e-rupi voucher :
भारतीय रिजर्ब बैंक (RBI) ने ई रूपी वाउचर (e-rupi voucher) की लिमिट को 10000 रूपये से बढाकर 100000 रूपये कर दी है ! और यह फैसला रिजर्ब बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI ) आर बी आई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति के बैठक के निर्णयों की घोषणा करते हुए की है साथ ही यह भी कहा है कि ई-रुपी वाउचर की लिमिट बढ़ाये जाने के साथ ही इनका एक बार से अधिक यूज भी किया जा सकेगा !
e-rupi voucher क्या है
ई रूपी वाउचर एक प्रकार का digital voucher होता है,यह लाभार्थी को उसके फोन पर SMS या QR code के रूप में मिलता है ! बाउचर रखने वाले लाभार्थी उन केंद्रों पर जाकर इस voucher का यूज कर सकते हैं ! जहां इन्हें स्वीकार किया जाता हो! यह cashless भुगतान का तरीका है ! इसे National payment corporation of India (NPCI) की तरफ से तैयार किया गया है !
कैसे कम करता है
भारत के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए ई रूपी वाउचर बहुत ही मददगार है ! इससे मोबाइल में QR code या SMS string मिलने पर पैसा उसके पास पहुंच जाता है ! यूजर को इस वाउचर को redeem करने के लिए card, digital payment app या international banking की जरूरत नहीं होती ! यह ऐसे लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है ! जो digital payment करने के option को सही से यूज नहीं कर पाते !
डिजिटल उधारी का दिशा निर्देश
रिजर्ब बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने कहा है कि केंद्रीय बैंक जल्द ही डिजिटल कर्ज पर दिशा-निर्देश लाने वाली है उन्होंने यह भी बाते बताई है की आरबीआई को आम लोगों से सुझाव मिले हैं! हम उन सुझावों के आधार पर दिशानिर्देश (डिजिटल उधारी के) तैयार करेंगे। काम फिलहाल प्रगति पर है। जल्द ही इसे (दिशानिर्देश) जारी किया जाएगा!
यह भी पढ़े –e-Passport ,कैसे काम करता है, क्या फायदे हैं, कब जारी होंगे? सब कुछ जानिए
एक अच्छा प्रयास
भारत सरकार डिजिटल इंडिया का बढ़ावा दे रही है और इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है !जिसमें की e -rupi voucher प्रणाली इसके क्षेत्र में एक अच्छा कदम है ! सरकार द्वारा प्रायोजित, सुरक्षित “गिफ्ट कार्ड” कार्यक्रम अच्छे इरादों लेकिन सीमित दायरे के साथ (केवल एक बार उपयोग और 10,000 रुपये की सीमा) के साथ शुरू किया गया था। इस प्रणाली को और अधिक विस्तृत करने की आवश्यकता थी ! जिसे अब बढाकर 100000 रूपये कर दिया गया है !
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |