आयुष्मान भारत योजना 2020 लिस्ट में अपना नाम ऐसे चेक करे

आयुष्मान भारत के तहत दूसरा घटक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है जिसे लोग (PMJAY)के नाम जानते हैं।
यह योजना 23 सितंबर, 2018 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रांची, झारखंड में
शुरू की गई।

आयुष्मान भारत योजना 2020

आयुष्मान भारत (PMJAY)दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार
प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74
करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को) मुहैया कराना जो भारतीय आबादी का 40% हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़े Ayushman Bharat Yojana 2019 क्या है आवेदन कैसे करें

यह संख्या और शामिल किए गए परिवार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (SECC 2011) के अभाव और व्यावसायिक मापदण्डों पर आधारित हैं। (पीएम-जय)को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (NHPS) के नाम से जाना जाता था।

पूर्ववर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना (RSBY), जिसका प्रमोचन 2008 में हुआ था, का विलय (pmjay)में किया गया।
इसलिए (पीएम-जय)के तहत, उन परिवारों को भी शामिल किया गया है जो RSBY में उल्लिखित थे, लेकिन SECC
2011 के डेटाबेस में मौजूद नहीं हैं। (पीएम-जय)पूरी तरह से एक सरकार द्वारा वित्त-पोषित योजना है जिसकी कार्यान्वयन की लागत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बाटी गई है।

(PMJAY) की मुख्य विशेषताएं

1.(pmjay)पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त-पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना है।
2.यह योजना भारत में सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धन राशि लाभार्थियों को मुहया कराती है।


3.10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब व वंचित परिवार (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) इस योजना के तहत लाभ प्राप्त  कर सकतें हैं।
4.(पीएम-जय)सेवा संस्थान अर्थात “अस्पतालों” में लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएँ निशुल्क प्रदान करती है।
5.(पीएम-जय)चिकित्सा उपचार से उत्पन अत्यधिक ख़र्चे को कम करने में मदद करती है, जो प्रत्येक वर्ष लगभग 6        करोड़ भारतीयों को गरीबी की रेखा से नीचे पहुचा देता है।

6.इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का नैदानिक उपचार, स्वास्थ्य     इलाज व दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होतीं हैं।
7.इस योजना के तहत परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई सीमा नहीं है।
8.इस योजना के तहत पहले से मौजूद विभिन्न चिकित्सीय परिस्थितियों और गम्भीर बीमारियों को पहले दिन से ही शामिल   किया जाता है।9.(पीएम-जय)एक पोर्टेबल योजना हैं यानी की लाभार्थी इसका लाभ पूरे देश में किसी भी सार्वजनिक या निजी सूचीबद्ध   अस्पताल में उठा सकतें हैं।


10.इस योजना में लगभग 1,393 प्रक्रियाएं और पैकिज शामिल हैं जैसे की दवाइयाँ, आपूर्ति, नैदानिक सेवाएँ,        चिकित्सकों की फीस, कमरे का शुल्क, ओ-टी और आई-सी-यू शुल्क इत्यादि जो मुफ़्त उपलब्ध हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निजी अस्पतालों की प्रतिपूर्ति सार्वजनिक अस्पतालों के बराबर की जाती है।

PMJAY के तहत क्या-क्या लाभ मिलते है 

भारत में कई सरकारी वित्त-पोषित स्वास्थ्य बीमा योजनाओं रही है जिनके अंतर्गत विभिन्न राज्यों में प्रति परिवार 30,000 रुपये से लेकर 3,00,000 रुपये तक की धन राशि मुहैया कराई जाती थी जो असमानता उत्पन करती थीं। (पीएम-जय) समस्त लाभार्थियों को सूचीबद्ध माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5,00,000 रुपये मुहैया कराती है। इस योजना के तहत निम्नलिखित उपचार निशुल्क उपलब्ध हैं।

