How To Link Pan Card With Aadhar ख़तम हुई फ्री सुविधा लिंकिंग के लिए देना होगा चार्ज जानें अब 2022-23 में कैसे करना होगा लिंक

Pan card ko aadhar se kaise link kare : 

How To Link Pan Card With Aadhar: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है! इसे लेकर आयकर विभाग द्वारा कई बार अंतिम तिथि भी जारी की गयी ! आयकर विभाग द्वारा जारी की गयी अंतिम तिथि वित्तीय वर्ष 2021-2022 के दौरान 31 मार्च 2022 को समाप्त हो चुकी है ! लेकिन लोगों की सुविधा के लिए आयकर विभाग द्वारा आधार पैन लिंकिंग की अंतिम तिथि को 31 मार्च 2023 तक पुनः बढ़ा दिया गया है!

तिथि के बढाए जाने से अब आप वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा सकेंगे लेकिन अब आपको इस सुविधा के लिए चार्ज यानी कि शुल्क देना पड़ेगा ! आपको बता दें कि अभी तक आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराये जाने की सुविधा को निशुल्क रखा गया था! मगर अब इसके लिए आपको चार्ज देना होगा तभी आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करा सकेंगे!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको How To Link Pan Card With Aadhar Card और How To Link Aadhar Card With Pan Card के बारे में बताएँगे! जिससे कि अगर अभी तक आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करा पायें हैं तो अब आप हमारे द्वारा बताये जा रहे प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके अपना Pan Card Aadhar Card Linking खुद से ही कर सकेंगे!

यह भी पढ़ें – PAN Card Correction Online – नाम, जन्मतिथि के साथ फोटो और हस्ताक्षर ऐसे बदलें

जानें पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना क्यों है जरुरी :

आयकर विभाग द्वारा पहले ही स्पस्ट किया जा चुका है कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना जरुरी है! ख़ास कर उन लोगों के लिए जो कि आयकर दाता हैं! और इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करते हैं! और वे लोग भी इसके अंतर्गत आते हैं! जो कि 50000 अथवा इससे अधिक अमाउंट की धनराशि का ट्रांजेक्शन भेजते अथवा रिसीव करते हैं!

इसे इसलिए जरुरी किया गया है जिससे कि लोगों को आयकर/इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल/फ़ाइल! करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े! इसके अलावा अगर आपको 50,000 अथवा उससे अधिक अमाउंट का बैंकिंग ट्रांजेक्शन करना है! वह भी आप तभी कर सकते हैं! जब आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हो! इन सभी वजहों से आपको अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है!

Link Pan Card With Aadhar Card Full Process In Hindi

अगर आप भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे! विडियो में Aadhar Pan Linking का पूरा प्रोसेस बताया गया है! विडियो को पूरा देखें जिससे कि आपको पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने की पूरी प्रक्रिया का पता चल सके और आप! अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकें!

How To Online Link Pan Card With Aadhar Card :

ऑनलाइन ई-फाइलिंग वेबसाईट के माध्यम से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का पूरा प्रोसेस! जानने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! नीचे बताये जा रहे प्रोसेस के माध्यम से आप अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं!

e filing portal
e filing portal
  • अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको! इनकम टैक्स यानी कि आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा! जहाँ आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को शो होगा !
  • आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करने के बाद आपको Link Aadhar का ऑप्शन! देखने को मिल जायेगा आपको लिंक आधार के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
through e filing portal link pancard with aadharcard
through e filing portal link pancard with aadharcard
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा! जिसमें आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और आधार कार्ड में मौजूद जो भी आपका नाम होगा! और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा!
  • सब कुछ दर्ज कर लेन के बाद आपको टर्म एंड को एक्सेप्ट कर देना है! और Link Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • जैसे ही आप लिंक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर! एक OTP भेजा जाता है! जिसे आपको वेरीफाई करना होगा !
  • OTP वेरिफिकेशन सक्सेसफुली होते ही आपको एक पॉपअप नोटिफिकेशन देखने को मिल जाता है! जिसमें यह दर्ज होता है कि आपकी रिकवेस्ट को रिसीव कर लिया गया है! और इसे लिंकिंग के लिए आगे प्रोसीड कर दिया गया है!
  • इस प्रकार आप ई-फाइलिंग पोर्टल की सहायता से अपना पैन कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं !

