Pan Card Correction Kaise Kare 2023 : फ्री में सुधारें नाम, पता, जन्मतिथि

Pan Card Correction Kaise Kare : आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में नागरिकों के पास पैन कार्ड तथा आधार कार्ड दोनों दस्तावेजों का होना बहुत आवश्यक माना गया है ! तथा पैन कार्ड , आधार कार्ड का लिंक होना भी आवश्यक माना गया है ! अब लिंक करने के लिए पैन कार्ड तथा आधार कार्ड पर डिटेल्स सही होनी चाहिए ! 

अगर आपके पैन कार्ड की डिटेल्स आधार कार्ड से मैच नहीं करती है! तो आप Pan Card Aadhar Card Link नहीं कर पायेंगे ! यानि अगर पैन कार्ड में गलत डिटेल्स दर्ज है ! तो आप पैन कार्ड से जुड़े काम नहीं कर सकते हैं ! जैसे – बैंक में अकाउंट खोलवाने के लिए, लोन आवेदन करने के लिए, आधार लिंक करने के लिए आदि !

जैसा कि आजकल लोग पैन कार्ड के लिए खुद से आवेदन करते हैं ! आवेदन करते समय उनसे कई सारी गलतियाँ हो जाती हैं ! जैसे – नाम , सरनेम , पिता का नाम, जन्मतिथि , पता आदि ! इन गलतियों की वजह से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है! तो अब आप लोग अपने मोबाइल से पैन कार्ड में इन गलतियों को सुधार सकते हैं! जिसका प्रोसेस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

Pan Card Correction Fees || पैन कार्ड करेक्शन फीस क्या है ?

अगर आपको नया पैन कार्ड बनवाना है या पुराने पैन कार्ड में किसी प्रकार का करेक्शन करवाना है ! इसके लिए आपको 107/- रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होता है ! पेमेंट आप नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , UPI तथा QR Code में से किसी एक पेमेंट गेटवे से कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : Pan Card Correction Kaise Kare : कोई भी गलती मिनटों में करें अपडेट

Pan Card Correction || पैन कार्ड में नाम और जन्मतिथि कैसे सुधारें ?

दोस्तों अब आपको पैन कार्ड में डिटेल्स सही कराने के लिए कंही जाने की जरुरत नहीं है ! आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं! ध्यान देने की बात यह है कि आपका पैन कार्ड जिस पोर्टल से बना हुआ है आप उसी पोर्टल के तहत करेक्शन कर सकते हैं! हलांकि इस पोस्ट में दोनों पोर्टल (NSDL , UTIITSL) से करेक्शन के बारे में बताया गया है ! 

NSDL PAN Card Correction 

  • सबसे पहले nsdl पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com पर जाना है ! 
  • और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है!
Pan Card Correction Kaise Kare
Pan Card Correction Kaise Kare
  • होमपेज में Application Type में Changes or Correction in existing Pan Data पर क्लिक कर देना है! 
  • और केटेगरी में Individual सेलेक्ट करके Application Information भरकर Submit पर क्लिक कर देना है !
  • submit करने पर नए पेज में टोकन नम्बर जनरेट हो जाएगा! जिसमें Continue with Pan Application Form पर क्लिक कर देना है! 
  • अगले पेज में Submit Scanned Image Through e-Sign पर क्लिक करते हुए एप्लीकेशन डिटेल्स भरनी है ! 
  • और पेज को next कर देना है , अगले पेज में Documents Submit करना होगा !
  • Documents में फोटो तथा सिग्नेचर सबमिट करने होंगे ! 
  • Pan Card Photo, Signature Resize आप हमारे इस  टूल से  Pan Card Photo Signature Resize tool  आसानी से कर सकते हैं! 
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करके Submit कर देना है! 
  • इसके बाद किसी एक पेमेंट गेटवे का यूज करके ₹106.90/- पेमेंट कर लेना हैं! 
  • पेमेंट के बाद मोबाइल नम्बर / ईमेल आईडी पर ओटीपी जायेगी , जिसे इंटर कर लेना है ! 
  • और स्क्रीन पर शो हो रही पीडीएफ को सबमिट कर देना है !
  • इस प्रकार से Pan Card Correction Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा ! 

Pan Card Correction से जुडी और आधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस YouTube Video को देख सकते हैं! इसमें जानकारी को स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

 निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Card Correction Kaise Kare के बारे में बताया गया है! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!