PPF VS NPS Investment Pention Plan :
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए कई सारे पेंशन प्लान और योजनायें चलायी जाती रही हैं उन्हीं में से PPF और NPS भी एक है ! भविष्य की आर्थिक अनियमितताओं और अनिश्चितताओं को देखते हुए लोगों द्वारा रिटायरमेंट प्लान में निवेश किया जाता है!
जिससे कि भविष्य में रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित पेंशन की प्राप्ति होती रह सके और लोगों को आर्थिक संकट से न जूझना पड़े! रिटायरमेंट प्लान्स आपके भविष्य को सुरक्षा प्रदान करते हैं और भविष्य में आर्थिक संकटों से आपको बचाते हैं! भारत में लोग निवेश के लिए NPS और PPF जैसे प्लान्स में ज्यादा रूचि दिखाते हैं क्योंकी यह प्लान्स! भारत सरकार द्वारा आयोजित किये गए हैं जिस कारण यहाँ पर सुरक्षा और रिटर्न की गारंटी रहती है!
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको PPF और NPS में मुख्य अंतर साथ ही साथ आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर साबित होगा इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी उपलब्ध करायेंगे जिससे की अगर आप भी PPF और NPS में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप इन दोनों में से अपने लिए उपयुक्त प्लान को चुन सकेंगे !
यह भी पढ़ें – PPF Account Benefits छोटे निवेश से बनें करोड़पति
Diffrence Between PPF vs NPS
दोस्तों PPF और NPS दोनों ही लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट हैं ! हालांकि निवेशकों द्वारा इन दोनों योजनाओं में किये जाने वाले निवेश के उद्देश्य! और मकसद अलग अलग हो सकते हैं! NPS पूरी तरह से एक रिटायरमेंट पेंशन प्लान है इसमें निवेश इसलिए किया जाता है ताकी रिटायरमेंट के बाद भी पेंशन मिलती रहे! बात करें अगर दोनों में अंतर की तो NPS और PPF में अंतर को निम्न बिन्दुओं के माध्यम से समझा जा सकता है !
- मच्योरिटी के बाद एन.पी.एस. में 40% हिस्सा अनिवार्य रूप से एन्यूटी में डालना होता है!
- बात करें अगर इंटरेस्ट रेट की तो PPF में इंटरेस्ट रेट 7.1 % के क़रीब मिलता है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है!
- निवेशक जिनमें जोखिम उठाने की क्षमता शून्य है उनके लिए PPF बेस्ट रिटायरमेंट प्लान है!
- नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेशकों के पास अगर रिस्क लेने की क्षमता ज्यादा है! तो वह डेप्थ इक्विटी का रेशियो 50-50 रख सकता है! इससे लम्बी अवधि के दौरान उसे 10 परसेंट से अधिक रिटर्न मिल सकता है!
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड PPF पूरी तरह से डेप्थ इंस्ट्रूमेंट है यानी कि इसका पूरा पैसा बांड्स इत्यादि में लगाया जाता है! जबकि इसके विपरीत NPS डेप्थ और इक्विटी दोनों का हिस्सा होता है!
- मेच्योरिटी की बात करें तो PPF अकाउंट जहाँ 15 साल में मेच्योर हो जाता है! वहीं NPS अकाउंट में परिपक्वता सम्बन्धी ऐसी कोई निर्धारित सीमा नहीं है!
- अकाउंट होल्डर अगर चाहे तो वह PPF को 15 साल के बाद भी 5-5 साल के ब्लॉक में जारी रख सकता है! स्कीम एक्सटेंशन के तहत भी निवेशकों को कम्पाउंड इंटरेस्ट का फायदा मिलता है!
आपके लिए कौन सा प्लान उपयुक्त :
उपयुक्तता की बात करें तो यहाँ पर रिस्क फैक्टर में PPF आपके लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है क्योंकी यह पूरी तरह से डेट इंस्ट्रूमेंट है! इसके विपरीत NPS उन लोगों के लिए बेहतर इन्वेस्टमेंट प्लान है जो थोडा बहुत! रिस्क उठाकर बेहतर रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं क्योंकी यह इक्विटी और डेट एक्सपोजर दोनों का मिक्सचर है जो कि आपको कम रिस्क पर लम्बी अवधि के दौरान किये गए निवेश पर अधिक लाभ प्रदान कर सकता है!
यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का निवेश करना चाहते हैं ! आपको अपने वित्तीय उद्देश्यों को ध्यान में रखकर अपने लिए सही पेंशन प्लान! चुनकर निवेश स्टार्ट करना चाहिए जिससे कि आपको! भविष्य में संभावित लाभ की प्राप्ति हो सके! हालांकि PPF और NPS दोनों ही आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत 1.50 लाख रूपये तक के निवेश पर आयकर में छूट प्रदान करते हैं लेकिन NPS में आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत 1.50 लाख के अलावा 50000 रूपये की अतरिक्त छूट भी प्राप्त की जा सकती है!
PPF Account Benefits Interest Rates & Rules
विडियो के माध्यम से PPF Account के रूल्स मिलने वाले इंटरेस्ट रेट्स और बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से समझाया गया है! विडियो को पूरा देखें जिससे कि आपको PPF अकाउंट ओपन! करवाने से लेकर इसके अंतर्गत मिलने वाले सभी लाभों और रूल्स की जानकारी मिल सके!
FAQs About PPF vs NPS :
प्रश्न 1. PPF Account कितने वर्षों में मेच्योर होता है ?
उत्तर. PPF अकाउंट मेच्योरिटी पीरियड 15 वर्ष निर्धारित है जिसके बाद अगर आप चाहें तो आप इसे 5 वर्षों के लिए बढ़ा सकते हैं !
प्रश्न 2. शुन्य जोखिम क्षमता वाले निवेशकों के लिए कौन सा पेंशन प्लान सही है ?
उत्तर. ऐसे निवेशक जिनमें जोखिम उठाने की क्षमता शून्य है उनके लिए PPF बेस्ट रिटायरमेंट प्लान है!
प्रश्न 3. मौजूदा समय में PPF ब्याज दर कितनी है ?
उत्तर. मौजूदा समय में PPF पर मिलने वाली ब्याज दर 7.10% है !
प्रश्न 4. PPF पर ब्याज दर किस आधार पर घोषित की जाती है ?
उत्तर. पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड पर ब्याजदर तिमाही आधार पर घोषित की जाती है जो कि वर्ष के अंत! में चक्रवृद्धि आधार पर घोषित की जाती है !
प्रश्न 5. क्या NPS खाते में निवेशक को इक्विटी एक्सपोजर और डेट एक्सपोजर चुनने का विकल्प मिलता है ?
उत्तर. हाँ PPF के विपरीत NPS में कोई निवेशक अपना इक्विटी एक्सपोजर और डेट एक्सपोजर चुन सकता है!
प्रश्न 6. राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली NPS की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?
उत्तर. राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली NPS की आधिकारिक वेबसाईट https://enps.nsdl.com/ है जहाँ से आप! नेशनल पेंशन सिस्टम के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!