1.चिकित्सिक परीक्षा, उपचार और परामर्श
2.अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा
3.दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य
4.गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
5.नैदानिक और प्रयोगशाला जांच
6.चिकित्सा आरोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो)
7.अस्पताल में रहने का ख़र्चा
8 अस्पताल में खाने का ख़र्चा
9.उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ
10.अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल
इस योजना में 5,00,000 रुपये का लाभ पूरे परिवार को मिलता है, यानेकि इसका उपयोग परिवार के एक
या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है। RSBY योजना के तहत पाँच सदस्यों की पारिवारिक सीमा थी।

आयुष्मान भारत योजना 2020 की पात्रता क्या है 

उन योजनाओं से सीख लेते हुए, (PMJAY)की संरचना इस प्रकार की गई है कि परिवार के आकार या
सदस्यों की उम्र पर कोई सीमा नहीं रखी गई है। इसके एलवा, पहले से मौजूद विभिन बीमारियों को इस
योजना में पहले दिन से ही शामिल किया जाता है। इसका मतलब यह है कि (पीएम-जय)में नामांकित होने
से पहले किसी भी क़िस्म की बीमारी या स्वास्थ्य अस्थिथि से पीड़ित व्यक्ति उन सभी चिकित्सीय परिस्थितियों
के लिए, और साथ ही पीएम-जय योजना के तहत सारे उपचार, प्राप्त करने के लिए पहले दिन से ही लाभार्थी है।

Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List

दोस्तों आप ये कैसे चेक करे की आयुष्मान भारत योजना किस-किस हॉस्पिटल को लिस्ट जोड़ा गया है
जहा पर आप अपना इलाज करा सकते है से जुड़े की लिस्ट आप घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकते है
आयुष्मान भारत योजना से हॉस्पिटल की लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गये ऑप्शन फ़ॉलो करे

1.दोस्तों सबसे पहले आपको pmjay.gov.in की वेबसाइट पर क्लिक करे
2. और इसके बाद होम पेज पर दिए गये find hospital के Option पर क्लिक करे
3. इसके बाद आपको State Select करना है और इसके बाद district select करे
4. और इसके बाद आपको Hospital type select करे
5.और इसके बाद Speciality select करे
6.इसके बाद नीचे दिए पॉप लिस्ट से Hospital का नाम select करे
7. और इसके बाद आपको दिया गया कप्चा enter करे
8.और इसके बाद Search बटन पर Click करे और इसके बाद आपके सामने लिस्ट आ जाएगी

आयुष्मान भारत योजना में ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में ऐसे चेक करे अपना नाम दोस्तों लिस्ट में अपना नाम
चेक करने लिए आपको सबसे पहले https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर क्लिक करे
और इसके बाद आप नीचे दिए गये ऑप्शन में किसी भी ऑप्शन से आप अपना नाम चेक
कर सकते है

1.Search by Name
2.Search by HHD Number
3.Search by Rationcard Number
4.Search by Mobile Number
5.Search by MMJAA ID

1.इसके लिए सबसे पहले आपको https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर Click करे
2.इसके बाद यहा पर दिए गये आपको अपना मोबाइल Enter करे
3.और इसके बाद दिया गया कप्चा फिल करे
4.दिया गया कप्चा फील करने के बाद Generate OTP के Option पर क्लिक करे
5.और इसके बाद 6 digit OTP enter करे
6.और इसके बाद चेक बॉक्स पर टिक करके Submit के बटन पर Click करे

7. इसके बाद आपको यहा पर अपनी Details Fill करे

8. सभी Details फिल करने के बाद आपको नीचे दिए गये Search बटन पर क्लिक करने के बाद

अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में है तो आपकी Details show हो जाएगी

9. इसके बाद आप  Family Details पर क्लिक करे और अपनी सभी एक बार चेक कर ले

Ayushman Bharat – Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana

Ayushman Bharat – Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY), is a flagship scheme
of Government of India to provide cashless secondary and tertiary care treatment from
the empanelled public and private hospitals providing coverage to more than 10 crore
poor and vulnerable beneficiary families.

National Health Authority (NHA) is the apex body responsible for the implementation of Ayushman
Bharat PM-JAY.

Download Ayushman Bharat mobile app

Ayushman Bhara mobile app features

 Get easy access to information about PMJAY
 Check eligibility
 Search empanelled hospitals

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos भी देख सकते है Youtube video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube
https://www.youtube.com/results?search_query=sarkaridna