Pan Aadhaar Link Kaise Kare : पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारीकृत दस्तावेज है ! सरकार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान चला रही है ! इस अभियान की अंतिम तारिख 31 मार्च 2023 निर्धारित की है ! निर्धारित डेट के अन्दर पैन कार्ड को आधार कार्ड से अवश्य लिंक करा लें ! अन्यथा बाद में बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ! 31 मार्च के बाद लिंक कराने पर आयकर विभाग को 10000 /- रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा !
31 मार्च के बाद अगर पैन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं जोड़ा जाता है, तो पैन कार्ड को अवैध माना जाता है ! पैन आधार लिंक हो जाने के बाद बहुत से फायदे मिलते हैं ! जिनके बारे में नीचे पोस्ट में बताया गया है ! लिंक होने से टैक्स में हो रही चोरी को रोका जा सकता है ! टैक्स चोरी रुकने से सरकार की आय में बढ़ोत्तरी होगी , जिसका लाभ लोगों तक पहुचेगा !
यह भी पढ़ें : Aadhar Pan Link : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें ?
पैन कार्ड को आधार कार्ड से आसानी से 5 मिनट में लिंक किया जा सकता है ! तो आज हम आप लोगों को Pan Aadhaar Link Kaise Kare के बारे में आसान प्रोसेस बताने वाले हैं ! इसलिए जिन आवेदकों के आधार अभी तक लिंक नहीं है , वह पोस्ट की मदद से लिंक कर सकते हैं!
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लाभ
दोस्तों आप सभी को बता दें कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के बहुत से लाभ है , जोकि कुछ इस प्रकार से हैं !
- आधार लिंक होने से टैक्स चोरी को रोका जा सकता है !
- बहुत से लोग एक से अधिक पैन कार्ड बनवा कर टैक्स में चोरी करते हैं, लिंकिंग माध्यम से इसे रोका जा सकता है !
- बैंक में खाता खोलवाने या 50,000 /- से अधिक की राशि के लेन देन पर पैन कार्ड होना अनिवार्य है !
- आरटीआर फाइल करने में पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है !
यह भी पढ़ें : Pan card apply online, अब घर बैठे 2 मिनट में बनायें फ्री पैन कार्ड
Pan Aadhaar Link Kaise Kare Online
आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक : पैन कार्ड आधार कार्ड लिंकिग प्रोसेस इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है इसलिए जिन लाभार्थियों को पैन आधार लिंक करना है वह सभी इस पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें!
Step#1
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर www.incometax.gov.in जाना है !
- जिसमें आपको Home पेज पर जाना है, उसी पेज में Quick Links दिए गए होंगे ! जिनमें आपको Link Aadhaar पर क्लिक करना है !
- जिसके बाद नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें आपको पैन नम्बर तथा आधार नम्बर इंटर करके Validate पर क्लिक कर देना है !
Step#2
- अब एक कंडीशन खुल जाएगी जिसे आपको Continue पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको दोबार पैन नम्बर इंटर टाइप करना है ! और जिसके बाद मोबाइल नम्बर डालकर Continue पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी, जिसे वेरीफाई कर लेना है!
- जिसके बाद नया पेज ओपन हो जायेगा ! Income tax के सेक्शन पर क्लिक करना है !
यह भी पढ़ें : Aadhaar QR Scanner नया App लांच , UIDAI ने बताये नये एप्प के फायदे
Step#3
- इस स्टेप में फीस पेमेंट करना होगा ! जिसमें 1000/- रुपये शुल्क भुगतान करना है !
- पेमेंट करने के निम्न आप्शन उपलब्ध होंगे ! जैसे – नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , UPI , QR Code Scanner आदि !
- इनमे से आप किसी एक आप्शन से फीस पेमेंट कर सकते हैं !
Step#4
- फीस पेमेंट सफल हो जाने के बाद आपको पुनः होमपेज पर जाना है, और लिंक आधार के आप्शन पर क्लिक करना है !
- Your payment Detailed are successful ऐसा मैसेज स्क्रीन पर शो करेगा ! जिसमें continue पर क्लिक कर देना है !
- अब नया पेज खुलेगा जिसमें पैन कार्ड द्वारा नाम , जन्मतिथि , लिंग तथा आधार कार्ड द्वारा आधार नम्बर , नाम इंटर करना है ! और I agree to my aadhaar details पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से आपकी Request ले ली गयी है , ऐसा मैसेज स्क्रीन पर शो करेगा !
- और अब आप दोबारा स्टेटस चेक करेंगे तो ऐसा पाएंगे की आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो गया है !
यह भी जरुरी है : Shramik Card Kaise Banaye, लेबर कार्ड होने पर मिलेंगे यह सभी फायदे
आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?
जैसा की ऊपर पोस्ट में आधार पैन लिंक करने के बारे में बताया गया है! तथा अब आप लोगों को आधार पैन लिंक स्टेटस चेक करने के बारे में बताया जायेगा !
- सबसे पहले आपको वेबसाइट के होमपेज www.incometax.gov.in पर जाना है !
- होमपेज में आपको Quick Links दिखेंगे ! जिनमे Link Aadhaar Status पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें आधार नम्बर तथा पैन नम्बर इंटर करना है ! और View Link Aadhaar Status पर क्लिक कर देना है !
- स्क्रीन पर मैसेज शो करेगा कि आपका पैन नम्बर आधार नम्बर से लिंक है !
- इस प्रकार से आप आधार पैन लिंक स्टेटस चेक कर सकते हैं !
Post Conclusion
दोस्तों आज आप सभी को Pan Aadhaar Link Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा पैन आधार लिंक स्टेटस के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ, कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !