Pan Aadhaar Link : अगर समय से पहले नहीं जोड़ा तो पैन होगा निष्क्रिय

Pan Aadhaar Link : 2023

Pan Aadhaar Link Kaise Kare : सरकार ने पैन आधार लिंक करने का अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित कर दी है ! तो सभी पैन कार्ड धारकों को जारी तिथि से पहले आधार लिंक करा लेना है ! अन्यथा इनका पैन कार्ड को अवैध मानकर निष्क्रिय किया जा सकता है ! इस समय पैन आधार लिंक लिंक करने की फीस 1000/- रुपये है !

पैन आधार लिंक होने से टैक्स में हो रही चोरी को रोका जा सकता है ! क्योंकि बहुत से लोग टैक्स जमा करने में चोरी करते हैं ! टैक्स ना जमा होने से सरकार का भी घाटा होता है ! और जनता को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है ! आधार के साथ पैन लिंक होने से व्यक्ति की पूरी आय की गणना सरकार के पास पंहुच जाती है ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Pan Link : अगर पैन आधार लिंक में हुई चूक तो हो सकते है भरे नुकसान 

तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Pan Aadhaar Link करने के बारे में बताने वाले हैं ! जिन्होंने अभी तक आधार कार्ड में पैन कार्ड नहीं लिंक किया है ! वह सभी पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करके लिंक कर सकते हैं ! 

Pan Aadhaar Link करने की अंतिम तिथि 

सभी पैन कार्ड धारकों को यह पता होना चाहिए कि पैन आधार लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित कर दी गयी है ! तिथि से पहले लिंक करना आवश्यक है ! लिंक न कराने पर इसे रद्द किया जा सकता है ! यानि आपका पैन कार्ड बिना आधार लिंक के काम नहीं करेगा ! तथा बाद में लिंक कराने पर 10 हजार रुपये की पेनाल्टी भी लगेगी !

लिंक करने के लिए आपके पास पैन कार्ड , आधार कार्ड तथा मोबाइल नम्बर होना आवश्यक है ! पैन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है ! Pan Aadhaar Link Kaise Kare 

पैन आधार लिंक करने के फायदे 

आयकर विभाग ने पैन आधार जोड़ने के बहुत से फायदे बताये हैं ! जोकि सभी पैन कार्ड धारक इसका लाभ उठा रहे हैं ! इसकी लाभ सूची कुछ इस प्रकार से है – 

  • पैन आधार लिंक होने से व्यक्ति एक से अधिक पैन कार्ड नहीं रख सकता है ! 
  • आधार लिंक होने से आयकर विभाग टैक्स में हो रही चोरी का पता आसानी से लगा सकता है ! 
  • आधार लिंक होने से आईटीआर फाइल करने में आसानी होती है ! लिंक होने पर किसी अन्य दस्तावेज की जरुरत नहीं पड़ती है ! 
  • लिंकिंग माध्यम से व्यक्ति आसानी से टैक्स जमा कर सकता है ! 
  • पैन  कार्ड का उपयोग खाता खोलवाने , पहचान पत्र के रूप में आदि जगहों पर प्रयोग किया जाता है ! 

यह भी पढ़ें : 31 मार्च से पहले पैन आधार लिंक जरुरी नहीं तो पैन कार्ड होगा निरस्त

Note – आधार लिंक करने से पहले यह जान लेना आवश्यक है कि कंही आपका पैन कार्ड पहले से लिंक तो नहीं है ! यदि आपका पैन कार्ड पहले से लिंक है तो आपको लिंक करने की जरुरत नहीं है ! तो अब हम Link Aadhaar Status के बारे में बात करने वाले हैं ! 

