Ramai Awas Yojana में Online Apply कैसे करें

Ramai Awas Yojana|What is Ramai Gharkul Awas Yojana|Objectives of Ramai Gharkul Awas Yojana|Benefits of Ramai Gharkul Awas Yojana|Documents related to eligibility and planning of Ramai Awas Yojana.

Ramai Awas Yojana: हमारे देश में बहुत पर्रिवार इसे भी जिनके पास खुद का घर नहीं है! इन सभी परिवारों की इतनी आय नहीं होती है! जिससे वे अपना खुद का घर बनवा सके, जिसके कारण उन्हे बस स्टेशन,रेलवे स्टेशन, फुटपाथ या झोपड़िया बांधकर अपने जीवन का गुजरा करते है!.

तो उन लोगो की समस्या का समाधान राज्य सरकार के द्वारा निकाला गया है!. महाराष्ट्र सरकार जिन्होंने अपने राज्य में यह रमाई आवास योजना निकाली है.!

यह भी पढ़ें:RBI ने चेक से पेमेंट लेने-देने वालो के लिए किया बहुत बड़ा बदलाव

What is Ramai Housing Scheme

रमाई घरकुल आवास योजना एक ऐसी योजना है! जिसमे सभी अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति के वर्ग के लोगो को खुद का घर उपलब्ध करना है!.

जिससे वे आराम से अपने घर में रहकर अपना जीवन बिता सकें!. और सरकार की साहायता से वे परिवार

जिनके पास खुद का घर नहीं है वे लोग इस योजना के शुरू होने से उसका लाभ पा रहे है!.

यह भी पढ़ें:वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में अप्लाई कैसे करें

Objectives of Ramai Gharkul Awas Yojana

महाराष्ट्र रमाई आवास योजना का उद्देश्य सभी SC,ST वर्ग के लोगो को आवास उपलब्ध करना है!. इस योजना का उद्देश्य सभी गरीब परिवारों को खुद का घर उपलब्ध कराना है! जो स्वयं का आवास बनाने में असमर्थ होते है!.
 

Benefits of Ramai Gharkul Awas Yojana

महाराष्ट्र घरकुल रमाई आवास योजना से सभी गरीब परिवारों को आवास मिलने से बहुत लाभ मिला है!. रमाई आवास योजना का लाभ! वे सभी परिवार जिनके पास apl, bpl कार्ड अपनी इच्छानुसार कर सकते है!. इस योजना का लाभ से गरीब वर्गों के परिवार की बहुत बड़ी जरूरत पूरी हुई है!.

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY): Suraksha Bima Yojana ऑनलाइन आवेदन

Documents related to eligibility and planning of Ramai Awas Yojana

  1. आधार कार्ड!
  2. पहचान पत्र!
  3. आय प्रमाण पत्र!
  4. जाति प्रमाण पत्र!
  5. निवास प्रमाण पता!
  6. मोबाइल नंबर!
  7. id नंबर आदि जानकारी चाहिए!
यह भी पढ़ें:15 अगस्त को मोदी सरकार लांच कर सकती है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना

How to apply for Ramai Gharkul Awas Yojana

रमाई आवास योजना में आवेदन के लिए हमे इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइटपर जाना होगा!.
 
और हमारे सामने होम पेज पर रमाई आवास योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन होगा!.
 
जिसे ओके करना होगा फिर हमारे  सामने एक न्यू पेज खुला होगा!.
 
और फिर एक हमे एप्लीकशन फॉर्म खुला मिलेगा!.
 
जिसमे हमे अपनी सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी! और to store का बटन क्लिक कर देना होगा!
 

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे!

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे! 

sarkaridna Youtube

posted by-Ashish yadav