Pan Aadhar Link Last Date Extended : अब ऐसे होगा पैन आधार लिंक ! प्रोसेस चेंज

Pan Aadhar Link Kaise Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को पैन आधार लिंक लास्ट डेट के बार में बताने वाले हैं !  पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने की लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है ! जिसके बारे में  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने Press Release कर पहले ही लोगों को इन्फॉर्म कर दिया था ! 

Press Release में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से ऐसा कहा गया है ! कि अब Pan Aadhar Link Last Date Extend कर दी गयी है ! यानि अब पैन आधार लिंक लास्ट डेट को आगे नहीं बढाया जायेगा ! अब सभी पैन कार्ड धारक जरुरत पड़ने पर अपने पैन कार्ड को 1000/- रुपये शुल्क भुगतान कर लिंक करा सकते हैं!  

Last date for linking of PAN-Aadhaar extended – Press release 

Pan Aadhar Link Kaise Kare
Pan Aadhar Link Kaise Kare

यह भी पढ़ें : Pan Aadhar Link Kaise Kare : लास्ट डेट बढ़ी ! मोबाइल से आज ही करें पैन आधार लिंक

Pan Aadhar Link Last Date Extended 

दोस्तों पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने को लेकर Pan Holders के बहुत सवाल आ रहे हैं! कि क्या लिंक करने की लास्ट डेट को आगे बढाया गया है ! क्या लिंक करने के प्रोसेस को चेंज कर दिया गया है ! तो इसलिए आज हम आप लोगों के सवालों के जवाब के लिए यह पोस्ट लेकर आये हैं ! इस पोस्ट में सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे !

इनकम टैक्स डिपार्ट ने ट्वीट तथा प्रेस रिलीज़ कर कहा है कि पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने की लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया जायेगा ! जो भी पैन कार्ड धारक अभी तक लिंक नहीं कर पायें हैं ! वह सभी जरुरत पड़ने पर 1000/- रुँपये का शुल्क भुगतान कर लिंक करा सकते हैं! फीस पेमेंट के 30 दिन बाद पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं! 

पैन आधार लिंक न कराने पर क्या होगा ? 

बहुत से ऐसे पैन कार्ड धारक हैं ! जोकि अभी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करा पाए है ! तो इनकम टैक्स डिपार्ट ने प्रेस रिलीज़ करते हुए कहा है ! कि 1 जुलाई 2023 के बाद से जो पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं ! ऐसे पैन कार्ड को निष्क्रिय माना जायेगा ! लेकिन जरुरत पड़ने पर वह1000/- फीस पेमेंट कर 30 दिन के बाद लिंक कर सकते हैं! 

Link Aadhar With Pan
Link Aadhar With Pan

यह भी पढ़ें :Aadhar Pan Link : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें ?

अगर नहीं डाउनलोड हो रही फीस रसीद तो क्या करें ?

बहुत से लोगों के कमेन्ट आ रहे हैं कि फीस पेमेंट हो जाने के बाद फीस रसीद नहीं डाउनलोड हो रही है ! यह बहुत समस्या का विषय है , इससे लोग बहुत परेशान हो रहे हैं ! इसके लिए आयकर विभाग ने twitter पर ट्वीट करके लोगों को बताया है ! 

जिनके भी पैन आधार लिंक फीस पेमेंट हो जाने के बाद फीस रसीद नहीं डाउनलोड हो रही है ! उन्हें सूचित किया जाता है कि इनकम टैक्स पोर्टल पर e – pay tax में जाकर फीस पेमेंट के बारे में जाँच कर सकते हैं! अगर आपका सफलतापूर्वक शुल्क भुगतान हो गया है ! तो पैन आधार लिंक प्रोसेस आगे बढ़ जाएगा ! 

Aadhar Card Link With Pan Card
Aadhar Card Link With Pan Card

तथा साथ में यह भी कहा गया है कि फीस पेमेंट के बाद रसीद डाउनलोड करने की विशेष कोई जरुरत नहीं है ! पैन कार्ड होल्डर्स को लिंक ईमेल आईडी पर चालान की कॉपी भेज दी जाती है ! 

यह भी पढ़ें :How To Link Pan Card With Aadhar ख़तम हुई फ्री सुविधा लिंकिंग के लिए देना होगा चार्ज जानें अब 2023-24 में कैसे करना होगा लिंक

फीस पेमेंट हो जाने के बाद भी नहीं हो रहा पैन आधार लिंक 

कुछ लोगों के पैन आधार लिंक करने के प्रोसेस में बहुत से प्रोब्लेम्स आ रही हैं! जिसमें से एक सफलतापूर्वक फीस पेमेंट हो जाने के बाद भी पैन आधार लिंक नहीं हो रह है ! जिससे भी लोगों को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ! इस सन्दर्भ में आयकर विभाग ने twitter के माध्यम से लोगों को बताया है ! कि जिन्हें भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है ! उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है ! इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस समस्या पर विचार कर पोर्टल पर अपडेट करेगी ! 

pan card aadhar card kaise link kare
pan card aadhar card kaise link kare

तो आप लोगों पैन आधार लिंक अपडेट से जुड़े लगभग सभी सवालों के बारे में बताया गया है ! इससे जुडी और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस youtube video को देख सकते हैं!  

यह भी पढ़ें : Mobile se Pan Card Kaise Banaye : अब नये प्रोसेस के साथ बनाये पैन कार्ड

निष्कर्ष – Pan Aadhar Link Kaise Kare

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Aadhar Link last date extended के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!