UPI Pay Later Apply : हाल ही में आरबीआई द्वारा शुरू किये गए UPI Pay Later Credit से पैसों का लेन देन और भी आसान हो गया है ! UPI Pay Later से यूजर को बहुत से बेनिफिट्स मिलने वाले हैं! सबसे खाश फीचर यह हैं कि अगर आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं है फिर भी आप इससे Transaction कर सकते हैं !
यूपीआई पे लेटर के आ जाने से अब क्रेडिट कार्ड की छुट्टी हो गयी है ! क्रेडिट कार्ड की तुलना यूपीआई पे लेटर यूजर्स को अधिक बेनेफिट्स देता है! इससे आप Online Shoping , Merchant Payment , Any QR Scaning , Recharge , Pay Bill आदि आसानी से और तुरंत कर सकते हैं!
इसमें कोई बैलेंस रखने की जरुरत नहीं पड़ती है ! और न ही कोई अतिरिक्त चार्ज लगते हैं! यानि अब शोपिंग करना और भी आसान हो गया है UPI Pay Later से शोपिंग और 4 Installment एक साथ कर सकते हैं ! Online Pay के साथ Passbook , Pay back, Scan QR के Features भी शामिल किया गए हैं! इसमें आप 45 दिन तक अपना पैसा क्रेडिट में रख सकते हैं !
यह भी पढ़ें : UPI Pay Later Apply : अकाउंट में पैसा न होने पर भी कर सकेंगे पेमेंट , जाने पूरा प्रोसेस
What is UPI Pay Later || य़ूपीआई पे लेटर क्या है ?
RBI ने हाल में क्रेडिट लाइन को आसान बनाते हुए एक नया फीचर / ऐप UPI Pay Later Launch किया है ! इसमें क्रेडिट कार्ड से ज्यादा बेनेफिट्स मिलते हैं! यानि अगर आपके अकाउंट में पैसा नहीं है फिर भी आप इससे ट्रांजेक्शन कर सकते हैं! इस प्रकार से अब शोपिंग , रिचार्ज , बिल भरने की टेंशन ख़त्म हो जायेगी !
इसमें रिवार्ड्स भी शामिल हैं! अगर आप अपने UPI Pay Later Mobile App से इस ऐप को शेयर करते हैं! तो आपको Guaranteed ₹500 /- का कैशबैक मिलता है ! और इसमें कोई भी अन्य चार्ज नहीं लगते हैं!
Benefits of UPI Pay Later || यूपीआई पे लेटर से लाभ
एक प्रकार से देखा जाए तो यूपीआई पे लेटर क्रेडिट कार्ड की तरह ही प्रयोग में लाया जाता है ! बल्कि पे लेटर में क्रेडिट कार्ड की तुलना में अधिक बेनिफिट्स मिलते हैं! इसके बेनेफिट्स कुछ इस प्रकार से हैं!
- No Joining Fess
- No Annual Fees
- No Interest Rate
- No Convenience Fees
- 750 से कम सिबिल स्कोर पर भी इसे Approval मिल जाता है !
- किसी भी प्रकार का UPI QR Code Scan कर Pay कर सकते हैं!
- 5 मिनट के अन्दर क्रेडिट लाइन लिमिट अप्रूवल मिल जाता है !
- किसी भी क्रेडिट कार्ड की जरुरत नहीं पड़ती है !
- इस पे लेटर से एक साथ 4 EMI कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Bajaj Finserv Insta EMI Card Apply Online : कम सिबिल स्कोर पर, 0% ब्याज के साथ पायें बजाज कार्ड
Documents for UPI Pay Later Apply
सभी यूजर आसानी से UPI Pay Later के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं! अप्लाई करने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स निर्धारित किये गए हैं! जिनके आधार पर आप अप्लाई कर सकते हैं! Documents List कुछ इस प्रकार से है!
- Aadhar Card
- Pan Card
- Aadhar Card link Mobile Number
- Income Proof
- Address Proof
- Aadhar Link Bank Details
- Email Id
- Passport Size Photograph
How Can Apply UPI Pay Later
दोस्तों आप सभी के लिए खुशखबरी की बात है कि क्रेडिट लाइन पर क्रेडिट कार्ड से भी अच्छा ऐप UPI Pay Later आ गया है ! इसमें किसी भी क्रेडिट स्कोर पर अप्लाई किया जा सकता है ! अप्लाई प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से ऐप डाउनलोड कर लेना है !
UPI Pay Later App Download – click here
- ऐप का इंटरफेस कुछ इस तरह से आ जायेगा !
- और आपको ऐप डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना है !
- इंस्टाल हो जाने के बाद आप UPI Pay Later App को लॉग इन कर सकते हैं!
UPI Pay Later Login
- ऊपर दिए गए प्रोसेस के अनुसार ऐप इंस्टाल हो जायेगा !
- अब आपको मोबाइल नम्बर इंटर करना है और ओटीपी वेरीफाई कर लेना है!
- इसके बाद पैन कार्ड डिटेल्स सबमिट करना है!
- सबमिट करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा !
- नए पेज में आधार कार्ड नम्बर इंटर करना है ! और ओटीपी सत्यापन करना है!
- अब आधार कार्ड डिटेल्स स्क्रीन पर शो करने लगेगी ! जिसे सेव कर लेना है !
- डिटेल्स सेव हो जाने के बाद नए पेज में पता सहित इनकम डिटेल्स भरना है!
- और सबमिट कर देना है ! जिसके बाद क्रेडिट लिमिट स्क्रीन पर शो करने लगेगी !
- क्रेडिट लिमिट के अनुसार इसे प्रयोग कर सकते हैं!
How to Use UPI Pay Later
- ऊपर बताये गए प्रोसेस के अनुसार ऐप को इंस्टाल कर लॉग इन कर लेना है !
- लॉग इन करने पर आपका मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड हो जाएगा !
- यूज करने के लिए एप ओपन करना है !
- और ऐप में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करके लॉग इन कर लेना है !
- लॉग इन हो जाने पर Scan & Pay , Pay Online , Passbook , Pay back के चार सेक्शन मिल जायेंगे !
- जिसमें आप किसी भी QR कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं!
- और UPI Pay Later Passbook Check कर सकते हैं!
- इस प्रकार से आप UPI Pay Later Apply , Login , Use प्रोसेस जान सकते हैं!
- UPI Pay Later से जुडी और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस YouTube Video को देख सकते हैं!
यह भी पढ़ें :Flipkart Axis Bank Credit Card Apply : 0% Interest, Unlimited Cashback
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में UPI Pay Later Apply, login , use के बारे में बताया गया है! उम्मीद करता हूँ सभी क्रेडिट लाइन ऑनलाइन यूजर्स के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!