ATM Card चोरी या खो गया है तो ऐसे करे घर बैठे Block

दोस्तों अगर आपका एसबीआई (SBI) एटीएम कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है तो उसे तुरंत ब्लॉक
कराना बहुत जरूरी है। ताकि, कोई भी आपके एटीएम कार्ड (ATM) कार्ड का गलत इस्तेमाल न कर सके

दोस्तों आज हम बात करने वाले है की अगर आपका ATM Card खो जाता है या फिर चोरी तो आप कैसे उसे
बंद करेंगे तो चलिए जानते की हम अपना atm card online कैसे बंद करे

ऑनलाइन ऐसे करे अपना ATM Card बंद 

घर बैठे एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आपका इंटरनेट बैंकिंग चालू होना चाहिए।
तो यदि आपका इंटरनेट बैंकिंग चालू है तो सबसे पहले अपनी इंटरनेट बैंकिंग की आईडी
और पासवर्ड से फोन में लॉगिन करें।

 

1.इसके बाद अपने ATM service में जाकर block ATM Card का विकल्प चुनें।
2.अब आपका एटीएम कार्ड वहां नजर आएगा।
3.अब अपने एटीएम डेबिट कार्ड सेलेक्ट करें।
4.इसके बाद आपके एटीएम कार्ड से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।
5.सवालों के जवाब देने के बाद सबमिट बटन पर क्लक करें।
6.इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
7.इसके बाद ओटीपी डालने पर आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा

कॉल करके कैसे ब्लॉक करें अपना ATM/DEBIT CARD

दोस्तों कार्ड के खोने/ चोरी होने के मामले में, आपको तुरंत safety reason  से किसी भी दुरुपयोग से बचने के लिए  आपको अपने  ATM कार्ड को इन तरीको से ब्लाक/ हॉटलिस्ट कर सकते है

1.कॉल सेंटर की  24 घंटे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 180 2222, 1800 103 2222 पर या पेड
हेल्पलाइन नंबर 0120-24 9 0000 पर कॉल करके।

2. ऊपर टोल फ्री नंबरों के साथ आईवीआरएस मॉड्यूल को एकीकृत किया गया है।अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर
से एसएमएस (हॉटस्पेसकार्ड नंबर) भेजें यथा HOT 5126520000000013 को 5607040 पर भेजकर।किसी भी
पीएनबी शाखा से संपर्क करके।

ऑफलाइन कैसे  Block करे ATM Card 

 

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube iocn पर Click करे 

sarkaridna Youtube