प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Gramin Awas Yojana) भारत सरकार के द्वारा 25 जून 2015 को शुरू की गयी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की कमजोर आय वर्ग के लोगों को ग्रामीण और शहरी इलाको में सस्ते घर उपलब्ध करवाना है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी कौन लोग है?
- कम आय वाले लोग
- महिलाएं
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
- मध्यम आय वर्ग 1
- मध्यम आय वर्ग 2
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
यह भी पढ़ें:वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में अप्लाई कैसे करें
Eligibility of Prime Minister Rural Housing Scheme
- इस योजना के अंन्तर्गत ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 साल की उम्र का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए.
- ऐसे परिवार जिसमें 25 साल से अधिक आयु का कोई साक्षर वयक सदस्य नहीं होना चाहिए.
- महिला मुखिया वाले परिवारों जिनमें 16 से 59 साल की उम्र का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए.
- इस योजना के अन्न्तागत एक घर की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख के अन्दर होनी चाहिए.
- दिहाड़ी मजदूरी करने वाले भूमिहीन परिवार.
- ऐसे परिवार जिसमे कोई सदस्य निशक्त जन हो या जिनको कोई भी वयस्क सदस्य शारीरिक रूप से सक्षम न हो.
यह भी पढ़ें:RBI ने चेक से पेमेंट लेने-देने वालो के लिए किया बहुत बड़ा बदलाव
Prime Minister Rural Housing Scheme important document
- पहचान प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- संपत्ति दस्तावेज
- व्यापार के पते का का प्रमाण
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
यह भी पढ़ें:15 अगस्त को मोदी सरकार लांच कर सकती है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना
PM Awas Yojana की 4 कैटेगरी बनायीं गयी है
- EWS: 3 लाख से 6 लाख सालाना आय वाले इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS).
- LIG: लोवर इनकम ग्रुप (LIG) 6 लाख से 12 लाख तक.
- MIG1: मिडिल इनकम ग्रुप 1 (MIG) 6 लाख से 12 लाख सालाना आय
- MIG2: मिडिल इनकम ग्रुप 2 (MIG2) 12 लाख से 18 लाख सालाना आय.
यह भी पढ़ें:BC सखी योजना में कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे
PM Awas Yojana list कैसे देखें?
- सबसे पहले आपको PM Awas Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाए.
- इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “Stakeholders” विकल्प दिखाई देगा.
- Stakeholders विकल्प पर जाने के बाद “IAY/ PMAY-G” लाभार्थी पर क्लिक करना होगा.
- जब आप विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आवश्यक विवरण के साथ एक नयी विंडो खुल जायेगी.
- अगर आप पंजीकरण संख्या के साथ Online पीएमएवाईज (PMAYG) सूंची की जांच करना चाहते है.
ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click करे