Pan Card Aadhar Card Link Status Kaise Check Kare :

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किये जाने के बाद अगर आप चाहें तो! अपने पैन कार्ड का लिंकिंग स्टेटस भी चेक कर सकते हैं! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • Pan Aadhar Linking Status Check करने के लिए पुनः आपको आयकर विभाग की ई-फाइलिंग! वेबसाईट पर जाना होगा और Link Aadhar Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
  • जैसे ही आप लिंक आधार स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपको इंटर फॉलोइंग डिटेल्स का ऑप्शन शो होगा!
  • यहाँ पर आपको अपना पैन नंबर और आधार नंबर फिल कर देना है!
  • आधार नंबर और पैन नंबर फिल करने के बाद आपको! View Link Aadhar Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है!
check pan card linking status with aadhar card
check pan card linking status with aadhar card
  • अब अगर आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से साथ लिंक हो चुका होगा! तो आपको Your Pan Is Already Linked With Aadhar Card का यहाँ पर कुछ ऐसा नोटिफिकेशन! देखने को मिल जाएगा!

SMS के माध्यम से आधार को पैन से कैसे लिंक करें :

How To Link Aadhar with Pan Card by SMS: अगर आप चाहें तो अपने मोबाइल के माध्यम से SMS भेजकर भी अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक  कर सकते हैं! SMS के माध्यम से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का तरीका हमारे द्वारा बताया जा रहा है! जिसे आपको फॉलो करना होगा और आप बड़ी ही आसानी से SMS भेजकर! अपना आधार कार्ड अपने पैन कार्ड से लिंक कर सकेंगे! निम्नलिखित प्रोसेस को आपको फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आपको एक सीकवेंस में फ़ॉर्मेट वाइज मैसेज को लिखना होगा जो कि निम्न है –
  • UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०>
  • अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 अथवा 56161 पर इस मैसेज को सेंड करना होगा !
  • उदाहरण के लिए अगर आपका आधार नंबर- 997554321112 है और आपका पैन नंबर- BADCE1214G है! तो आपको इसे ऐसे टाइप करना होगा!- UIDPAN 997554321112 BADCE1214G और अब इस टाइप किये गए SMS को! आपको 567678 पर या फिर 56161 पर सेंड कर देना होगा!

FAQs About Pan Card Aadhar Card Linking :

प्रश्न 1. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की डेट को कब तक आगे बढ़ाया गया है ?

उत्तर. CBDT द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की डेट को वित्तीय वर्ष 2021-22 से अब! वित्तीय वर्ष 2022-23 तक बढ़ा दिया गया है!

प्रश्न 2. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने का शुल्क/चार्ज क्या है ?

उत्तर. 31 मार्च 2022 तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए टैक्सपेयर्स को! कोई भी फ़ीस/शुल्क देने की आवश्यकता नहीं थी! मगर अब इस ‘मुफ्त सेवा’ को बंद कर दिया गया है! ऐसे में अब अगर कोई करदाता 1 अप्रैल 2022 से लेकर 30 जून 2022 के बीच! अपना PAN-Aadhaar Link कराता है, तो उसे 500 रुपये का शुल्क देना होगा! और 30 जून 2022 के बाद लिंक कराये जाने पर उसे 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा !

प्रश्न 3. पैन कार्ड को आधार कार्ड से किन माध्यमों अथवा तरीके से लिंक किया जा सकता है ?

उत्तर. e filing website के माध्यम से अथवा sms के माध्यम से आप अपना पैन कार्ड अपने आधार कार्ड से! लिंक कर सकते हैं!

प्रश्न 4. क्या पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना/लिंक करना अनिवार्य है ?

उत्तर. हाँ पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना लिंक करना अनिवार्य है यह आयकर विभाग के दिशानिर्देशों में है!

प्रश्न 5. आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाईट – https://www.incometax.gov.in/ है !