Single Digital ID : आज देश के लगभग सभी लोगो के पास उनकी नागरिकता की पहचान! के लिए आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर id कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस तथा और भी ऐसे कई सारे जरुरी दस्तावेज उपलब्ध है ! इस तरह से अगर हमें आधार कार्ड की जरुरत होती है ! तो हम अपना आधार कार्ड दिखाते है! अगर पैन कार्ड की जरुरत होती है! तो हम पैन कार्ड दिखाते है ! अगर dl की जरुरत होती है ! तो dl दिखाते है ! इस प्रकार हम कह सकते है ! की हमे अलग अलग दस्तावेज रखने की आवश्यकता होती है !और ऐसे में सभी प्रकार के दस्तावेज रखना हमारे लिए थोडा मुस्किल हो जाता है !
केंद्र सरकार आम नागरिकों को हो रही इसी परेशानी के लिए Single Digital ID का प्रस्ताव लेकर आ रही है!जिसमें की सभी सरकारी दस्तावेज एक ही Single Digital ID से लिंक रहेंगे !और इसी की मदत से सारी जानकारी ली जा सकती है ! मंत्रालय ने विचार दिया है कि Single Digital ID हर नागरिक को इन पहचानों पत्रों को नियंत्रण में रखकर सशक्त बनाएगी और उन्हें ये चुनने का ऑप्शन प्रदान करेगी कि किस उद्देश्य के लिए किसका इस्तेमाल करना है!हालाकि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्ताव के जल्द ही सार्वजनिक होने की उम्मीद है! और मंत्रालय 27 फरवरी तक लोगों की प्रतिक्रियाएं मांगेगा !
डिजिटल id क्या है ?
यह सिंगल आईडी पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और अन्य डॉक्यूमेंट को जोड़कर बनाया जाएगा!जिसमें की सभी डॉक्यूमेंट्स एक दूसरे से लिंक होंगे! इस काम को करने के लिए सरकार के आईटी मिनिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय (MeitY) तेजी से काम कर रहा है !
यह भी पढ़े –Aadhaar Card : मोबाइल नंबर बदलना हुवा आसान जाने पूरा प्रोसेस
Single Digital ID के लाभ –
डिजिटल सिंगल id कार्ड का सबसे बड़ा लाभ यह होगा की आपको किसी भी id प्रूफ के लिए अलग अलग दस्तावेज रखने की आवश्यकता नही होगी ! इस तरह से अगर आपके पास डिजिटल सिंगल id कार्ड है ! तो आपके सारे identity से रिलेटेड documents ऑटोमेटिक fetch हो जायेंगे !
यह भी पढ़े –Driving Licence को लेकर मंत्रालय ने जारी किया निर्देश जाने क्या होगा नुकसान
सभी राज्य में होगा मान्य –
सिंगल डिजिटल id केंद्र सरकार द्वारा लायी जाने वाली योजनाओ में से एक है !केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया यह id कार्ड आधार कार्ड की तरह पुरे देश में मान्य होगा ! इसके अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहें! सभी id प्रूफ रजिस्टर्ड होंगे इसके साथ साथ राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रही id प्रूफ भी शामिल होंगे !
जनता से ली जाएगी राय
सरकार द्वारा दी गयी सूचना के मुताबिक सरकार इस Single Digital ID को लाने से पूर्व लोगो में इसकी प्रतिक्रिया को साझा करेगी ! इसके बाद लोगो से उनकी राय पूछी जाएँगी इसके बाद ही सरकार इस नये id कार्ड को लाने के बारे में विचार करेगी ! सरकार ने इस नए id कार्ड के बारे में प्रतिक्रिया देने की लास्ट डेट 27 फ़रवरी रखा है!
कब से लाने का विचार चल रहा है
देश में चल रहे one identity मिशन के अंतर्गत भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने मंत्रालय ने India Enterprise Architecture 2.0 के तहत प्रस्ताव पेश किया है! जिसमें IndEA को पहली बार 2017 में सरकारी संगठनों के व्यावसायिक दृष्टिकोण के साथ IT Development को सक्षम करने के लिए प्रस्तावित और डिजाइन किया गया था, जिसे उस समय अपडेट किया गया था!
महत्वपूर्ण लिंक
Official website | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |