्रोसेस चेंज ! खुद से जोड़ें आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर

EV Subsidy Portal Apply Kaise Kare | इलेक्ट्रिक वाहन क्रय सब्सिडी पोर्टल 

दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में EV Subsidy Portal पर अप्लाई करने के बारे में बताने वाले हैं ! जिससे आप आसानी से अपने बैटरी वाहन खरीदारी पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं !इस पोर्टल पर आसानी से ऑनलाइन एप्लीकेशन दर्ज कर सकते हैं ! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं !

  • सबसे पहले आपको ईवी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://upevsubsidy.in पर जाना होगा ! और होमपेज ओपन कर लेना है , होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
EV Subsidy Portal Apply Kaise Kare
E V Subsidy Portal Apply Kaise Kare
  • ऊपर आपको Apply Online  का सेक्शन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने के बाद कुछ कंडीशन खुल कर आ जाएँगी ! जिन्हें पढ़कर Acceept पर क्लिक कर देना है ! 
  • जिसके बाद नए पेज में  वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर , चेचिस नम्बर के लास्ट 5 डिजिट और मोबाइल नंबर इंटर करना है ! जिसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है ! 
  •  अब आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजी जायेगी ! जिसके बाद  फिर से एक स्टेप वापस आकर लॉग इन पर क्लिक करना है !
  •  जिसमें रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा मोबाइल नम्बर पर भेजा गया पासवर्ड इंटर करना है ! और लॉग इन पर क्लिक करना है !
  • इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा !
  • इसके बाद अगला पेज एप्लीकेशन पेज ओपन हो जाएगा ! 
  • जिसमें 4 स्टेप्स भरने होंगे ! 1.) पर्सनल डिटेल्स  2.) वाहन डिटेल्स 3.) बैंक डिटेल्स  4.)एप्लीकेशन रिव्यु 
  • सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक सभी स्टेप्स में भरकर डाक्यूमेंट्स अपलोड करते रहना है ! 
  • सभी स्टेप्स भरने के बाद एप्लीकेशन प्रीव्यू देखकर कंडीशन पर क्लिक करके Apply Now पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार से आपका EV Subsidy Portal Apply Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा ! 

यह भी पढ़ें : Kanya Sumangla Yojana 2023 न्यू अपडेट : इन बेटियों को भी मिलेगा लाभ , ऐसे करें आवेदन

निष्कर्ष – EV Subsidy Portal Apply Kaise Kare

दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में EV Subsidy Portal Par Apply Kaise kare के बारे में बताया है ! उम्मीद करता हूँ दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !