Shramik Card Kaise Banaye : 2 मिनट में श्रमिक कार्ड तैयार, ऐसे करे डाउनलोड

Labour Card Kaise Banaye : श्रमिक कार्ड को लेबर कार्ड कहते हैं ! श्रमिक कार्ड उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी गया है ! इस कार्ड को  मजदूर वर्ग या असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोग बनवा सकते हैं ! श्रमिक कार्ड में बहुत सी योजनायें शामिल हैं ! श्रमिक कार्ड से लाभार्थियों को राज्य स्तर की बहुत से योजनाओं का लाभ मिलता है ! 

इस योजना में 18 से 60 वर्ष के सभी नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! आवेदन हेतु प्रति आवेदक को एक वर्ष के लिए मात्र 40 रुपये का भुगतान करना होता है ! Labour Card Kaise Banaye का प्रोसेस बहुत ही आसान है ! आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Shramik Card Registration के बारे में बताने वाले हैं ! नया श्रमिक कार्ड नवीनीकरण हेतु पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

यह भी पढ़ें : UP Labour Regestraition 2023 : रोजगार कार्ड आवेदन करें

हमारी राज्य सरकार ने मजदूरों को दोगुना लाभ देने के लिए इस योजना का शुभारंभकिया है ! सभी मजदूर इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! रजिस्टर्ड मजदूर इस योजना का लाभ ले सकते ! इस योजना में रोजगार के साथ साथ आर्थिक मदद भी की जाती है ! इस योजना में रजिस्ट्रेशन घर बैठे मोबाइल से भी कर सकते हैं ! श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गयी हैं ! जिसके बारे में नीचे बताया गया है ! 

Eligibility for Labour Card/Shramik Card 

श्रमिक कार्ड के लिए पात्रता : श्रमिक कार्ड आवेदन के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी हैं ! जिनके होने पर ही आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार हैं ! 

  •  आवेदक की उम्र 18 – 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए !
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए ! 
  • आवेदक मजदूर वर्ग या असंगठित क्षेत्र में काम कर रहा हो ! 
  • पिछले एक वर्ष में कम से कम 90 दिन काम किया हो ! 

Document for Shramik Card 

आवश्यक दस्तावेज : श्रमिक कार्ड बनाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! सभी आवश्यक दस्तावेजों के होने पर ही आप सफल आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर पाएंगे ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • मोबाइल नम्बर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • चालू पासबुक 
  • स्व घोषणा पत्र

यह भी पढ़ें : ई-श्रम कार्ड अपडेट कैसे करें जानें नया तरीका e Shram Update

श्रमिक कार्ड के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ? 

लेबर कार्ड सभी मजदूर बनवा सकते हैं जिनकी सूची नीचे दर्शाई गयी है ! 

  • बेल्डिंग का कार्य
  • बढ़ई का कार्य
  • रोलर चलाना
  • राजमिस्त्री का कार्य
  • प्लम्बरिंग
  • लोहार
  • सड़क बनाना
  • पुताई
  • इलेक्ट्रिक वर्क
  • हथौड़ा चलाने का कार्य
  • सुरंग निर्माण
  • टाइल्स लगाने का कार्य
  • चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
  • वर्क-सड़क निर्माण से सम्बन्धित स्प्रे वर्क या मिक्सिंग
  • मार्बल एवं स्टोन वर्क
  • चौकीदारी – निर्माण सथल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिये
  • सभी प्रकार के पत्थर, तोड़ने व पीसने का कार्य
  • निर्माण स्थल पर लिपिकीय व लेखा कार्य करने वाले कर्मकार
  • सीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने का कार्य करने वाले
  • बांध, पुल, सड़क निर्माण या भवन निर्माण से सम्बन्धित कोई संक्रिया
  • बाढ़ प्रबन्धन
  • ठंडा व गरम मशीनरी की स्थापना व मरम्मत
  • अग्निशमन प्रणाली की स्थापना व मरम्मत
  • बडे यांत्रिक कार्य – मशीनरी, पुल का निर्माण का कार्य
  • मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य
  • खिड़की, ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई व स्थापना का कार्य
  • माड्यूलर किचन की स्थापना
  • सामुदायिक पार्क या फुटपाथ निर्माण
  • ईंट भट्ठों पर ईट निर्माण कार्य
  • मिट्टी, बालू, मौरंग खनन कार्य
  • सुरक्षा द्वार व अन्य उपकरणों की स्थापना का कार्य
  • लिफ्ट व स्वचालित सीढी की स्थापना का कार्य
  • सीमेन्ट, ईंट आदि ढोने का कार्य
  • मिट्टी का काम
  • चूना बनाना

यह भी जरुरी है : PM Ujjwala Yojana में ऐसे आवेदन करने पर मिलेंगे फ्री गैस सिलेंडर

Labour Card Kaise Banaye ( ऑनलाइन आवेदन )

