10 अगस्त को Pradhan Mantri Awas Yojana 2020-21 की नयी लिस्ट जारी, जल्द ही देखें अपना नाम

Pradhan Mantri Awas Yojana List|When is the Pradhan Mantri Awas Yojana launched|Benefits of Pradhan Mantri Awas Yojana|How to see names in the list of PM Housing Scheme.

Pradhan Mantri Awas Yojana List: प्रधानमंत्री आवास योजना देश में उन लोगो के लिए शुरू की गयी है जिन लोगों के पास खुद का घर नहीं है! और अभी भी हमारे देश में काफी लोग ऐसे है!.

जिनके पास खुद का घर नहीं है क्योंकी वे लोग सीमित आय से अपनी जरूरत को पूरा नहीं कर पाते है! देश की बढती जनसंख्या में ऐसे कई परिवार है जिनके पास खुद का घर नहीं है!.

सरकार की इस योजना के फलस्वरूप हमे अपने घर बनाने में सहायता मिल पायेगी! और सभी लोग अपना खुद का घर बनवा सकेंगे!.

यह भी पढ़ें:Ramai Awas Yojana में Online Apply कैसे करें

When is the Pradhan Mantri Awas Yojana launched

देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा यह योजना निकाली गई है!. ताकि देश में जो लोग अपना खुद का घर बनाने में सामर्थ्य नहीं है उन्हें सरकार द्वारा मदद की जाएगी!.

यह योजना  25 जून 2015 को यह योजना प्रारम्भ की गई थी.जिसमे बहुत से परिवार ने अपना खुद का घर बनाया है.! इस योजना में सरकार हमे होम लोन से ब्याज से देती है!.

जो की 2,50,000 का होता है! जिसमे हम अपना घर बनवा सकते है!. इस योजना के लिए हमारा पहले से घर नहीं बना हुआ होना चाहिए!. यह योजना को अब देश की सरकार द्वारा 2022 तक बड़ा दिया है!.

ताकि ज्यादा से ज्यादा परिवार अपना घर बना सके!. सरकार ने यह योजना को 2022 तक बढ़ाया है!. क्योकि सरकार अपने लक्ष्य को और बढ़ाना और हमारे देश में कम से कम 5 करोड़ घरो को बनवाना चाहती है!

यह भी पढ़ें:PM Gramin Awas Yojana क्या है और इस योजना के पात्र कौन है!

Benefits of Pradhan Mantri Awas Yojana

पीएम आवास योजना का लाभ किसी जाती धर्म के ऊपर से नहीं है! .इसका लाभ अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लोग ले सकते है!.

प्रधानमंत्री आवास योजना के बढ़ने से अब और भी परिवार इसका लाभ ले पाएंगे!. पीएम आवास योजना के अंतर्गत हम यह होम लोन को परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से ले सकते है!.

प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ पाने के लिए हमारा पहले से कोई घर नहीं बना होना चाहिए!. इस योजना का लाभ सभी शहरी एवं गांव दोनों स्थानों के लोग ले सकते है!. इस योजना का लाभ सभी शहरी एवं गांव दोनों स्थानों के लोग ले सकते है!.

यह भी पढ़ें:वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में अप्लाई कैसे करें

How to see names in the list of PM Housing Scheme

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले हमें इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!.
  2. फिर वहां पर अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, अपने गाँव व शहर का नाम, अपनी पंचायत आदि को देखना होगा और सेलेक्ट करना होगा !.
  3. ये सभी जानकारी को सबमिट कर हमें जिस साल की लिस्ट देखनी होगी हम इस योजना की लिस्ट में नाम लिख देख सकते है!.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे!

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे !

sarkaridna Youtube

posted by – Ashish Yadav