Pan Aadhaar Link Status 

बहुत से लोगों के पैन आधार पहले से लिंक होते हैं , लेकिन उन्हें इन चीजों के बारे में नहीं पता होता है ! तो अब हम लोग पैन आधार लिंक स्टेटस के बारे में बात करने वाले हैं  ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

  • सबसे पहले आपको आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट इंटर करनी होगी ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.incometax.gov.in पर क्लिक करना होगा !
  • क्लिक करने पर Quick Link का आप्शन दिखाई देगा जिसमें  एक Link Aadhaar Status का आप्शन दिया गया होगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • अब नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
Pan Aadhaar Link Kaise Kare
Pan Aadhaar Link Kaise Kare

यह भी पढ़ें : अगर PAN Card को Aadhaar Card से करा दिया है लिंक, तो ऐसे जान सकते है स्टेटस

  • जिस की पेज में दिख रह है कि ऊपर 10 अंकों का पैन नम्बर तथा नीचे 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है ! जिसके बाद आपको View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना है ! 
  • click करते ही स्क्रीन पर कुछ ऐसा मैसेज शो करेगा कि Your PAN BFXXXXXX8L is already linked to given Aadhaar 12XXXXXXXX35 .  यानि आपका आधार पहले से लिंक है !
  • और यदि नहीं लिंक है तो कुछ इस प्रकार से मैसेज शो करेगा कि Pan card  not Link With Aadhaar card and click here और आगे को प्रोसेस करने को कहेगा ! 
  • इस प्रकार आप Pan Aadhaar Link status चेक कर सकते हैं ! 
  • अब यदि आपका पैन आधार लिंक नहीं है तो आप इसे आसने से लिंक कर सकते हैं ! लिंक करने का प्रोसेस नीचे पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

Pan Aadhaar Link Kaise Kare (ऑनलाइन अप्लाई )

जैसा की आप सब जानते हैं कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिकं करना बहुत जरुरी हो गया है ! यदि आपका पैन कार्ड अभी तक आधार कार्ड  से लिंक नही है तो इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर लें ! अब हम आप लोगों को पैन आधार लिंक करने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें – 

  • सबसे पहले आपको आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट इंटर करनी होगी ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.incometax.gov.in पर क्लिक करना होगा !
  • लिंक पर क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा जिसमें Quick Links दिए गए होंगे ! 
  • जिसमें आपको Link Aadhaar का आप्शन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 

यह भी पढ़ें : अगर Pan Aadhaar नहीं जोड़ा तो हो सकते हैं बड़े नुकसान , जाने Link प्रोसेस

  • click करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको पैन नम्बर तथा आधार नम्बर इंटर करके Validate पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें पेमेंट के बारे में दिया गया होगा , जिसमें आपको Continue to Pay Through E-Pay Tax पर क्लिक कर देना है !
  • नया पेज e Pay tax करके खुल जायेगा ! जिसमें आपको Pan Number तथा Confirm Pan Number डालना है ! और मोबाइल नम्बर भी इंटर करना है, जिसके बाद  Continue पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे आपको ओटीपी बाक्स में इंटर कर सत्यापित कर लेना है ! 
  • ओटीपी सत्यापन का मैसेज स्क्रीन पर शो करेगा और आपको  Continue पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब इसी पेज में तीन सेक्शन खुल जायेंगे जिसमें आपको पहले वाले Income Tax में जाकर Proceed पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पेमेंट टाइप सेलेक्ट कर Continue पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार आपको 1000 /- रुपये का शुल्क भुगतान करना है ! शुल्क भुगतान के लिए आपके पास निम्न आप्शन होंगे जैसे – Net Banking , Debit Card , Pay at Bank Counter आदि ! 
  • पेमेंट हो जाने पर स्क्रीन पर The Challan Payment is Successful कुछ ऐसा मैसेज शो करेगा ! 

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card से PAN Card सावधानी से करें लिंक, लिंक करने के समय इन बातो का रखे ध्यान

  • अब आपको फिर से होमपेज पर जाना है और Aadhaar Link पर क्लिक कर देना है ! 
  • और आधार नम्बर तथा पैन कार्ड नम्बर डालकर validate के आप्शन पर क्लिक कर देना है! 
  • क्लिक करने पर स्क्रीन पर आधार से सम्बंधित पेज खुल जायेगा ! जिसमें आपको पहले पैन कार्ड से नाम , जन्मतिथि , पिता का नाम तथा उसके बाद आधार कार्ड से आधार नम्बर तथा नाम इंटर कर देना है ! 
  • और दी गयी शर्तों पर टिक करके “I have to Validate to My Aadhar Details ” पर क्लिक देना है !
  • इस प्रकार आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा और आपका Pan Aadhaar Link Kaise Kare का प्रोसेस पूरा हो जायेगा ! 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Aadhaar Link Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !