ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन डॉक्यूमेंट फीस क्या है
कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान में एक मोटर वाहन ड्राइव जाएगा, जब तक वह लाइसेंस
प्राधिकारी द्वारा उसे जारी एक प्रभावी ड्राइविंग लाइसेंस रखना होगा.
दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आज की डेट में बहुत आसन हो गया है 16 वर्ष का कोई भी ब्यक्ति
ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता है.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप को लर्नर फीस 50 जमा करनी है तो कैसे बनेगा हम आप को आसन तरीके
से आज के इस पोस्ट में हम आप बताएँगे.एक आवेदक जो उम्र के सोलह साल पूरा कर लिया है हालत के
लिए नीचे 55 सीसी विषय इंजन क्षमता के साथ एक मोटर साइकिल ड्राइव करने के लिए है
कि माता पिता या अभिभावक निर्धारित तरीके में एक घोषणा प्रस्तुत करना चाहिए एक ड्राइविंग लाइसेंस
के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है।
आवेदक जो उम्र के अठारह वर्ष की आयु पूरा कर लिया है एक परिवहन वाहन से एक मोटर अन्य वाहन ड्राइव
करने के लिए एक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है।
एक आवेदक जो उम्र के बीस वर्ष पूरे कर लिए एक परिवहन वाहन ड्राइव करने के लिए एक लाइसेंस के
लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
यह भी पढ़े लव मेरिज करने के वालो के लिए एक खुशखबरी
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं ?
नोट -ड्राइविंग लाइसेंस के लिए तीन तरह के डॉक्यूमेंट लगते हैं
1. ऐज प्रूफ
जिसमें आप अपना आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट यह अपना बर्थ सर्टिफिकेट लगा सकते हैं.
2. एड्रेस प्रमाण पत्र
जिसमें आप आधार कार्ड पासपोर्ट यह वोटर आईडी कार्ड लगा सकते हैं.
3. स्व प्रमाणित फॉर्म
तीसरा देकोमेंट है जिसका लिंक मैंने आपको दे दिया है डाउनलोड करना है Daunload
यदि आपके पास के पास आधार कार्ड है तब भी आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Driving licence minimum qualification क्या है,
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किसी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। बिना गियर वाले
वाहनों के लिए आपको 16+ और गियर वाले वाहनों के लिए 18+ होना चाहिए।
आपको बस ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा जिसमें ट्रैफिक नियमों और प्रतीकों के आधार पर प्रश्न शामिल हैं।
16 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता है.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें ?
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप को निचे बताई गई वेबसाइट पे ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा ऑनलाइन फार्म भरने
के बाद आप को ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी
जिसके लिए आप को अपने एटीएम अथवा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैअगर आप स्वंय फॉर्म नहीं
भरना चाहते है तो आप आप अपने नजदीक के CSC सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते है,
CSC सेंटर पर जो कंप्यूटर कर्मी होगा ऑनलाइन करके आप को RTO अपोइंटमेंट स्लिप देगा जिसे लेकर
आप को RTO ऑफिस जाना होगा जहा पे आप का टेस्ट होगा.
अपने नजदीक के CSC सेंटर के लिए क्लिक करें
RTO आफिस में लर्नर टेस्ट में क्या करना होता है ?
RTO ऑफिस में आप का ड्राइविंग टेस्ट लिया जाता है लेकिन अगर आप का ड्राइविंग लाइसेंस लर्निंग है तो आप को कंप्यूटर पे लेर्नर टेस्ट देना होता है जिस्म्पे आप का टेस्ट लिया जाता है.
जिसमे आप को ट्राफिक सिग्नल के बारे में पुछा जाता है किस प्रकार के प्रश्न आते है इसके लिए आप को हमने लिंक दे रखा है जिसमे बताया गया है की RTO एग्जाम में क्या पूछता है.
ऑनलाइन टेस्ट कैसे देना होगा ?
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट देने के लिए मोबाइल एप्प डाऊनलोड करें.
टेस्ट में क्या पुछा जाता है ?
ड्राइविंग टेस्ट में पूछे जाने वाले प्रश्न के लिए क्लिक करें.
ड्राइविंग लाइसेंस की आवेदन फीस क्या है ?
आप को ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के लिए 150 रु दुपहिया वहां 150 रूपये कार के और 50 रूपये लेर्नर टेस्ट के लिए यहां पर आपको 350 फीस टोटल देनी होती है,
क्योंकि हम यहां पर टू व्हीलर और फोर व्हीलर दोनों का लाइसेंस बनवा रहे हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा प्रोसेस
आवेदन के लिए आप को सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड फोटो और सिग्नेचर और डिक्लेरेशन फॉर्म को स्कैन करके रखना है parivahan.gov.in इसलिए आपको पाइप स्टेप्स को फॉलो करना होगा एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना है.
उसके बाद डॉक्युमेंट अपलोड करने हैं फिर फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है उसके बाद आपको अपॉइंटमेंट लेनी है और पेमेंट करना है अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आप को RTO सलेक्ट करना होगा.
यह भी पढ़े 30 रुपये में पाए 5 लाख रुपये आयुष्मान कार्ड में जरुर देखे
आप देखेंगे कि यहां पर ऑल डॉक्यूमेंट सक्सेस फुली अपलोड हो चुके हैं
अब अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होता है
उस पर क्लिक करेंगे यहां पर अपना फोटो करेंगे और यहां पर आप अपना सिग्नेचर करेंगे यहां पर से फोटो पर क्लिक कर देना है.
यहां से आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है नेट पर क्लिक करते ही अब आपको यहां पर फीस पे करनी होती है जिसके लिए प्रोसीड पर क्लिक करेंगे यह सब करने के बाद आप का फॉर्म कम्प्लीट हो जायेगा.
ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए वेबसाइट पर जाये
RTO ऑफिस में दलाल आपको बीना रीस्वत के टेस्ट में पास ही नही होने दे तो क्या करें?
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा हमेसा से इस छेत्र में काम कर रही की कोई भी रिश्वतखोरी न करने पाए यदि कोई करता है तो उसकी शिकायत आप ईमेल अथवा टोल फ्री नंबर पर दे सकते है
हेल्पलाइन सेवा का टोल फ्री नंबर है – 1800-1800-151
Email – pmutransport[at]nic[dot]in
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन करने के लिए डिटेल में जानने के लिए क्लिक करें.
Tags: How to Apply for Driving Licence in India,driving licence ke liye kaise apply kare,driving licence kaise banwaye,driving licence information in hindi,driving licence me kya kya lagta hai,driving licence online form,driving licence online apply in up,driving licence kitne prakar ke hote hain,apna driving licence kaise check kare,how to apply for dl online,online apply learning licence,driving licence form,driving licence hindi,dl kaise banwaye,learning licence test