IFFCO BAZAR क्या है और इसमें कैसे करें अप्लाई?

IFFCO BAZAR देश के किसानो के लिए तैयार किया गया है. इनका उद्देश्य पूरे देश 1000 इफको केंद्र खोलने का है! वहीँ उत्तर प्रदेश में लगभग 200 केंद्र खोले जा चुके है!. किसान इफको केंद्र पर कीटनाशक, बीज ,दवाएं कृषि यंत्र सभी चीजें उपलब्ध होंगी!.

जिससे वह आसानी से इन्हें खरीद सकते है!. इफको बाज़ार केंद्र देश के किसानो को एक विकास की ओर

अग्रसर करेगा. वही जो केंद्र खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करना चाहते हैं!. वह इफको बाज़ार

केंद्र लेकर अपने गांव व शहर में रोजगार ले सकते है!.

यह भी पढ़ें:RBI ने चेक से पेमेंट लेने-देने वालो के लिए किया बहुत बड़ा बदलाव

What is IFFCO BAZAR 

अगर आप जानना चाहते है! तो मैं आपको बता दूं की इफको विश्व का सबसे बड़ा  उर्वरक सहकारिता संस्था है!

इसके साथ ही कीटनाशक दवाइयां, यन्त्र किसानो के उपयोग में लाये जाने वाले सभी प्रकार की आवश्यक चीजें!

बनाए का काम करता है इन्होने एक नया पोर्टल IFFCO BAZAR के नाम से लांच किया गया है!.

यहाँ पर किसान अपनी सभी जरूरत की चीजें Online घर बैठे खरीद सकते है!अगर आप इफको बाज़ार केंद्र खोलना चाहते है! तो आप इफको फ्रेंचाइजी लेकर अपने गाँव व कस्बे में खोल सकते है!

यह भी पढ़ें:10 अगस्त को Pradhan Mantri Awas Yojana 2020-21 की नयी लिस्ट जारी, जल्द ही देखें अपना नाम!

इफको किसान सुविधा कार्ड क्या है 

अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए किसान सुविधा कार्ड की सुविधा देता है! इस कार्ड के जरिये जो किसान ज्यादा खरीददारी करता है! उसको लोयल्टी प्वाइंट्स दिए जाते हैं!.

यह बोनस प्वाइंट धीरे-धीरे इकट्ठा होकर जब काफी सारे हो जाते है! तो इसके बदले किसान को खरीददारी करते समय कुछ छूट दी जाती है! जिससे किसान को काफी फायदा होता है!.

यह भी पढ़ें:Ramai Awas Yojana में Online Apply कैसे करें

How to join IFFCO BAZAR 

इफको का कहना है आदर कोई देश का नौजवान इफको बाज़ार से जुड़ना चाहता है! तो वह अपने निजी स्तर से जुड़ सकता है! अगर आप इफ्को केंद्र खोलना चाहते है! तो आपको अपने जमीन पर रहकर रोजगार करने का मौका मिलता है! इफको केंद्र से प्रोडक्ट बेचने पर एक निश्चित कमीशन दिया जाता है!.

यह भी पढ़ें:PM Gramin Awas Yojana क्या है और इस योजना के पात्र कौन है

इफको केंद्र खोलने के लिए पात्रता 

  1. आवेदक को कृषि विज्ञान स्नातक होना चाहिए!
  2. केंद्र खोलने के लिए महिला उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी.!
  3. आवेदक को खेती बाड़ी का तकनीकी ज्ञान होना जरूरी है!.
  4. आवेदक को केमिकल्स के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए!.
  5. किसानों को जागरूक करने का भी काम आना चाहिए!.
  6. कम से कम 1,000 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए!.
यह भी पढ़ें:वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में अप्लाई कैसे करें

IFFCO BAZAR Kendra Registration

इफको बाज़ार केद्र में Online आवेदन के लिए आपको दिए गए लिंक! पर क्लिक करना होगा https://forum.iffcobazar.in/ और वहां से आप इसे अप्लाई कर सकते है! इसका हेल्पलाइन नंबर 1800-103-1967 है!. ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है!

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे!

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे!

sarkaridna Youtube

posted by-Ashish yadav