श्रमिक कार्ड आवेदन करने के लिए ऊपर दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेज तथा पात्रता होनी चाहिए ! आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है ! आप घर बैठे मोबाइल से भी आवेदन कर सकते है ! आवेदन का प्रोसेस नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

Step # 1

  • सबसे पहले आपको श्रमिक मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! या डायरेक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक upbocw.in पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करते ही वेबसाइट के होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा ! 
Labour Card Kaise Banaye
Labour Card Kaise Banaye
  • होम पेज को नीचे स्क्राल करने पर श्रमिक पंजीयन आवेदन करें का विकल्प मिलेगा ! जिस पर आपको क्लिक का देना है ! 
  • क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको आधार नम्बर इंटर कर , मंडल तथा जिले का चयन कर लेना है ! 
  • जिसके बाद ओटीपी के लिए मोबाइल नम्बर दर्ज करना है और आवेदन/संशोधन करें पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके मोबाइल नम्बर पर otp जायेगी, जिसे सत्यापित कर लेना है ! 
  • सत्यापन हो जाने के बाद एक नया पेज आधार सत्यापन के लिए खुल जायेगा , जिसमें आधार कार्ड पर दर्ज डिटेल्स भरनी है !
  • UIDAI द्वारा जारी शर्तों को पढ़कर टिक कर देना है और आधार सत्यापन कर लेना है ! इस प्रकार यदि आधार से दर्ज डिटेल्स सही है ! तो नेक्स्ट पेज ओपन हो जायेगा ! 

Step # 2 

  • इस पेज में कई प्रकार के विवरण देने होंगे जैसे – पत्र व्यवहार का पता, आवेदक का स्थायी पता , नामिनी का विवरण , बैंक का विवरण , श्रमिक के परिवार का विवरण , डॉक्यूमेंट अपलोड आदि जानकारी भर देना है !
  • डॉक्यूमेंट में स्व घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है ! 

Step # 3  

  • इस स्टेप में आपको शुल्क भुगतान करना होगा ! यह कार्ड एक वर्ष के लिए मान्य रहता है , जिसके लिए 1 वर्ष के लिए 40 /- रुपये का शुल्क भुगतान करना होता है !
  • शुल्क भुगतान नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , UPI , QR Code किसी एक माध्यम से कर सकते है ! शुल्क प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद स्क्रीन पर आवेदन संख्या , आवेदन तिथि , भुगतान संख्या , तिथि दिखने लगेगी ! जिसे आपको प्रिंट या नोट कर लेना है ! 
  • इस प्रकार से Labour Card Kaise Banaye  का ऑनलाइन प्रोसेस पूरा हो जायेगा ! 

यह भी जरुरी है : e shram card latest update अब इन परिवारों का भी बनेगा श्रम कार्ड

श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? 

अगर आप श्रमिक कार्ड के लिए पहले से आवेदन कर चुके हैं लेकिन अभी तक इसे डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं ! या फिर आपका श्रमिक कार्ड खो गया है, अब आपको दूसरे कार्ड की जरुरत पड़ती है ! अब श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसका प्रोसेस इस पोस्ट में  बताने वाले  हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

  • सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट upbocw.in पर जाना है ! वेबसाइट पर क्लिक करते ही होमपेज ओपन हो जायेगा ! 
  • जिसमें आपको नीचे श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड करें का टैब सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसका इंटर फेस इस तरह से होगा ! 
Labour Card Kaise Banaye
Labour Card Kaise Banaye
  • जिसमें आपको आधार संख्या या पंजीयन संख्या में से किसी एक के नम्बर को इंटर कर देना है ! 
  • और नीचे कैप्चा बॉक्स में कैप्चा कोड डालकर Search के बटन पर इंटर कर देना है ! 
  • सर्च पर क्लिक करते ही श्रमिक कार्ड बनकर पेज पर दिखने लगेगा ! 
  • जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं तथा प्रिंट भी करा सकते हैं! 

FAQs : Labour Card Kaise Banaye 

प्रश्न : उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? 

उत्तर : श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए upbocw.in  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! तथा रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पोस्ट में भी बताया गया है ! 

प्रश्न : श्रमिक कार्ड कौन कौन बनवा सकता है ? 

उत्तर : श्रमिक कार्ड में मजदूर वर्ग के लोग बनवा सकते हैं अधिक जानकारी ऊपर पोस्ट में समझाई गयी है! 

प्रश्न : श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए कितनी फीस पड़ती है ?

उत्तर : श्रमिक कार्ड 1 वर्ष के लिए मान्य रहता है जिसमें 40 रुपये प्रति लेबर कार्ड पड़ती है ! 

प्रश्न : एक परिवार में कितने लोग श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं ? 

उत्तर : एक परिवार में सिर्फ एक व्यक्ति ही श्रमिक कार्ड बनवा सकता है !

यह भी पढ़ें : e-Shram Card Holders कार्ड धारकों को सरकार दे रही फायदा जानें कैसे लें लाभ 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Labour Card Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! तथा श्रमिक कार्ड से जुडी और भी जानकारी दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ, कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !