पीले दांतों को सफेद कैसे चमकाये
हेल्लो दोस्तों – मै आशीष यादव आज आपको बताते है आपके जो दांतों में पीला पन आ जाता है|
उसे कैसे दूर करे और आपको कही जाने की जरुरत नही घर पर ही कर सकते है
तो दोस्तों आपको अच्छा लगे तो इसे देखे तो हम आपको बताते है कि घर पर क्या करना है और क्या नही
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी बॉडी फिटनेस और चेहरे की खूबसूरती के चक्कर में हमारा एक
पीले दांतों को सफेद कैसे चमकाये
और हिस्सा जो खूबसूरत लगने में हम अपने दांतों को भूल जाते है वो है हमारे दांत बहुत लोग उनको नजर
अंदाज कर देते हैं और यह वक्त के साथ पीले पड़ जाते हैं आपके दांतों में से बदबू आने
लगती है और इस पोस्ट में हम आपको दांतों की देखभाल करने के कुछ टिप्स बताएंगे
जिससे कि आपके दांत सफेद बने रहें और उनमें किसी भी तरह की बीमारी भी ना लगे
दांतों का पीलापन कैसे दूर करें – Best Way To Whiten Teeth
अगर दांतों की सफाई nhi करते है तो दांतों में पीला पन आ जाता है
और हम आपने पीले दांतो को सफेद कैसे चमकाएं, वैसे तो इन दिनों मार्केट में बहुत सारे Teeth Whitening टूथपेस्ट या फिर उससे मिलते जुलते तमाम Tooth Whitener प्रोडक्ट मिलते हैं
लेकिन वह कहीं ना कहीं आपके दांतों को सफेद करने के साथ-साथ थोड़ा-बहुत साइड इफेक्ट भी करते हैं.
लेकिन हम यहां जो आज आपको उपाय बता रहे हैं
इनसे आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट का खतरा नहीं है यह पूरी तरह घरेलू नुस्खे हैं और असरदार भी है.
दांतों को प्राकृतिक रूप से कैसे चमकाएं – Natural Teeth Whitening
दातों को प्राकृतिक रूप से कैसे चमकाएं, दोस्तों इस पोस्ट
में आपको आज ऐसे बहुत सारे उपाय बताएंगे जिससे कि
आपके पीले दांत प्राकृतिक रूप से सफ़ेद और चमकदार हो जायेंगे
और ये दांतो के पीलेपन को दूर करने के उपाय पूरी तरह घरेलू और प्राकृतिक है,
इसके इस्तेमाल से आपको किसी भी तरह का साइडइफेक्ट होने का डर नहीं है, और ये तरह सुरक्षित है
पीले दांतों को सफेद कैसे चमकाये
इसके अलावा बाजार में मिलने Teeth Whiner प्रोडक्ट काफी महंगे होते हैं
लेकिन हम लोग यहाँ अपने पीले दांतों को सफेद करने के लिए घरेलू नुस्खें का प्रयोग करेंगे,
और यह बाजार में मिलने वाले महंगे tooth whitener प्रोडक्टों की अपेक्षा काफी सस्ते भी हैं
और सुरक्षित भी है, तो नीचे दिए गए सारे उपाय पढ़लें और अपने पीले दांतों को प्राकृतिक रूप से
कुछ ही दिनों में सफेद बनाइए.
दांतों का पीलापन दूर करने के घरेलू नुस्खे
दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए हम जो आपको घरेलू नुस्खे बता रहे हैं,
ये आपको बाजार से कहीं से नहीं खरीदना पड़ेंगे यह आपके घर में ही पहले से मौजूद होंगे आपके किचन में,
तो अपने पीले दांतों को चमकाने के लिए आपको बाज़ार जाकर पैसा खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
ये घरेलू नुस्खे आजमायें
- दातों का पीलापन दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा यानी कि मीठा सोडा लें और उसमें एक चुटकी नमक मिला लें
- और अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर 2 मिनट तक अपने दांत साफ करें और सप्ताह में इस तरह आप दो या तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं 4 हफ्ते में आपके दांतों का पीलापन पूरी तरह हट जाएगा
- और आपके दांत साफ सफेद नजर आने लगेंगे.
- दातों का पीलापन दूर करने के लिए स्ट्रॉबेरी को इस तरह से इस्तेमाल करें और यह टेस्टी फ्रूट भी है
- और दांतों को चमकाने के लिए भी कारगर साबित होगा
- तो आप कुछ स्ट्रॉबेरी लेकर उसका पेस्ट बना लें
- और इस पेस्ट से रोजाना अपने दांत साफ करें,
- ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके पीले दांत बिल्कुल सफेद व चमकदार नजर आने लगेंगे.
- दातों का पीलापन दूर करने के लिए आप चम्मच में नारियल का तेल लेने और उसे मिला ले या फिर उसकी
- सहायता से आप इसको हल्के हल्के से अपने दांतों पर लगाने की कोशिश KARE
- इस तरह कोकोनट का ऑयल रोज अपने दातों पर लगाने से कुछ ही दिन में आपके पीले दांत सफेद हो जाते हैं.
दोस्तों ऐसी ही टिप्स और ट्रिक्स के लिए बने रहे हमारे साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो कर सकते है