Online Oyo Hotel Room Booking ऑनलाइन ओयो होटल कैसे बुक करे
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अरुन आज मैं आप लोगो को Online Hotel Booking के बारे में बताने वाला हूँ और
साथ में यह भी बताऊंगा की आप अगर Unmarried Couple है और होटल बुक करना चाहते है तो कर
सकते है कि नही क्यों कि अगर आप एक शहर से दूसरे शहर में Travel कर रहे है
आपमें से लगभग सभी लोगों ने OYO Rooms के बारे में सुना होगा, जो होटल बुक करने का एक ऑनलाइन
प्लेटफार्म है. लेकिन क्या आपको पता है कि OYO Room Kaise Book Kare
और आपको नही पता है की Unmarriedd Couples OYO Rooms Me Budget Hotel booking kaise
kare तो यहा से इसके बारे में जानकारी हाशिल कर सकते है
how to book hotel online
Oyo Rooms एक India Based Popular Hotel Booking online Company है जहा से
India के किसी भी शहर में Affordable price hotel room book किये जा सकते है Oye
Rooms से अभी तक बड़े शहर के साथ करीब 200 towns के छोटे बड़े hotel जुड़ चुके है यहां
से हम अपने requirement के अनुसार आप hotel बुक कर सकते है
इसका इतना नाम होने के बावजूद भी ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें पता ही नहीं है कि OYO Room Kaise Book
Kare? तो आज मैं आपसे इसी विषय पर बात करने जा रहा हूँ कि OYO Rooms App & Website
se Online Hotel Booking Kaise Kare
OYO Rooms Online Hotel Booking Karne ka ek Service Hai, जहाँ से आप किसी भी
जगह के होटल को घर बैठे ही बुक कर सकते हैं
OYO Room Kaise Book Kare
OYO Rooms Online Hotel Booking Karne ka ek Service Hai, जहाँ से आप किसी भी
जगह के होटल को घर बैठे ही बुक कर सकते हैं
OYO के वेबसाइट और Mobile App में लगभग सभी जगह के hotel list किये गए हैं
आप जहाँ भी जा रहे हो, Oyo में वहां के होटल सर्च कर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं
अब हम बात करते हैं कि अगर हम किसी जगह जा रहे हैं, तो वहां के किसी अच्छे होटल को बुक
कैसे करें? OYO Rooms Online Book करने के दो तरीके हैं
:- OYO Mobile App के द्वारा
:- OYO Website के माध्यम से
Oyo Online Hotel mobile se
दोस्तों अगर आप Mobile se book करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Google Play Store से Mobile
App Download करना होगा और उसके बाद Install करना होगा
OYO App ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपना Mobile Number डालकर OTP se
Verify कराना है अब आपको अपने कुछ personal details & E-mail देना है, उसके
बाद आप app को इस्तेमाल कर सकते हैं OYO Room Online Book Karne ke Liye सबसे
Oyo Online Hotel Booking
ऊपर आपको Search Bar में Hotel या City का नाम डालना है, जहाँ पर आप होटल ढूंढ रहे हैं
उदाहरण के लिए अगर मुझे Delhi में होटल चाहिए, तो Delhi डालकर सर्च बटन पर क्लिक करना है
सबसे ऊपर आपको Check-In Date और Check-Out Date के साथ-साथ यह भी सेलेक्ट
करना है कि कितना Room चाहिए और कितने लोग (Guest) रहेंगे
अब आपके सामने आपके specified location के समीप जितने होटल हैं, जो OYO Rooms में
listed हैं, उनकी सूचि आ जाएगी
Find The Best oyo Hotel Deals Near You
यहाँ पर आपको Hotel Name, Address, Features, Price & User Rating सभी चीजें
देखने को मिल जायेगी आपको जो होटल अच्छा लग रहा हो, उसमें क्लिक करना है उसके बाद
आप उसके कुछ photos और additional features के बारे में जान सकते हैं
अभी तक मैंने आपको Mobile App se OYO Rooms Search Karne ka Tarika बता दिया है
उसे कैसे बुक करना है, उसका पेमेंट कैसे करना है, उसके बारे में बात करने से पहले हम यह जानते हैं कि
Computer/Laptop se OYO Room Kaise Book Kare
सबसे पहले आपको OYO Website पर जाकर अपना account बनाना है, या फिर पुराने
अकाउंट से लॉग-इन करना है यहाँ पर भी आपको Search Bar मिलेगा, जहाँ पर hotel का city, Check-In
Date, Check-Out Date, Number of Rooms & Guests डालने के बाद Search Button
पर क्लिक करना है अब आपके सामने उस जगह के सभी Hotels आ जायेंगे. इस सूचि में से
आप जिस होटल में जाना चाहते हैं, तो उसे सेलेक्ट कर बुक कर लेना है.
OYO Rooms Online Payment Kaise Kare?
दोस्तों अब हम थोडा विस्तारपूर्वक बात करते हैं कि OYO Room Kaise Book Kare? Online Hotel
Booking Payment Kaise Kare? तो सबसे पहले आप उस होटल को सेलेक्ट करें, जिसे आपको
बुक करना है सबसे निचे आपको Book Room का एक आप्शन मिलेगा, जहाँ पर क्लिक करते ही
आपका OYO Room Book हो जाएगा अब आपके सामने Online Payment का आप्शन आएगा
जहाँ से आप Internet Banking Credit Card Debit Card, UPI & Paytm जैसे तरीकों से
ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप पहले पेमेंट नहीं करना चाहते हैं, तो जिस दिन
आप होटल में Check-In करने जायेंगे, तो वहीँ पर Offline Payment भी कर सकते हैं.
Online Hotel Room Booking
ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि अगर आपके ऑनलाइन पेमेंट नहीं किया है, तो आपका hotel book नहीं हुआ है
आप जैसे ही Book Now पर क्लिक करते हैं, आपका OYO Room Book हो जाता है
दोस्तों ऐसी ही ताज़ा जानकरी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और पाए लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट और अधिक जानकारी के
लिए आप महुए केम्न्त कर सकते है हमारे कमेन्ट बॉक्स में और साथ ही हमारे फेसबुक पेज को भी फ़ॉलो करे जिससे आप रहे हमेशा ही ताज़ा न्यूज़ से अपडेट