kisan rath कृषि उपज को मंडी तक पहुंचाएगा घर बैठे मंगा सकेंगे ट्रक, ट्रैक्टर, कृषि मशीनरी किसानो की
कृषि संबंधित समस्याओ को देखते हुए किसानो को सहूलियत देने के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर कृषि
और बागवानी उत्पादों को बेचने के लिए डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल के लिए एक मोबाईल किसान रथ मोबाइल
ऐप लांच किया है.इस एप्प के माद्यम से किसानो को कई तरह की सुविधा दी जाएगी इस एप्प की मदद से किसानो
के साथ साथ ब्यापारियो और ट्रक मालिको को भी फायदा मिलने वाला है तो चलिए आज के इस विडियो में जान
लेते है किसान रथ अप्प क्या है कैसे इस्तेमाल करना है और क्या फायदा मिलने वाला है
kisan app download click link
KISAN RATH App क्या है
किसान रथ मोबाइल ऐप देश भर के किसानों और व्यापारियों को कृषि उत्पाद के परिवहन के लिए उन्हें
transportation से जोड़कर सुविधा प्रदान करता है। एप्लिकेशन को त्वरित और आसान तरीके से आवश्यक
तारीख और स्थान पर परिवहन वाहनों की एक विस्तृत कड़ी प्रदान करने के लिए प्रमुख परिवहन aggregators
और व्यक्तिगत transporters के साथ इंटरफेस है।
क्या है इस KISAN RATH एप का फायदा
किसान अपने घर बैठे KISAN RATH इस मोबाइल ऐप पर ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनरी किराये पर बुला सकता है। कटाई और मड़ाई के बाद उपज को मंडियों तक ले जाने किसान रथ ऐप पर फिलहाल कुल 5.7 लाख ट्रक उपलब्ध हैं, जिन्हें किसान अपनी जरूरत के हिसाब से उबर टैक्सी की तर्ज पर बुक कर सकते हैं। बुक करते समय ही ट्रांसपोर्टर से किराया, लोडिंग और अनलोडिंग के बारे में मोल भाव किया जा सकता है। किसान अपनी किसी भी उपज को अपनी जरूरत के हिसाब से संबंधित मंडियों में भेज सकता है।
kisan app download click link
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.velocis.app.kishan.vahan
how to use kisan rath application | किसान रथ कैसे इस्तेमाल करें
किसान रथ एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत ही सासन है सबसे पहले अकाउंट क्रिएट करना है और फिर आप को जैसे इस विडियो में बतया गया है वैसे ही इस्तेमाल करना है
how to install kisan rath app| किसान रथ सेतु इनस्टॉल कैसे करें
किसान रथ एप्लीकेशन को दिए गए लिंक से इनस्टॉल कर सकते है
kisan app download click link
ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर Click करे