अब मोबाइल से चेक करे अपने जन धन अकाउंट का बैलेंस आपके अकाउंट में 500 रुपये आये है! या नहीं आप मोबाइल से चेक कर सकते है सरकार जन धन अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रही है! आपके पास मैसेज भी रहा आ होगा! अगर आपके पास मैसेज नहीं आया है! तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से चेक कर सकते है!
दोस्तों जन धन योजना में प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक मूल बैंकिंग खाता!, वित्तीय साक्षारता, ऋण की उपलब्धता!, बीमा तथा पेंशन सुविधा सहित सभी बैंकिंग!सुविधाएं उपलब्ध कराने की आशा की गयी है।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है जो वहनीय तरीके से वित्तीय सेवाओं!
बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो।
खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है।
PMJDY खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा सकता है!
सभी बैंक का पैसा चेक करने के लिए अप्प डाउनलोड लिंक
प्रधानमंत्री जन-धन योजना में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1.आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है।
2.मतदाता पहचान पत्र,
3.ड्राइविंग लाईसेंस,
4.पैन कार्ड,
5.पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड।
6 यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी सही है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर सकता है।
how to download jan dhan account opening form 2020
खाता खोलने का फार्म – हिन्दी!
खाता खोलने का फार्म -अंग्रेजी!
दोस्तों अभी तक 38.08 करोड़ लाभार्थियों ने बैंको में धनराशि जमा की है लाभार्थियों के खाते में ₹119,706.97 करोड़ रुपये की धनराशि जमा है!
जन धन खाते में मिलती हैं यह सुविधाएं
इस तरह के खातों में प्रधानमंत्री जन धन योजना भी एक है. जन धन योजना खाते में इसके अलावा भी!
कई सुविधाएं मिलती हैं. इस खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ-साथ रुपे डेबिट कार्ड भी उपलब्ध!
कराया जाता है. इस डेबिट कार्ड पर 1 लाख रुपये एक्सिडेंट इंश्योरेंस फ्री में मिलता है!.
जन धन योजना में खाताधारकों को बड़ी राहत
ऐसे चेक करे अपने जन धन अकाउंट का बैलेंस
आपके अकाउंट में 500 रुपये आये है या नहीं आप घर बैठे चेक कर सकते है सरकार जनधन खातों में पैसे ट्रांसफर कर रही है| आपके पास मैसेज भी रहा आ होगा| अगर आपके पास मैसेज नहीं आया है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल
से या कंप्यूटर से चेक कर सकते है| की आपके अकाउंट में पैसे आये है या नहीं देश में कोरोना वायरस दिन का लॉक डाउन हो रखा है | इसमें कोई भी व्यक्ति घर से बहार नहीं निकल सकता | जिसके कारन गरीब व्यक्ति को रोज मर्रा की खाने पीने की चीज़ो के लिए परेशानी न हो | इसके लिए केंद्रे सरकार गरीब लोगों और महिलाओं के जनधन खातों में 3 महीने तक हर महीने 500 रूपये ट्रांसफर करेगी|
=: online check jan dhan account balance
All Banks Official Missed call balance enquiry number
SBI =18004253800 या 1800112211 पर कॉल कर सकते है!
Bank of India = 09015135135 पर कॉल कर सकते है!
HDFC =18002703333 इस पर कॉल करे!
Axis Bank =8004195959 इस पर कॉल करे!
ICICI Bank =9594612612 इस पर कॉल करे!
Punjab National Bank = 18001802223 या 01202303090 इस पर कॉल करे!
Indian Bank =180042500000 या 9289592895 इस पर कॉल करे!
Oriental Bank of Commerce = 1800 180 1235 इस पर कॉल करे!
IDBI Bank = 18008431122
UCO ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 092 787 92 787 या 1800 274 0123 नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
eutsche Bank – balance enquiry number =18602666601।
Citibank = 9880752484
Bandhan Bank balance enquiry number = 18002588181।
Dena Bank balance enquiry number = 09289356677
United Bank of India balance enquiry number =9223173933
Union Bank of India = 09223008586
Canara Bank- = 09015483483
Allahabad Bank = 09224150150
Andhra Bank = 09223011300
BANK OF BARODA =09223011311.
Gramin Bank Of Aryavart =0522 239 8874
RBL BANK =18004190610.
PUNJAB SIND BANK =1800221908
CORPORATION BANK = 09289792897
SARASWAT BANK =9223501111
SOUTH INDIAN BANK =09223008488
INDIAN OVERSEAS BANK =04442220004
YES BANK = 09223921111
VIJAYA BANK = 18002665555
जन धन अकाउंट में सरकारी सब्सिडी का भी होगा फायदा
अगर खाताधारक पुराने बैलेंस को सही समय पर क्लियर करता है तो इसके लिए उन्हें आगे भी लोन!
लेने की सुविधा मिलती रहेगी. बता दें कि आधार लिंक्ड जन धन खाताधारक को सरकारी सब्सिडी!
स्कीम के तहत डायरेक्ट लाभ मिल सकता है. इसके तहत किसी भी सरकारी सब्सिडी का पैसे उनके!
खाते में सीधे आएगा!.
jan dhan yojana benefits,pradhan mantri jan dhan yojana list,pradhan mantri jan dhan yojana form,pm jan dhan yojana sbi account online opening form,jan dhan account online opening,pradhan mantri jan dhan yojana loan online apply,pradhan mantri jan dhan yojana features,jan dhan yojana account limit
ताज़ा न्यूज़ अपडेट लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube Videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click करे!
posted by-Ashish Yadav