पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना सीखें

PAN- परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो income tax department government of india द्वारा जारी किया जाता हैं जो की आपकी इनकम के बारे में जानकारी प्रदान करता है और साथ ही आपके वित्तीय कार्यो में काम आता है 

कैसे करें e-PAN डाउनलोड?/How can I download e-pan with pan number?

  • दोस्तों अगर आपका pan card टूट गया है या फिर कहीं खो गया है तो आज हम आपको बता है रहे pan card download कैसे करे
  • pan card download करने के लिए आपको सबसे पहले आपको सबसे पहले official e-pan card website पर क्लिक करें ।
  • और इसके बाद आपको PAN Number या Acknowledgement number
    के विकल्प में किसी एक को सेलेक्ट करें |
  • इसके बाद नीचे दिए गये बॉक्स में अपना PAN Number और , Date of Birth औरAadhaar card number Enter करें
  • इसके बाद बॉक्स में दिए गये कैप्चा को ठीक से भरे और Submit के option पर क्लिक करें
    और OTP से अपना mobile number verify करें |
  • और otp फिल करने के बाद आपको payment के आप्शन पर क्लिक करना है और यहा पर आपको payment करने के कई विकल्प मिल जाते है आप इसमे से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है
  • payment करने के बाद आपके सामने e-pan download करने का option मिल जायेगा
    और आप आसनी से e-pan card download कर सकते हैं |

Download e-PAN Card – NSDL

Facility for download of e-PAN Card – MyUTIITSL

how to link pan with aadhar card online

pan card से aadhar card number लिंक करने के की लास्ट तारीख एक बार बढ़ा दी गई है ऐसे में अगर अपने अभी तक अपना pan card aadhaar card number से link नही किया है तो आज ही इसको लिंक जरुर कर ले क्युकी सरकार ने  सभी pan card को aadhaar card number से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है | अगर अपने अभी तक नही किया है तो शायद आपका pan card रद्द भी हो सकता है तो दोस्तों हम आपको बातयेंगे की आप कैसे खुद के मोबाइल फ़ोन से ही ये काम घर बैठे ही कर सकते  है तो चलिए जानते है –

सबसे पहले आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
बाईं तरफ ‘Link Aadhaar’ के विकल्प पर क्लिक करें। अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
लॉगइन करने के बाद खुले पेज पर प्रोफाइल सेटिंग चुनें। अब Aadhar Card लिंक का

विकल्प पर जाएँ । यहां अपने Aadhar Card की जानकारी और कैप्चा कोड भरें। इसके बाद नीचे लिंक

आधार के विकल्प पर क्लिक करें। आपको यहां अपना Pan card और आधार नंबर डालना होगा. इसके बाद एक OTP

के माध्यम से इसे लिंक किया जा सकता है.