Aadhaar Card से PAN Card सावधानी से करें लिंक, इन बातो का रखे ध्यान

नमस्कार दोस्तों. PAN Card का इस्तेमाल वित्तीय लेन-देन के लिए किया जाता है तो वही Aadhaar Card

हर व्यक्ति की पहचान को दर्शाता है इसके जरिये हर एक योजनाओ से लेकर स्कूल, बैंक, कंपनी आदि के

लिए होता है. अगर आप Aadhaar Card के साथ PAN Card को लिंक करना चाहते है तो

आपकों इसमें सावधानी बरतनी चाहिए.

यह भी पढ़ें:किसानो के बैंक अकाउंट में आने लगी पीयम किसान योजना की 2000 की क़िस्त, घर बैठे चेक करें स्टेटस्

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें

PAN Card को  Aadhaar Card से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून है. पैन को आधार से लिंक

न करने पर यह निष्कर्य हो जाएगा. डेडलाइन हर नए दिन के साथ नजदीक आती जा रही है. अबतक

10 बार आधार-पैन लिंकिंग की डेडलाइन को बढ़ाया जा चुका है। पैन और आधार एक महत्वपूर्ण

दस्तावेजों में से एक है

यह भी पढ़ें:इस App के जरिये घर बैठे अपडेट करें Pan Card डिटेल्स

अगर आप Aadhaar Card को PAN Card से लिंक नहीं करवाते है तो आपका पैन कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा.

अगर आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंकिंग नहीं करते है तो आयकर विभाग आपके
पैन कार्ड को निरस्त कर देता है. इसके साथ आपको आधार और पैन की लिंकिंग करते हुए सही
जानकारी ही दर्ज करनी चाहिए. इसके लिए आप आराम से भरी जानकारी को सही तरीके से चेक करें.
अक्सर देखने को मिलता है कि पैन और आधार में एक ही शख्स के अलग-अलग नाम होते हैं. ऐसे में
सबसे पहले दोनों जगह एक ही नाम का इस्तेमाल हो रहा हो सुनिश्चित करने के बाद ही Aadhaar card
को PAN card लिंक करें.
और हमेशा NSDL पैन सेवा केन्द्रों और UTITSL जैसे Offline सेवाओं के जरिये या Online या
SMS के द्वारा लिंक करवाएं किसी भी अन्जान व्यक्ति या एजेंट से लिंकिंग न करवाए क्योंकि आधार
और पैन कार्ड महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. अगर यही किसी गलत व्यक्ति के हाथों में लग जाते है तो आप
ठगी का शिकार हो सकते है.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube