EV Subsidy Portal Apply Kaise Kare : उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों के लिए एक नया पोर्टल लांच किया है ! जिसे EV Subsidy Portal Scheme कहते हैं ! इस पोर्टल पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बाद इनफार्मेशन दर्ज करनी होगी ! इनफार्मेशन रजिस्टर होने के बाद आपके अकाउंट पर 50 प्रतिशत रुपये सब्सिडी के तौर पर भेज दिया जाएगा !
सरकार द्वारा ev subsidy portal लांच किये जाने से अब सभी लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकते है ! इस पोर्टल के तहत वाहन खरीदने पर उन्हें 50 % रुपये वापस कर दिया जाएगा ! इसका लाभ सिर्फ बैटरी वाहन खरीदने पर मिलेगा ! बैटरी वाहन जैसे- 2 व्हीलर , 4 व्हीलर , ई बस तथा ई-गुड्स कैरियर वाले वाहन खरीद सकते हैं !
तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में EV Subsidy Portal Apply Kaise Kare के बारे में बताने वाले हैं ! तथा इसके क्या क्या बेनेफिट्स हैं इसके बारे में भी आप लोग जानेंगे ! इस पोर्टल पर आप आसानी से 3 स्टेप्स में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! अब हम आप लोगों सभी स्टेप्स के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं! इसलिए पोस्ट को निचे तक ध्यान से पढ़ें !
यह भी पढ़ें : e Shram Card Balance Kaise Check Kare : यंहा से चेक करें रुका हुआ बैलेंस
EV Subsidy Portal Uttar Pradesh – 2023
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने सभी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारी पर सब्सिडी जैसी सुविधा उपलब्ध ला रही है ! बैटरी वाहन खरीदने के बाद उन्हें पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा ! रजिस्टर करने के बाद सब्सिडी के तौर पर आधा पैसा वापस मिल जाएगा ! इसका योजना का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन वित्तीय प्रोत्साहन देने से है !
EV Subsidy Portal Scheme Highlights
Portal Name | EV Subsidy Portal |
Department | Transport Department |
State | Uttar Pradesh |
Launch Date | 20 July 2023 |
Beneficiary | Electric Vehicle Owner |
Benefits | 50% Rupees Back Throw Subsidy |
Official Website | click here |
यह भी पढ़ें : Sahara Refund Portal : अगर आपका भी फंसा है पैसा ! तुरंत भरें फॉर्म और 30 दिन में पायें पैसा वापस
E V Subsidy Portal Apply Documents
इस पोर्टल पर आप बैटरी वाहन खरीदने के बाद सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! जिसके बाद जमा किये गए पैसों का 50 % आपके अकाउंट पर वापस आ जाएगा ! अब ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपक पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! जिसके बाद आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं !
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- खरीदे गए वाहन की ओरिजनल रसीद
- बैंक डिटेल्स
- कैंसिल चेक
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- सिग्नेचर
यह भी पढ़ें : Aadhar Card me Mobile Number Kaise Link Kare : प्रोसेस चेंज ! खुद से जोड़ें आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर
EV Subsidy Portal Apply Kaise Kare | इलेक्ट्रिक वाहन क्रय सब्सिडी पोर्टल
दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में EV Subsidy Portal पर अप्लाई करने के बारे में बताने वाले हैं ! जिससे आप आसानी से अपने बैटरी वाहन खरीदारी पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं !इस पोर्टल पर आसानी से ऑनलाइन एप्लीकेशन दर्ज कर सकते हैं ! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं !
- सबसे पहले आपको ईवी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://upevsubsidy.in पर जाना होगा ! और होमपेज ओपन कर लेना है , होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
- ऊपर आपको Apply Online का सेक्शन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है !
- क्लिक करने के बाद कुछ कंडीशन खुल कर आ जाएँगी ! जिन्हें पढ़कर Acceept पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद नए पेज में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर , चेचिस नम्बर के लास्ट 5 डिजिट और मोबाइल नंबर इंटर करना है ! जिसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है !
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजी जायेगी ! जिसके बाद फिर से एक स्टेप वापस आकर लॉग इन पर क्लिक करना है !
- जिसमें रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा मोबाइल नम्बर पर भेजा गया पासवर्ड इंटर करना है ! और लॉग इन पर क्लिक करना है !
- इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा !
- इसके बाद अगला पेज एप्लीकेशन पेज ओपन हो जाएगा !
- जिसमें 4 स्टेप्स भरने होंगे ! 1.) पर्सनल डिटेल्स 2.) वाहन डिटेल्स 3.) बैंक डिटेल्स 4.)एप्लीकेशन रिव्यु
- सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक सभी स्टेप्स में भरकर डाक्यूमेंट्स अपलोड करते रहना है !
- सभी स्टेप्स भरने के बाद एप्लीकेशन प्रीव्यू देखकर कंडीशन पर क्लिक करके Apply Now पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से आपका EV Subsidy Portal Apply Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा !
यह भी पढ़ें : Kanya Sumangla Yojana 2023 न्यू अपडेट : इन बेटियों को भी मिलेगा लाभ , ऐसे करें आवेदन
निष्कर्ष – EV Subsidy Portal Apply Kaise Kare
दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में EV Subsidy Portal Par Apply Kaise kare के बारे में बताया है ! उम्मीद करता हूँ दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !